भारत में पेट्रोल-डीज़ल के दामों में अच्छी ख़ासी बढ़ोतरी की तैयारी- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, ANI
यूक्रेन संकट और ईरान के तेल के वैश्विक बाज़ार में आने में हो रही देरी के कारण अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमत रिकॉर्ड तोड़ रही है. कहा जा रहा है कि भारत में भी इसका असर जल्द ही दिख सकता है.
पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव ख़त्म होने के बाद भारत में भी तेल के दाम 5 से 6 रुपये प्रति लीटर बढ़ सकते हैं.
अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस ख़बर को प्रमुखता से छापा है. आज के प्रेस रिव्यू में सबसे पहले यही ख़बर पढ़िए.
मामले के जानकारों ने बताया है कि सरकार में इस बात को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार के असर को कम करने के लिए कुछ सरकारी ईंधन विक्रेताओं को 5-6 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की मंज़ूरी दी जाए.
इससे खुदरा विक्रेताओं को अभी तक हो रहे नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी. फ़िलहाल विक्रेताओं को 12 रुपये प्रति लीटर का घाटा झेलना पड़ रहा है.
टैक्स में कटौती को लेकर फ़िलहाल कोई विचार नहीं किया जा रहा. हालांकि, अगर लंबे समय तक कच्चे तेल के दाम बढ़ते रहे तो ये क़दम भी उठाया जा सकता है. उस स्थिति में केंद्र और राज्य सरकारें दोनों ही टैक्स में रियायत देंगी. इससे तेल कंपनियों का नुक़सान कुछ सीमा तक कम होगा और उपभोक्ताओं पर बोझ भी घटेगा.
ऐसी भी अटकलें हैं कि विक्रेताओं को 10 मार्च यानी चुनाव परिणाम आने तक इंतज़ार करने को कहा जाए.
पेट्रोल-डीज़ल के दाम चार नवंबर से नहीं बढ़े हैं. उस समय केंद्र और राज्य सरकारों ने टैक्स में कटौती करते हुए राहत दी थी. हालांकि, उस वक़्त अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के दाम 83 डॉलर प्रति बैरल ही थे.
उद्योग जगत पर नज़र रखने वालों का कहना है कि इससे रुपये की गिरती क़ीमतों से भी थोड़ी राहत मिलेगी. सोमवार को एक डॉलर की तुलना में भारतीय रुपये की कीमत क़रीब 77 रुपये तक गिर गई. ये अब तक का सबसे निचला स्तर है. रुपये की क़ीमत गिरने से खुदरा विक्रेता अभी तक जो मुनाफ़ा कमा भी पा रहे थे वो और भी मुश्किल हो जाएगा.
अमेरिका और यूरोप के देशों द्वारा रूस से गैस और तेल के आयात पर प्रतिबंधों की आशंका के बीच तेल के दाम तेज़ी से बढ़े हैं. विश्व भर में गैस की आपूर्ति का 8 फ़ीसदी हिस्सा रूस से जाता है, वहीं यूरोपिय देशों में ये आंकड़ा 35 प्रतिशत है.
सुमी में बढ़ा छात्रों का इंतज़ार, बस में बैठे लेकिन फिर करनी पड़ी वापसी

इमेज स्रोत, Getty Images
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का 12वां दिन है. भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा के तहत अभी तक हज़ारों छात्रों को वतन वापस लाया गया है लेकिन सूमी में अभी भी 700 के आसपास छात्र फंसे हैं.
सोमवार को इन छात्रों को बसों में बैठाया गया ताकि सुरक्षित सीमा क्षेत्र तक पहुँचाया जा सके लेकिन तभी संघर्षविराम टूटा और उसके साथ ही छात्रों की घर वापसी की आस भी टूट गई.
अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू की ख़बर के मुताबिक, अब सुमी स्टेट यूनिवर्सिटी में ही भारतीय छात्र बचे हैं. ये इलाक़ा रूस की सीमा से सटा हुआ है और हमले की शुरुआत से ही यहां छात्र फंसे हुए हैं.
सोमवार को रूस ने कीएव, खारकीएव, मारियुपोल और सुमी में संघर्षविराम का ऐलान करते हुए नागरिकों को सुरक्षित निकालने पर सहमति जताई.
इसके बाद छात्रों को बसों में पास के पोलतावा शहर के रेलवे स्टेशन तक ले जाया जा रहा था. इससे एक दिन पहले यानी रविवार को ही भारतीय दूतावास ने पोलतावा में बचाव अभियान की निगरानी के लिए अपनी टीम तैनात कर दी थी.
सुमी में फंसी एक भारतीय छात्रा ज़ारा अज़न ने बताया, "मैं, हमें सुमी से निकालने के लिए आई एक बस में थी. हम तैयार थे लेकिन तभी अचानक हमें आगे बढ़ने से रोक दिया गया. हमें बताया गया कि किसी जगह या पोलतावा के रास्ते में कहीं संघर्षविराम टूट गया है. इसके बाद हमने अपनी बसों में क़रीब एक घंटा इंतज़ार किया. फिर हमें वापस हमारे हॉस्टर भेजने का फैसला किया गया."
मंगलवार को क्या फिर से एक बार छात्रों को निकालने की कोई योजना है, इस सवाल पर हितेश कुमार गुज्जर नाम के शख्स ने कहा, "अभी तक हमें कोई निर्देश नहीं मिले हैं. हम सिर्फ इंतज़ार कर रहे हैं. हमारे पास सिर्फ़ उम्मीद ही बची है."
पायलट की सूझबूझ ने विमान की टक्कर से बचाया: ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, Getty Images
दो दिन पहले निजी विमान में उड़ान के दौरान गड़बड़ी को लेकर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान आया है. बनर्जी ने कहा है कि अगर उनका पायलट सूझबूझ न दिखाता तो उनका प्लेन अन्य विमान से टकरा जाता.
अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, बनर्जी के विमान में दिक़्क़त आने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) से रिपोर्ट तलब की थी. इस घटना में ममता बनर्जी की पीठ में चोट आई थी.
ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने के बाद बंगाल लौट रही थीं, तभी ये घटना हुई.
विधानसभा में मीडिया से बातचीत के दौरान बनर्जी ने कहा, "अचानक से एक अन्य विमान मेरे विमान के सामने आ गया था. अगर 10 सेकंड तक वही स्थिति रहती तो दोनों विमान टकरा जाते. पायलट की मुस्तैदी की वजह से मैं बच गई. विमान छह हज़ार फुट नीचे आ गया था. मुझे पीठ और छाती में चोट आई. अब भी दर्द है."
शुक्रवार शाम को एक चार्टर्ड विमान ममता बनर्जी को वाराणसी से बंगाल लेकर जा रहा था. इस दौरान किसी तकनीकी परेशानी की वजह से विमान तेज़ हिलने लगा.
हालांकि, पायलट ने विमान को सुरक्षित तरीके से नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया. लेकिन ममता बनर्जी को इस हादसे में कुछ चोटें आईं.
ममता बनर्जी दसॉ फॉल्कन 2000 में सवार थीं, जिसका वजन 10.3 टन वजन है. ये एक हल्का विमान है, जिसमें दो फ़्लाइट अटेंडेंट सहित अधिकतम 19 लोगों को ले जाने की क्षमता है.
यूपी चुनाव में रैलियां करने में योगी-प्रियंका गांधी रहे आगे, मायावती सबसे पीछे

इमेज स्रोत, ANI
8 जनवरी को चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान का ऐलान किया था. सात मार्च को विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. 56 दिनों तक चले चुनावी प्रचार में प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे आगे रहे.
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, प्रियंका गांधी ने जहां 209 रोड शो और रैलियां की तो वहीं योगी आदित्यनाथ ने 203.
प्रदेश में बीजेपी के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने 117 जनसभाएं और 14 रोडशो किए. हालांकि, अखिलेश की रैलियों की संख्या कम रहीं, लेकिन इसमें भीड़ बाकी पार्टियों की तुलना में ज़्यादा दिखी.
वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ़ मायावती ने केवल 18 जनसभाएं की.
बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को चुनावी प्रचार में उतारा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं, जिन्होंने 27 जनसभाएं और अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में एक रोड शो किया.
वहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद ही प्रचार अभियान संभाला. उन्होंने बीजेपी के गढ़ अयोध्या और वाराणसी में भी रोडशो किए. उनकी अधिकतर रैलियां बुंदेलखंड, मध्य और पूर्वी क्षेत्र में केंद्रित रहीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















