दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प, बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, शनिवार को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान ये हिंसा भड़की, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.

पुलिस के मुताबिक़, पथराव हुआ है और कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने ख़बर दी है कि गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत कर ज़रूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और घटनास्थल पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

उन्होंने कहा है, "इसके साथ ही पूरी दिल्ली के संवेदनशील इलाक़ों में विशेष तैनाती की गई है. दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हम आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करेंगे."

पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर कहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में रहने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने लोगों से अफ़वाहों और फ़ेक न्यूज़ पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

गृहमंत्री का निर्देश, मुख्यमंत्री ने की अपील

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है. जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें."

मीडिया से बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखनी है क्योंकि बिना उसके देश तरक्की नहीं कर सकता. एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे."

इसके बाद एक ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने एलजी से बातचीत की है और एलजी ने शांति सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाए जाने का भरोसा दिया है.

शांतिपूर्ण माहौल बनाने की हो रही है कोशिश- पुलिस

दिल्ली में कानून और व्यवस्था के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने जहांगीरपुरी में रहने वाले लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

साथ ही कहा है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिसबल तैनात है. उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए और इस मामले की जांच चल रही है.

दीपेंद्र पाठक ने बताया कि घायलों को आकलन किया जा रहा है और लोगों से बातचीत कर शांतिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश हो रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "ये एक पारंपरिक जुलूस था और पुलिसकर्मी भी जुलूस के साथ जा रहे थे. कुशल सिनेमा के पास पहुंचते ही दो समुदायों के बीच झड़प हो गई.'' उन्होंने बताया कि हिंसा को रोकने की कोशिश में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी घायल हो गए."

अलग-अलग पार्टियों के नेताओं की मामले में प्रतिक्रिया सामने आ रही है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा देने की मांग की है.

दिल्ली कांग्रेस ने घटना की निंदा करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)