पुतिन ने इस्लाम और पैग़ंबर मोहम्मद को लेकर क्या भारत को दी नसीहत?

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, प्रशांत शर्मा
    • पदनाम, बीबीसी डिसइनफ़ार्मेशन यूनिट

पैग़ंबर मोहम्मद के बारे में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणियों पर मुस्लिम देश लगातार आपत्ति जता रहे हैं और सोशल मीडिया के मुताबिक अब रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी भारत सरकार से पैग़ंबर मोहम्मद पर दी गयी विवादास्पद टिप्पणियों पर नाराज़गी ज़ाहिर की है.

बीते 24 घंटे से भारत और अरब देशों के सोशल मीडिया पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन के हवाले से एक बयान वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक पुतिन बीते गुरुवार अपनी वार्षिक प्रेस वार्ता में भारत को सलाह देते हुए कहते हैं, "पैगंबर मोहम्मद का अपमान धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है और इस्लाम को मानने वाले लोगों की पवित्र भावनाओं को चोट पहुँचाता है."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो तस्वीर वायरल हो रही हैं उसमे पुतिन और सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद को एक साथ देखा जा सकता है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

उसी तस्वीर में नीचे की ओर राष्ट्रपति पुतिन के हवाले से पैग़ंबर मोहम्मद और इस्लाम पर दिया गया बयान है, जिसे कुछ यूजर पुतिन के भारत को लेकर दिए गए बयान के रूप में शेयर कर रहे हैं.

राष्ट्रपति पुतिन का पैंगबर मोहम्मद पर बयान

इमेज स्रोत, Social Media

वायरल हो रही पोस्ट को भारत और अरब देशों में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अब तक 50 हज़ार से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका हैं.

शेयर करने वालों में तमिलनाडु कांग्रेस और उनके नेता भी शामिल हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

बीबीसी ने जब मामले की पड़ताल की तो पाया कि वायरल हो रही तस्वीर और उसके साथ किये जा रहे दावे पूरी तरह से भ्रामक हैं.

क्या है पूरा मामला?

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट शो में पैग़ंबर मोहम्मद को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी. जिसके विरोध में देश के मुस्लिम समुदाय की तरफ़ से विरोध प्रदर्शन का दौर जारी था. इसी विरोध प्रदर्शन की कड़ी में 4 जून की शाम से कई अरब देशों के सोशल मीडिया पर पैग़ंबर मोहम्मद और नूपुर शर्मा विवाद को लेकर वहां के आक्रोशित लोगों ने अरब देशों से भारतीय उत्पादों के बहिष्कार की मुहिम चला दी.

इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन और सऊदी किंग सलमान की एक पुरानी तस्वीर और उसके साथ पुतिन के हवाले से दिया गया बयान वायरल होने लगा. जिसे सोशल मीडिया पर इस तरह से दिखाया जा रहा है जैसे पुतिन ने पैग़ंबर मोहम्मद और नूपुर शर्मा विवाद को लेकर मुस्लिम देशों का साथ देते हुए भारत की निंदा की है.

पुतिन के पैगंबर मोहम्मद पर बयान पर ख़बर

इमेज स्रोत, TASS WEBSITE

पुतिन ने इस्लाम पर क्या कहा और कब?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने पिछले साल 23 दिसंबर 2021 को अपनी वार्षिक प्रेस वार्ता में फ्रांस के शार्ली हेब्दो और इस्लाम विवाद के सन्दर्भ में बयान देते हुए कहा था, "पैगंबर मोहम्मद का अपमान धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है और इस्लाम को मानने वाले लोगों की पवित्र भावनाओं को चोट पहुँचाता है"

राष्ट्रपति पुतिन का वायरल हो रहा बयान फ्रांस में इस्लाम और शार्ली हेब्दो के बीच में पनपे विवाद को लेकर दिया गया था जिसका भारत के मौजूदा पैग़ंबर मोहम्मद के विवाद से कोई लेना देना नहीं है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने नूपुर शर्मा और पैग़ंबर मोहम्मद के विवाद पर अभी तक किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद

इमेज स्रोत, ALEXANDER ZEMLIANICHENKO/POOL/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद

सऊदी किंग सलमान के साथ पुरानी तस्वीर

पुतिन और सऊदी किंग सलमान की जिस तस्वीर को दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, गूगल रिवर्स इमेज सर्च से पता चलता है की वह तस्वीर साल 2019 की है जब अक्टूबर महीने में रुसी राष्ट्रपति सऊदी अरब के दौरे पर थे.

बीबीसी की पड़ताल में हमने वायरल हो रही फ़ोटो और उसके साथ किये जा रहे दावे, दोनों को ही भ्रामक पाया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)