प्रधानमंत्री मोदी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में

इमेज स्रोत, PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद में 11वीं सदी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में तैयार किए गए स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी का उद्घाटन किया था.
इस दौरान प्रधानमंत्री धार्मिक पोशाक पहने और माथे पर चंदन लागाए हुए नज़र आए. इस पोशाक में उनकी तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #MyPM ट्रेंड करने लगा.
इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए सबसे पहले बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया- ''मेरे प्रधानमंत्री.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इसके बाद प्रधानमंत्री की हैदरबाद दौरे की इस तस्वीर के साथ 'मेरे प्रधानमंत्री' My PM हैशटैग वायरल हो गया. अब तक इस हैशटैग के साथ 30 हज़ार से ज़्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं.
इस तस्वीर के कुछ लोग ये भी लिख रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी हिंदू पहचान को खुल कर प्रदर्शित कर रहे हैं.
राकेश बुरगुला नाम के एक यूज़र लिखते हैं- '' पीएम मोदी, जो अपने हिंदू होने की माफ़ी नहीं मांगते. शुक्रिया..आम मेरे गौरव हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
एक अन्य यूज़र लिखा है- ऐसे शख्स को अपने पीएम के रूप में देखकर दिल ख़ुश हो जाता है. शुक्रिया नरेंद्र मोदी जी सबकुछ करने के लिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
एक यूज़र ने लिखा हैं, '' मेरे प्रधानमंत्री अपनी हिंदू पहचान पर संकोच नहीं करते.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
ये तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई थी.
जिन्हें शेयर करते हुए लिखा गया था, ''स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी श्री रामानुजाचार्य की शाश्वत शिक्षाओं को श्रद्धांजलि है, शिक्षा जिसमें सद्भाव, भाईचारे और सामाजिक सशक्तीकरण पर जोर दिया गया है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
शनिवार को स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ''बसंत पंचमी के दिन रामानुजाचार्य जी की प्रतिमा स्थापित की गई है. मैं प्रार्थना करता हूं कि रामानुजाचार्य ने जो उपदेश दिया वह दुनिया का मार्गदर्शन करे. हमारे गुरुओं की मूर्तियाँ ज्ञान प्राप्त करने का मार्ग हैं.''

इमेज स्रोत, NARENDRA MODI
उन्होंने कहा, "रामानुजाचार्य की मूर्ति ज्ञान का प्रतीक है. यह मूर्ति एक बार फिर भारत की प्राचीन संस्कृति को मज़बूत करेगी. वर्षों की यात्रा और शिक्षा से रामानुजाचार्य जी ने जो हासिल किया वह अब यहाँ उपलब्ध होगा.''

इमेज स्रोत, NARENDRA MODI
कई यूज़र्स प्रधानमंत्री की इन तस्वीरों को 'पिक्चर ऑफ़ द डे' बता रहे हैं.

इमेज स्रोत, NARENDRA MODI
ये पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री ललाट पर चंदन-तिलक लगाए और पारंपरिक हिंदू धार्मिक पोशाक में नज़र आए हों. इससे पहले केदारनाथ में और हाल ही में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के दौरान भी अपनी वेशभूषा को लेकर चर्चा में बने रहे थे.

इमेज स्रोत, PMO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2019 में केदारनाथ दौरे के दौरान वहां एक गुफा में ध्यान लगाते हुए तस्वीर सामने आई थी जो चर्चा का विषय बनी. इस दौरान उन्होंने भगवा लंबा वस्त्र पहना था.

इमेज स्रोत, ANI
मई 2019 में केदारनाथ दौरे के दौरान मोदी.

इमेज स्रोत, PTI
बीते साल दिसंबर में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंत्री की गंगा में डुबकी लगाते हुए, पूजा-अर्चना की तस्वीर ने भी खूब चर्चा बटोरी थी.

इमेज स्रोत, ANI
वाराणसी के काल-भैरव मंदिर में पूजा करते पीएम मोदी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















