73वें गणतंत्र दिवस की झलकियां

बीएसएफ़ जवान

इमेज स्रोत, Getty Images

बुधवार को भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है. हर बार से अलग इस बार का गणतंत्र दिवस कई मायनों में कुछ नए बदलावों के साथ मनाया जा रहा है.

गणतंत्र दिवस

इमेज स्रोत, ANI

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले इंडिया गेट के पास बने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर पुष्पांजलि अर्पित की.

गणतंत्र दिवस

इमेज स्रोत, ANI

उसके बाद उन्होंने देश की तीनों सेनाओं के अध्यक्षों समेत देश के रक्षा मंत्री से भेंट की और उनका अभिवादन किया.

गणतंत्र दिवस

इमेज स्रोत, ANI

इसके बाद देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफ़िला राजपथ पहुंचा, जहां पीएम मोदी ने राष्ट्रपति का अभिवादन किया.

आज़ादी के 75वें साल में हो रहे इस बार के गणतंत्र दिवस में कई बदलाव किए गए हैं. केंद्र सरकार 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' मना रही है, लिहाज़ा इस गणतंत्र दिवस को ख़ास बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

गणतंत्र दिवस

इमेज स्रोत, ANI

सबसे बड़ा बदलाव तो ये हुआ है कि इस बार से अब हर साल गणतंत्र दिवस का आयोजन आठ दिनों तक चलेगा.

साथ ही इस बार परेड सवेरे 10 बजे की बजाय 10.30 बजे शुरू हुई. जिसमें देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित राज्यों के साथ 9 मंत्रालयों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया.

गणतंत्र दिवस

इमेज स्रोत, ANI

गणतंत्र दिवस परेड की पहली टुकड़ी 61 कैवेलरी थी. यह दुनिया की एकमात्र सेवारत सक्रिय हॉर्स कैवेलरी रेजिमेंट है.

गणतंत्र दिवस

इमेज स्रोत, ANI

दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, PT-76, MBT अर्जुन MK-I और APC पुखराज की टुकड़ी ने भी भाग लिया.

गणतंत्र दिवस

इमेज स्रोत, ANI

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते ने भाग लिया.

गणतंत्र दिवस

इमेज स्रोत, ANI

परेड में मेघालय की झांकी.

गणतंत्र दिवस

इमेज स्रोत, ANI

परेड में गुजरात की झांकी.

गणतंत्र दिवस

इमेज स्रोत, ANI

गोवा की झांकी.

गणतंत्र दिवस

इमेज स्रोत, ANI

हरियाणा की झांकी.

गणतंत्र दिवस

इमेज स्रोत, ANI

पंजाब की झांकी.

गणतंत्र दिवस

इमेज स्रोत, ANI

सीमा भवानी मोटर साइकिल टीम की सदस्यों ने राजपथ पर शानदार कारनामे दिखाए.

गणतंत्र दिवस

इमेज स्रोत, ANI

भारतीय वायुसेना की टुकड़ी के साथ रफ़ाएल लड़ाकू विमान की पहली महिला फ़ाइटर पायलट, फ्लाइट लेफ़्टिनेंट शिवांगी सिंह भी परेड में शामिल हुईं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)