माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़, 12 की मौत और 20 ज़ख़्मी

जम्मू-कश्मीर वैष्णो देवी मंदिर

इमेज स्रोत, Ani

जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के परिसर में नए साल के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग ज़ख़्मी बताए जा रहे हैं.

यह हादसा त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुआ है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है, ''कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में 12 लोगों की मौत हुई है और कई लोग ज़ख़्मी हुए हैं. यह दुर्घटना तड़के 2:45 बजे हुई. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, एक विवाद के कारण लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे और इसी से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.''

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर गोपाल दत्त ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है, ''माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई है. मारे गए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोग हैं. अधिक जानकारी आनी अभी बाकी है. घायलों को बचाव के बाद नारायणा अस्पताल में ले जाया गया है.''

वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़

इमेज स्रोत, Ankur Sethi

जांच कमिटी का किया गया गठन

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ''माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में हुई मौत से बेहद दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने ट्वीट करके बताया है कि उप-राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है और उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी है और पीएम मोदी ने पूरी मदद का भरोसा दिलाया है.

इसके साथ ही उप-राज्यपाल सिन्हा ने बताया है कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. श्राइन बोर्ड घायलों के इलाज का ख़र्च भी उठाएगा.

सिन्हा ने बताया है कि उन्होंने भगदड़ की घटना की एक उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है और इस जांच समिति की अध्यक्षता प्रमुख सचिव (गृह) करेंगे जिसमें एडीजीपी भी होंगे.

चश्मदीदों ने बताया हाल

जम्मू में बीबीसी के सहयोगी पत्रकार मोहित कंधारी ने बताया है कि ग़ाज़ियाबाद के रहने वाले एक श्रद्धालु ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कटरा में बताया कि यह घटना रात लगभग 1 बजे के क़रीब अनियंत्रित भीड़ की वजह से हुई है.

उन्होंने बताया कि 'अगर अधिकारियों को इस बात की जानकारी थी कि मंदिर परिसर में अधिक भीड़ जमा हो रही है तो उन्होंने यात्रा रोकी क्यों नहीं, अगर यात्रा को समय पर रोक दिया जाता तो यह हादसा नहीं होता.'

उन्होंने बताया कि इस घटना से कुछ समय पहले भी भीड़ अनियंत्रित हुई थी लेकिन उस समय भगदड़ नहीं मची, तंग रास्ता होने की वजह से दोनों ओर से श्रद्धालु पहले निकलना चाहते थे जिस कारण यह हादसा हुआ.

गोरखपुर के रहने वाले श्रद्धालु ने मोहित कंधारी को बताया कि वो अपने परिवार और मित्र के साथ दर्शन के लिए आये थे.

उनके मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ वो भवन परिसर में कैंटीन के पास बैठे थे. भगदड़ के बाद जब उन्होंने सबको ढूंढा तो उनके साथ आये मित्र का कुछ पता नहीं चला.

उन्होंने बताया, "हमने 2 बजे से लेकर 6 बजे तक उन्हें ढूंढा जब नहीं मिले तो यहां अस्पताल आकर पता चला उनकी मौत हो गयी है."

उनके साथी श्रद्धालु जो पेशे से डॉक्टर थे वो ग़लती से अपनी स्मार्ट वॉच पहनकर दर्शन करने चले गए थे. जब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें वापस लौटाया तो उस समय के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया था.

पीएम मोदी ने भी की राहत राशि की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूँ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं, दुर्घटना में घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों. मैंने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और मौजूदा हालात की जानकारी ली.''

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

पीएम मोदी ने भगदड़ में मरने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की मदद राशि देने की घोषणा की है और घायलों को 50 हज़ार रुपए दिए जाएंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, "माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ की दुर्घटना दुखद है. मृतकों के परिवारजनों को मेरी शोक संवेदनाएं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है."

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है, ''माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है. इस संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात की है. प्रशासन घायलों को उपचार पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं."

5,200 फ़ुट की ऊंचाई पर मंदिर

मंदिर

इमेज स्रोत, Getty Images

माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू के रियासी ज़िले में 5,200 फ़ुट की ऊंचाई पर एक गुफा मंदिर है. हर साल यहां पर लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.

नए साल के अवसर पर माता वैष्णो देवी के मंदिर में हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती है. साल 2021 में लगभग 56 लाख श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में दर्शन किए थे.

इस मंदिर की व्यवस्था का ज़िम्मा माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के पास है जो त्रिकुटा पहाड़ियों पर दर्शन के लिए बैटरी कार और रोपवे सेवाओं की भी व्यवस्था देखती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं