प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने याद दिलाया पंडित नेहरू का भाषण, कांग्रेस पर किया तीखा पलटवार

इमेज स्रोत, ANI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस का संसद में जवाब दिया. इस दौरान वो विपक्ष पर जमकर निशाना साधते नज़र आए. उन्होंने कोरोना महामारी, महंगाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद में कही गईं बातों को लेकर विपक्ष को जवाब दिया.
इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की कही बातों का हवाला भी दिया. इसके ज़रिए उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया.
पीएम मोदी ने सबसे पहले गायिका लता मंगेशकर की मृत्यु पर शोक अभिव्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को तेज़ गति मिलने से गरीबों को फायदा होने की बात कही.
प्रधानमंत्री ने कहा, ''आज ग़रीब का घर भी लाखों से ज़्यादा कीमत का बन रहा है. जो पक्का घर पाता है वो लखपति की श्रेणी में आ जाता है. देश के गरीब से गरीब के घर में शौचालय बना है. कौन खुश नहीं है. ग़रीब के घर में रोशनी होती है तो उसकी खुशियां देश की खुशियों को ताकत देती है.''
इस दौरान बीच-बीच में विपक्ष उनके बातों का विरोध करता नज़र आया और प्रधानमंत्री भी उनको चुप कराते रहे.

इमेज स्रोत, Ani
कांग्रेस पर तीखा प्रहार
इस दौरान कांग्रेस और विपक्षी दलों पर पीएम मोदी ने तीखे कटाक्ष किए. प्रधानमंत्री ने कहा, "आप में से बहुत हैं, जिनका कांटा 2014 में ही अटका हुआ है और उससे बाहर ही नहीं निकल रहा है. देश की जनता आपको पहचान गई है, कुछ लोग देर से पहचाने हैं लेकिन पहचान गए हैं. क्या कारण हैं कि आप सोच नहीं पाते."
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के रवैये को देख कर ऐसा लगता है कि वे अगले 100 साल तक सत्ता में नहीं आना चाहते. उन्होंने कहा, "आपने जब ऐसी तैयारी कर ली है तो फिर हमने भी कर रखी है.
इसके बाद उन्होंने विभिन्न राज्यों के नाम लेते हुए बताया कि कांग्रेस उन राज्यों में बरसों से सत्ता में नहीं आई है.
"नगालैंड के लोगों ने 24 साल पहले 1995 में आपके लिए वोट किया था. ओडिशा में 27 साल पहले आप सत्ता में थे. गोवा में 1994 में आपको पूर्ण बहुमत मिला था, 28 साल हो गए गोवा ने आपको फिर स्वीकार नहीं किया. 34 साल पहले त्रिपुरा ने आख़िरी बार आपको स्वीकार किया था."
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 1
"यूपी और बिहार में 1989 के बाद से लोगों ने आपको पसंद नहीं किया. तमिलनाडु के लोगों ने 1962 में यानी आपको 60 साल पहले मौका दिया था. तेलंगाना के गठन का आप श्रेय लेते हैं, लेकिन वहां की जनता ने आपको अपने गठन के तुरंत बाद ही अस्वीकार कर दिया. झारखंड को बने 20 साल से ज़्यादा हो गए, लेकिन कांग्रेस वहां चोर दरवाज़े से ही सत्ता में रहती है."
उन्होंने कहा कि सवाल चुनाव का नहीं है बल्कि नेक नीयत का है.
वे बोले, "जहां भी लोगों ने सही राह पकड़ ली है, वहां आप लौट नहीं पाए. हम एक चुनाव हार जाएं तो महीनों चिंतन चलता है. लेकिन आप इतने चुनाव हार गए, फिर भी न तो आपका अहंकार जाता है और न ही आपका ईको सिस्टम ऐसा करने देता है."
इसके बाद शायराना अंदाज में पीएम मोदी ने कहा, "वे दिन को रात कहो तो तुरंत मान जाओ, नहीं मानोगे तो वे दिन में नकाब ओढ़ लेंगे. ज़रूरत हुई तो हक़ीक़त को थोड़ा बहुत मरोड़ लेंगे. वो मगरूर हैं ख़ुद की समझ पर बेइंतहां, उन्हें आईना मत दिखाओ, वे आईने को भी तोड़ देंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
तभी विपक्ष के हंगामा करने पर पीएम मोदी ने कहा, ''सदन जैसी पवित्र जगह देश के लिए काम आनी चाहिए लेकिन दल के लिए काम आती है. जवाब देना हमारी मजबूरी बन जाती है.''
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 2
'कोरोना पर कांग्रेस ने हद कर दी'
प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी का इस्तेमाल विपक्ष ने दलगत राजनीति के लिए किया है. उन्होंने कांग्रेस का नाम लेते हुए कहा कि महामारी के वक़्त कांग्रेस ने हद कर दी. कोरोना लॉकडाउन के वक़्त कांग्रेस के लोगों ने महाराष्ट्र से जानबूझकर लोगों को वापस दूसरे राज्यों में उनके गाँव-शहर की तरफ़ से भेज दिया.
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के लिए भी प्रधानमंत्री ने ऐसा ही आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार ने दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ी में गाड़ी घुमाकर ग़रीबों को दिल्ली से जाने के लिए आधे रस्ते में छोड़ दिया. श्रमिकों के लिए मुसीबतें पैदा कर दी."
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वजह से पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में जहाँ कोरोना महामारी अपेक्षाकृत कम फैली हुई थी, और तेज़ी से फ़ैलने लगी.
उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को इंतज़ार था कि कोरोना वायरस मोदी की छवि को चपेट में ले लेगा. कोरोना ने भी इनके धैर्य की कसौटी की है. आए दिन आप लोग औरों को नीचा दिखाने के लिए महात्मा गांधी का नाम लेते हैं. अगर मोदी 'वोकल फॉर लोकल' कहता है तो जिस महात्मा गांधी के आदर्शों की बात करते हैं तो इस अभियान से जुड़ने में आपका क्या जाता है. उसका नेतृत्व आप लोग कीजिए, क्या जाता है."
उन्होंने मेड इन इंडिया को रेखांकित करते हुए कहा, "आज मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन दुनिया में सबसे प्रभावी है. आज भारत शत-प्रतिशत पहली डोज़ के लक्ष्य के निकट पहुंच रहा है और लगभग 80% सेकेंड डोज़ का पड़ाव भी पूरा कर लिया है. 2014 से पहले हमारे देश में सिर्फ़ 500 स्टार्ट-अप थे, लेकिन पिछले 7 साल में देश में 60 हजार से अधिक स्टार्ट-अप काम कर रहे हैं."

इमेज स्रोत, ANI
AA वेरिएंट पर जवाब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के AA वेरिएंट वाले बयान पर बिना नाम लिए प्रधानमंत्री ने कहा, "कुछ लोग उद्यमियों को डराते हैं. वो कहते हैं ये उद्यमी लोग कोरोना वायरस के वेरिएंट हैं. ये क्या है? 60 से 80 के दशक में यही बातें नेहरू-इंदिरा के लिए बोली जाती थीं. आप भी उसी भाषा को बोल रहे हो. पंचिंग बैग बदल गया है, आदत नहीं बदली है."

इमेज स्रोत, Getty Images
महंगाई पर पंडित नेहरू की बात
पीएम मोदी ने महंगाई की बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की कही बातों का ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के साथियों ने महंगाई का मुद्दा उठाया. आप शायद भूल गए, कांग्रेस सरकार के आख़िरी सालों में तत्कालीन वित्त मंत्री ने बेशर्मी के साथ कह दिया था कि महंगाई कम करने के लिए किसी अलादीन के चिराग की उम्मीद न करें.
पीएम मोदी ने कहा, "महंगाई देश के लोगों से सीधा जुड़ने वाला मुद्दा था. हमारी सरकार ने बारीकी से हैंडल करने का प्रयास किया है. महंगाई नियंत्रण को वित्तीय पॉलिसी का प्राथमिक लक्ष्य बनाया है. कांग्रेस के समय में महंगाई दर 10 फ़ीसदी से ज़्यादा थी. कोरोना के बावजूद इस साल महंगाई 5.2 प्रतिशत रही है. फूड इंफ्लेशन तीन फ़ीसदी से कम रहा है."
पीएम मोदी ने पंडित नेहरू की कही बात का हवाला दिया, "महंगाई पर नेहरू जी ने लाल किले से क्या कहा वो मैं बता रहा हूं- 'कभी-कभी कोरिया में लड़ाई भी हमें प्रभावित करती है, इसके चलते वस्तुओं की कीमत बढ़ जाती है और यह हमारे नियंत्रण से भी बाहर हो रजाती हैं.' देश के सामने देश का पहला प्रधानमंत्री हाथ ऊपर कर देता है."
पीएम ने कांग्रेस पर महंगाई का ठीकरा वैश्विक परिस्थितियों पर फोड़ने और महंगाई की परिभाषा बदलकर ग़रीबों की संख्या कम करने का आरोप लगाया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
राष्ट्र शब्द पर पलटवार
पीएम मोदी ने कहा कि इस सदन का ये कहकर अपमान किया गया कि संविधान में राष्ट्र शब्द नहीं आता. संविधान की प्रस्तावना में राष्ट्र न आए ये हो नहीं सकता. कांग्रेस इसका अपमान क्यों कर रही हैं राष्ट्र कोई सत्ता या सरकार की व्यवस्था नहीं है. हमारे लिए राष्ट्र एक जीवित आत्मा है और इससे हज़ारों साल से देशवासी जुड़े हुए हैं और जूझते रहे हैं.
उन्होंने कांग्रेस पर फूट डालो और राज करो की नीति अपनाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "विभाजनकारी मानसिकता उनके डीएनए में घुस गई है. अंग्रेज़ चले गए, लेकिन बांटो और राज करो की नीति को कांग्रेस ने अपना चरित्र बना लिया है. इसलिए ही आज कांग्रेस टुकड़े टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है."
अंत में पीएम मोदी ने उन्हें सदन में अपनी बात रखने का मौका देने और उनकी बात सुनने के लिए धन्यवाद दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














