यूक्रेन संकट और भारत से संबंधों पर क्या बोले रूस के विदेश मंत्री लावरोफ़?

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ गुरुवार को भारत पहुंचे

इमेज स्रोत, @mfa_russia

इमेज कैप्शन, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ गुरुवार को भारत पहुंचे
    • Author, राघवेंद्र राव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात की. लावरोफ़ ने कहा है कि भारत और रूस के संबंधों पर दबाव का कोई असर नहीं होगा.

उन्होंने कहा, "मुझे कोई संदेह नहीं है कि दबाव का पार्टनरशिप पर कोई प्रभाव होगा. वो (अमेरिका) दूसरों को अपनी तरह की राजनीति के लिए दबाव बनाता है."

साथ ही उन्होंने यूक्रेन संकट के दौरान भारत के रुख़ की तारीफ़ की. लावरोफ़ ने कहा, "इन दिनों हमारे पश्चिमी सहयोगी यूक्रेन संकट में किसी भी सार्थक मुद्दे को कम करना चाहते हैं. भारत ने पूरे हालात को सिर्फ एकतरफ़ा नहीं दिखते हुए, प्रभावी तरीक़े से लिया है, इसके लिए हम भारत की सराहना करते हैं."

भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए लावरोफ़ ने कहा कि भारत-रूस के द्विपक्षीय संबंध लगातार बेहतर हो रहे हैं. भारत हमेशा कूटनीति के ज़रिए विवादों को सुलझाने के पक्ष में रहा है. रूस के विदेश मंत्री ने इस मौक़े पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन युद्ध और भारत के साथ रूस के संबंधों को लेकर कई सवालों के जवाब दिए.

यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध में भारत की स्थिति को कैसे देखा जा रहा है, न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ये सवाल लावरोफ़ से पूछा, तो उनका कहना था कि अगर भारत, रूस से कुछ भी ख़रीदना चाहता है तो इस पर बातचीत के लिए तैयार हैं.

वीडियो कैप्शन, यूक्रेन पर हमले को किस तरह से देखते हैं रूस के लोग

उन्होंने कहा, "हम भारत को किसी भी सामान की आपूर्ति करने के लिए तैयार रहेंगे जो वो हमसे ख़रीदना चाहते हैं. रूस और भारत के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं."

लावरोफ़ का ये भी कहना था अगर दिल्ली तेल और हाई-टेक हथियार ख़रीदना चाहता है तो रूस इसके लिए तैयार है. लावरोफ़ ने कहा, "मेरा मानना है कि भारतीय विदेश नीति की ख़ासियत, स्वंतत्रता और राष्ट्र हित के मुद्दों पर केंद्रित रहना है. यही नीति रूस भी अपनाता है और इस वजह से हम बड़े देश, अच्छे दोस्त और वफ़ादार भागीदार हैं."

इसी के साथ लावरोफ़ ने यूक्रेन में रूस के हमले को युद्ध न कहकर स्पेशल ऑपरेशन बताया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "आपने इसे युद्ध कहा जो सही नहीं है, सैन्य ढांचों को निशाना बनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य यूक्रेन की सरकार को किसी भी ऐसे निर्माण से वंचित करना है, जो रूस के लिए ख़तरा है."

रूस के यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद से भारत की ये उनकी पहली यात्रा है. भारत आने से पहले लावरोफ़ चीन में थे जहां उन्होंने बुधवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाक़ात की थी.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

लावरोफ़ की भारत यात्रा की अहमियत

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में यूरोपीय मामलों के जानकार प्रोफ़ेसर गुलशन सचदेवा कहते हैं कि यूक्रेन के सन्दर्भ में जो घटनाक्रम चल रहा है उसमें रूस के विदेश मंत्री का भारत आना काफ़ी अहम है. उनके मुताबिक़ जिस तरह से पश्चिम के देश रूस को अलग-थलग करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे समय में ये दौरा महत्वपूर्ण है.

प्रोफ़ेसर सचदेवा कहते हैं, "पश्चिमी देश भारत पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. भारत ने अभी तक ख़ुद को तटस्थ दिखाने की कोशिश की है. पिछले 10-15 साल में भारत के पश्चिमी देशों से तालुक़्क़ात गहरे भी हुए हैं. चीन के साथ चल रहे तनाव की वजह से ये नज़दीकी पिछले दो-तीन साल में और बढ़ी है. ऐसे में पश्चिमी देशों की अपेक्षा है कि भारत उनकी तरफ़ खड़ा हो और किसी भी सूरत में ऐसा न लगे कि भारत का झुकाव रूस की तरफ़ है."

शीत युद्ध के समय से ही भारत के रक्षा हित रूस के साथ जुड़े ही हुए हैं और रक्षा क्षेत्र में भारत की रूस पर निर्भरता कोई राज़ नहीं है. यह तथ्य है कि भारत का लगभग 70 प्रतिशत सैन्य हार्डवेयर रूस से आता है.

इस स्थिति में ये माना जा रहा है कि भारत अपने रक्षा हितों को प्राथमिकता देते हुए रूस से अपनी दशकों पुरानी मित्रता पर कोई समझौता नहीं करेगा.

लावरोफ़

इमेज स्रोत, EPA

रुपया-रूबल भुगतान प्रणाली पर चर्चा

अमेरिका के नेतृत्व में रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के तहत रूस के कुछ बैंकों को स्विफ़्ट मैसेजिंग सिस्टम से हटा दिया गया है जिसका सीधा असर रूस की अंतरराष्ट्रीय व्यापार करने की क्षमता पर पड़ा है. लावरोफ़ की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रूसी कच्चे तेल की क़ीमत के भुगतान के लिए रुपया-रूबल भुगतान प्रणाली पर विचार किया जा सकता है.

विशेषज्ञों का मानना है कि रुपया-रूबल समझौते और भारत के रूस से तेल ख़रीदने की बातें तो हो रही हैं, लेकिन इन बातों की उतनी अहमियत नहीं है क्योंकि भारत और रूस का व्यापार बहुत ज़्यादा नहीं है.

प्रोफ़ेसर सचदेवा कहते हैं, "भारत और रूस का रुपया-रूबल व्यापार का पुराना तरीक़ा रहा है तो उसे चलाने में कोई ज़्यादा दिक़्क़त नहीं होगी. इस बारे में बातचीत ज़रूर होगी और हो सकता है कोई समझौता भी किया जाए. जहाँ तक तेल ख़रीदने की बात है, भारत रूस से पहले भी बहुत ज़्यादा तेल तो ख़रीदता नहीं था क्योंकि भौगोलिक दृष्टि से रूस काफ़ी दूर है. और अभी भी भारत ने जो तेल ख़रीदा है उसकी मात्रा भारत की हर दिन की ज़रूरतों के अनुपात में काफ़ी कम है."

रूबल

इमेज स्रोत, Getty Creative Stock

दुनिया के लिए संदेश

भारतीय सेना के सेवानिवृत्त मेजर जनरल शशि अस्थाना सामरिक मामलों के विशेषज्ञ हैं. उनके मुताबिक़ रूस-यूक्रेन संकट से बनी स्थिति में भारत को अपने हितों के बारे में सोचना होगा.

वो कहते हैं, "लावरोफ़ के साथ भारत को सिर्फ़ एक विषय पर ही बात करनी है और वो विषय है कि भारत रक्षा उपकरणों और तेल की ख़रीद का भुगतान कैसे करेगा. यूक्रेन संकट पर जो कहना था वो भारत संयुक्त राष्ट्र में कह चुका है. इस दौरे में भारत को रूस के साथ केवल अपने द्विपक्षीय मामलों पर ही बात करनी है. जहाँ तक पश्चिमी देशों के दबाव की बात है, भारत के राजनीतिक नेतृत्व को इस दबाव से निपटना होगा."

मनोज जोशी दिल्ली स्थित ऑब्ज़र्वर रिसर्च फ़ाउंडेशन से जुड़े हैं और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजनीति में विशेषज्ञता रखने वाले पत्रकार रहे हैं.

वो कहते हैं कि कई देशों के नेता पिछले कुछ दिनों से भारत आ रहे हैं और भारत पर रूस के प्रति अपने रुख़ को बदलने के लिए दबाव बना रहे हैं. "लावरोफ़ और रूस केवल इतना ही चाहते हैं कि जो रुख़ भारत ने अपनाया है वो उस पर दृढ़ रहे."

ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज़ ट्रस गुरुवार को भारत आई थीं

इमेज स्रोत, @DrSJaishankar

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज़ ट्रस गुरुवार को भारत आई थीं

हाल के दिनों में भारत से जुड़ी कूटनीतिक गतिविधियों में एक तेज़ी दिखी है. मार्च की शुरुआत में जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं ने अपने भारतीय समकक्षों के साथ शिखर वार्ता की. जर्मनी और यूरोपीय संघ के राजनयिक दिल्ली का दौरा कर रहे हैं और लावरोफ़ एक ऐसे समय पर भारत पहुंचे हैं जब ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज़ ट्रस और संयुक्त राज्य अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह भारत आए हुए हैं.

ग़ौरतलब है कि भारत ने अब तक यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई की निंदा करने वाले किसी प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र में वोट नहीं किया है. लेकिन साथ ही इस संकट से निपटने के लिए वार्ता और शांति का रास्ता अपनाने की पैरवी भी की है.

मनोज जोशी के मुताबिक़, अगर रूस और पश्चिमी देशों के रिश्ते और ख़राब होते हैं तब भारत की मुश्किलें बढ़ेंगी और उस पर दबाव बढ़ सकता है क्योंकि भारत के ऊपर भी एस-400 को लेकर प्रतिबंधों की तलवार लटकी हुई है.

वीडियो कैप्शन, कौन हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन के समर्थक?

वो कहते हैं, "अगर रूस और अमेरिका के सम्बन्ध और बिगड़ते हैं तो अमेरिकी कांग्रेस में ये सवाल ज़रूर उठेगा कि भारत क्या कर रहा है. अगर यूक्रेन में और तबाही होती है या बमबारी बढ़ती है और रूस का लक्ष्य और स्पष्ट हो जाता है, तब सवाल उठेंगे."

मनोज जोशी कहते हैं कि भारत चाहेगा कि वो दोनों तरफ़ दिखे. "वो सम्प्रभुता और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर की रक्षा करता भी दिखना चाहेगा और साथ-साथ रूस को भी समर्थन देना चाहेगा."

वहीं प्रोफ़ेसर गुलशन सचदेवा का कहना है कि सस्ते दामों पर तेल ख़रीदने और रुपया-रूबल व्यापार समझौता करने की बात पर चर्चा ज़रूर होगी, लेकिन सामरिक दृष्टि से लावरोफ़ की भारत यात्रा के मायने कहीं बड़े हैं.

वो कहते हैं, "सामरिक और कूटनीतिक महत्व की बात ये है कि एक ऐसे समय में जब पश्चिमी देश रूस को अलग-थलग करने की कोशिश कर रहे हैं, उस समय भारत न केवल रूस की निंदा नहीं कर रहा बल्कि उससे एक सम्मानजनक रिश्ता बरक़रार रख रहा है. ये एक अहम संदेश है."

वो कहते हैं कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से पश्चिमी नेता यहाँ आ रहे हैं, ये साफ़ है कि भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. "लेकिन भारत का रूस के प्रति जो मौलिक रुख़ है वो बदलने वाला नहीं है. और यही संदेश लावरोफ़ का ये दौरा भी देता है. भारत का रुख़ रूस विरोधी नहीं है भले ही वो रूस के समर्थन में भी न हो."

लावरोफ़

इमेज स्रोत, Reuters

क्या भारत की मुश्किलें बढ़ेंगी?

जानकारों का कहना है कि भारत के बहुत से हित पश्चिम के देशों से जुड़े हुए हैं इसलिए उसे संभल कर क़दम उठाने होंगे. लेकिन साथ ही भारत के लिए राहत की बात ये है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई का भारत की सुरक्षा पर कोई सीधा असर नहीं है.

प्रोफ़ेसर सचदेवा कहते हैं, "ये सुरक्षा की समस्या यूरोप की है. अगर भारत पश्चिमी देशों के साथ नहीं भी खड़ा होता तो उसकी सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ता. लेकिन अगर भारत रूस के ख़िलाफ़ कोई क़दम उठाता है या पश्चिम की तरफ़ जाता है तो आने वाले समय में उसकी अपनी सुरक्षा को ख़तरा हो सकता है, क्योंकि रक्षा क्षेत्र में भारत की रूस पर निर्भरता बहुत ज़्यादा है और आने वाले समय में ये बदलने वाला नहीं है. अगर भारत रूस के ख़िलाफ़ खड़ा हो जाता है और भविष्य में रूस भारत को कलपुर्ज़े और हथियार देना बंद कर देता है तो मुश्किल हो सकती है. चीन के साथ चल रहे तनाव के चलते भारत ये ख़तरा नहीं मोल लेना चाहेगा."

वीडियो कैप्शन, यूक्रेन के एक आज़ाद मुल्क बनने की पूरी कहानी. Duniya Jahan

प्रोफ़ेसर सचदेवा का मानना है कि इस पूरे घटनाक्रम के चलते चीन से हटकर ध्यान रूस की तरफ़ चला गया है. वो कहते हैं, "भारत चाहता था कि चीन के ऊपर सबका ध्यान रहे, उसके ऊपर दबाव बना रहे, लेकिन अब वो दबाव चीन से हटकर रूस की तरफ़ चला गया है."

साथ ही वो कहते हैं कि भारत पर दबाव बना रहेगा, लेकिन भारत पश्चिम के देशों को ये समझाने की कोशिश करता रहेगा कि उसके कुछ हित रूस से जुड़े हुए हैं.

वो कहते हैं, "इस पूरे घटनाक्रम के बाद भारत को दूसरे देशों के बारे में दोबारा से आकलन करना पड़ेगा और पश्चिम के देशों को भी भारत के बारे में नया आकलन करने की ज़रूरत पड़ेगी. जिस तरह से पश्चिमी देशों ने व्यापार की भुगतान प्रणाली को एक सामरिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है वो सबके लिए एक सबक है. भारत को भी सोचना होगा कि उसे इन पश्चिमी प्रणालियों पर भविष्य में कितना निर्भर रहना चाहिए."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)