विधानसभा चुनाव: बीजेपी, कांग्रेस, आप, सपा और बसपा, वोट शेयर के मामले में किसने क्या खोया-क्या पाया

इमेज स्रोत, Gurpreet Singh/Hindustan Times via Getty Images
पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तरांखड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं, जिनमें से चार राज्यों में बीजेपी ने जीत हासिल की है और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने परचम लहराया है.
इन चुनावों में राजनीतिक दलों के वोटों की संख्या में तो बदलाव हुआ ही है लेकिन उनके वोट शेयर में भी काफ़ी अंतर देखने को मिला है.
नतीजों में वोट शेयर की अपनी अहमियत होती है. इसका मतलब होता है कि किसी पार्टी को किसी प्रदेश के कितने लोगों ने वोट दिया है. भले ही उसकी जीत हुई हो या हार.
वोटों की संख्या में हो सकता है कि कोई पार्टी पिछड़ जाए लेकिन उसका वोट शेयर ज़्यादा होने पर लोगों के बीच उसके प्रभाव का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
ऐसे में जानते हैं कि इस साल हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव के मुक़ाबले प्रमुख राजनीतिक दलों के वोट शेयर में कितना अंतर आया है. यहां दिए गए आंकड़े भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट से लिए गए हैं.

उत्तर प्रदेश
पहले बात करते हैं उत्तर प्रदेश की जहां अन्य चार राज्यों के मुक़ाबले सबसे ज़्यादा 403 सीटें हैं.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 255 सीटों के साथ जीत हासिल की है. वहीं, समाजवादी पार्टी 111 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही है.
वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी के वोट शेयर में इस बार 1.63 प्रतिशत का इजाफ़ा आया है. साल 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को करीब 39.67 प्रतिशत वोट शेयर मिला था जो इस बार बढ़कर लगभग 41.29 प्रतिशत हो गया है.
भले ही वोट ज़्यादा बीजेपी को मिले हों लेकिन इस बार सबसे ज़्यादा वोट शेयर समाजवादी पार्टी का बढ़ा है. सपा के वोट शेयर में 10.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. सपा को पिछले चुनावों में 21.82 प्रतिशत वोट शेयर मिला था जो अब बढ़कर 32.06 प्रतिशत हो गया है.
राष्ट्रीय लोकदल के वोट शेयर में 1.07 फीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है. उसे 2.85 प्रतिशत वोट शेयर मिला है.
कांग्रेस का वोट शेयर 3.91 प्रतिशत गिरा है. इस बार 2.33 प्रतिशत वोट शेयर मिला है.
बहुजन समाज पार्टी के वोट शेयर में सबसे ज़्यादा कमी आई है. बसपा का वोट शेयर 9.35 प्रतिशत गिरा है. पार्टी के हिस्से 12.88 प्रतिशत वोट शेयर आया है.

पंजाब
पंजाब में आम आदमी पार्टी 92 सीटों के साथ पहली बार राज्य की सत्ता में आई है. 117 सीटों की विधानसभा में पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है.
वोट शेयर की बात करें तो इस बार आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 18.30 प्रतिशत बढ़ गया है. पार्टी को इन चुनाव में 42.01 प्रतिशत और 2017 के चुनाव में 23.72 प्रतिशत वोट शेयर मिला था.
बीजेपी और बसपा का वोट शेयर इस बार बढ़ा है. बीजेपी के वोट शेयर में 1.21 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है. पिछली बार के 5.39 प्रतिशत से इस बार 6.60 प्रतिशत पर पहुंची है.
बसपा के वोट शेयर में बहुत कम लेकिन 0.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
कांग्रेस के वोट शेयर में सबसे ज़्यादा गिरावट आई है. वोट शेयर 15.52 प्रतिशत कम हुआ है. पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव में 38.50 फीसदी वोट शेयर मिला था जो इस बार 22.98 प्रतिशत रह गया. हालांकि, वोटों के मामले में पार्टी 18 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही है.
अकाली दल को इस चुनाव में 6.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.38 प्रतिशत वोट शेयर मिला है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 47 वोटों से बहुमत हासिल करने के बाद भी पार्टी के वोट शेयर में 2.18 फीसदी की गिरावट आई है.
पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव में 46.51 फीसदी वोट शेयर मिला था जो इस बार घटकर 44.33 रह गया.
यहां कांग्रेस के वोट शेयर में 4.42 फीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है. पार्टी को पिछली बार 33.49 प्रतिशत वोट शेयर मिला था जो इस बार 37.91 प्रतिशत हो गया है.
बसपा के वोट शेयर में इस बार 2.16 फीसदी की कमी आई है.

गोवा
चालीस सीटों वाली गोवा विधानसभा में 20 सीटों के साथ बीजेपी ने जीत हासिल की है और पार्टी के वोट शेयर में भी 0.83 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है.
2017 के चुनाव में पार्टी को 32.48 प्रतिशत वोट शेयर मिला था जो अब बढ़कर 33.31 प्रतिशत हुआ है.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 0.51 प्रतिशत बढ़कर 6.77 प्रतिशत हो गया है.
कांग्रेस के वोट शेयर में सबसे ज़्यादा 4.89 प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछले चुनाव में पार्टी को 28.35 प्रतिशत वोट शेयर मिला था जो घटकर 23.46 प्रतिशत हो गया.
महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के वोट शेयर में 3.67 प्रतिशत और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के वोट शेयर में 1.64 प्रतिशत की कमी आई है.

इमेज स्रोत, DILIP SHARMA
मणिपुर
विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 32 सीटों के साथ बहुमत मिला है. वहीं, वोट शेयर में भी 1.55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
पिछले चुनाव में पार्टी को 36.28 प्रतिशत वोट शेयर मिला था जो इस बार बढ़कर 37.83 प्रतिशत हो गया.
दूसरे नंबर पर रही नेशनल पीपल्स पार्टी के वोट शेयर में 12.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वोट शेयर पिछली बार के 5.05 प्रतिशत के मुक़ाबले इस बार 17.29 प्रतिशत हो गया है.
कांग्रेस के वोट शेयर में 18.28 प्रतिशत की कमी आई है. वोट शेयर 35.11 प्रतिशत से घटकर 16.83 प्रतिशत हो गया है.
नागा पीपल्स फ्रंट के वोट शेयर में 0.92 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















