पीएम मोदी संसद में बोले- नेहरू के कारण गोवा 15 साल ज़्यादा ग़ुलाम रहा

इमेज स्रोत, @SANSADTV
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में केवल सुनाना ही नहीं सुनना भी पड़ता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सोच अर्बन नक्सल की तरह हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि अर्बन नक्सल ने बड़ी चालाकी से कांग्रेस में अपनी सोच भर दी है.
पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भी निशाने पर लिया. पीएम मोदी ने कहा, ''पंडित नेहरू की सबसे बड़ी चिंता अंतरराष्ट्रीय छवि की रहती थी. गोवा इसीलिए आज़ादी के 15 साल बाद हिन्दुस्तान के साथ आया. जब गोवा में सत्याग्रहियों पर गोलियां चल रही थीं तब नेहरू ने कहा था कि वे सेना नहीं भेजेंगे. नेहरू जी की वजह से गोवा 15 साल ज़्यादा ग़ुलाम रहा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
जवाहरलाल नेहरू पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा, ''15 अगस्त 1955 को नेहरू ने लाल क़िले से कहा था कोई धोखे में ना रहे कि हम वहां फौजी कार्रवाई करेंगे. कोई फ़ौज गोवा के आसपास नहीं है. अंदर के लोग चाहते हैं कि हम वहाँ फ़ौज भेजने के लिए मजबूर हो जाएं. हम वहां फ़ौज नहीं भेजेंगे. हम शांति से चीज़ों को तय करेंगे. जो लोग वहाँ जा रहे हैं, उनको वहाँ जाना मुबारक हो लेकिन ये भी याद रखें कि अपने को सत्याग्रही कहते हैं तो उसके सिद्धांतों के साथ रहें. सत्याग्रह के पीछे फ़ौजें नहीं होतीं.'' पंडित नेहरू ने गोवा के लोगों को असहाय छोड़ दिया था.
नरेंद्र मोदी ने कहा, ''अभिव्यक्ति की आज़ादी के संबंध में भी मुझे ज्ञान दिया जाता है. लता मंगेशकर जी के निधन से आज पूरा देश दुखी है. लता मंगेशकर जी का परिवार गोवा का था. उनके परिवार के साथ ऐसा क्या सलूक किया गया, मैं आज बताता हूँ. पंडित हृदयनाथ मंगेशकर जी लता जी के छोटे भाई थे. उन्हें ऑल इंडिया रेडियो से निकाल दिया गया था.''
''उनका गुनाह ये था कि उन्होंने वीर सावरकर की एक कविता को संगीतबद्ध किया था. हृदयनाथ जी को इसके लिए आठ दिनों के अंदर निकाल दिया गया था. ये सिर्फ हृदयनाथ मंगेशकर के साथ नहीं हुआ था. मजरूह सुल्तानपुरी जी को पंडित नेहरू ने आलोचना के लिए एक साल जेल में बंद कर दिया . प्रसिद्ध संगीतकार किशोर कुमार को इंदिरा जी के पक्ष में नहीं झुकने के कारण आपातकाल में निशाने पर लिया गया. एक विशेष परिवार के ख़िलाफ़ आंख दिखाने पर क्या अंजाम होता है, हम सब जानते हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
संघीय ढांचे को लेकर कांग्रेस पर प्रहार
पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा ख़तरा वंशवादी पार्टियां हैं. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने देश के संघीय ढाँचे को लेकर सवाल उठाया है. प्रधानमंत्री ने कहा, ''देश के संघीय ढांचे को लेकर बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कि फ़ैडरेशन एक यूनियन है क्योंकि यह अटूट है. प्रशासन के लिए देश को विभिन्न राज्यों में विभाजित किया जा सकता है लेकिन देश अभिन्न रूप से एक है.''
मोदी ने कहा, ''हम क्या वे दिन भूल गए जब ज़रा-ज़रा सी बात पर मुख्यमंत्री को हटा दिया जाता था. प्रधानमंत्री के बेटे को एयरपोर्ट का प्रबंध पसंद नहीं आया तो आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को हटा दिया गया. हमारी सोच कांग्रेस जैसी संकीर्ण नहीं है. हमारी सोच में राष्ट्रीय लक्ष्य और क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा के बीच कोई टकराव नहीं है. मैं मानता हूँ कि क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा पर भी प्राथमिकता के आधार पर ही ध्यान देना चाहिए. जब राज्य प्रगति करेंगे तभी देश प्रगति करेगा.''
पीएम मोदी ने कहा, ''मैं गुजरात में था तो मुझ पर क्या-क्या ज़ुल्म हुए ये बता नहीं सकता. गुजरात के साथ क्या-क्या नहीं किया गया. जिनको दशकों तक सरकार चलाने का मौक़ा मिला, उन्होंने राज्यों के साथ कैसे-कैसे दमन किए. राष्ट्रपति शासन के ज़रिए चुनी हुई सरकारें हटा दी गईं. वो कौन प्रधानमंत्री है जिसने अपने कार्यकाल में 50 राज्य सरकारों को उखाड़ फेंका था.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
''50 दशक में केरल में चुनी हुई सरकार को किसने गिराया था? तमिलनाडु की करुणानिधि की सरकार को किसने अस्थिर किया था? मुलायम सिंह की सरकार को किसने परेशान किया था? क्या यह तरीक़ा ठीक था? अटल जी ने तीन राज्य बनाए थे, लेकिन कोई तूफ़ान नहीं आया लेकिन तेलंगाना को लेकर क्या हुआ था?
''हम चाहते हैं कि हमारे राज्यों में विकास को लेकर प्रतिस्पर्धा हो. जीएसटी काउंसिल का बनना भारत के संघीय ढाँचे का उत्तम उदाहरण है. राज्यों के वित्त मंत्री केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ बैठकर निर्णय करते हैं. इससे बड़ी संघीय व्यवस्था क्या हो सकती है?''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
पीएम मोदी ने कहा, ''इतिहास बदलने का इल्ज़ाम लगाते हैं. हम लोगों की यादाश्त को ठीक करना चाहते हैं. हम इतिहास नहीं बदल रहे हैं बल्कि हम इतिहास को विस्तार दे रहे हैं. इन्हें छोटी अवधि का इतिहास पसंद आता है. जो 100 साल की बात करते हैं, हम उन्हें 200 साल पहले ले जाते हैं. हम गौरवपूर्ण इतिहास को भुला नहीं सकते हैं. हमारे आदिवासी क्षेत्र का 1857 के संग्राम में जो योगदान था, वो पढ़ने को नहीं मिलता है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''तीन तलाक़ की प्रथा को हमने ख़त्म किया. इस प्रथा के ख़त्म होने से केवल बेटियों को ही इंसाफ़ नहीं मिला बल्कि एक पिता और भाई को भी न्याय मिलता है. यह मुसलमान पुरुषों के हक़ में भी है. 370 अनुच्छेद हटने से वहाँ की माताओं और बहनों का अधिकार बढ़ा है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















