ममता बनर्जी ने बीजेपी को हराने का किया दावा, कहा- 2024 में खेला होबे: प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, SANJAY DAS
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उसी तरह हारने का दावा किया है जैसे राज्य के विधानसभा चुनाव में पार्टी हारी थी.
अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक ममता बनर्जी 19 दिसंबर को होने जा रहे कोलकाता नगर निगम चुनावों के लिए प्रचार में जुटी हुई हैं.
बुधवार को कोलकाता के फूलबागान में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा, ''विधानसभा चुनाव के दौरान हमने बीजेपी का चुनाव अभियान देखा है. हर कोई इससे डरा हुआ था. लेकिन राज्य के लोगों ने उन्हें हरा दिया. बंगाल सामुदायिक सौहार्द की जगह है. बंगाल जो आज सोचता है, भारत कल वही सोचता है. हम बीजेपी को अगले 2024 के लोकसभा चुनाव में हरा देंगे. बीजेपी के साथ वही होगा जो राज्य के विधानसभा चुनाव में हुआ था.''
ममता बनर्जी ने कहा, ''मैं बीजेपी को 2024 के चुनाव में पूरे देश में हारते हुए देखना चाहती हूं. फिर से खेला होबे.''
गोवा के दो दिवसीय दौरे से वापसी के बाद ये ममता बनर्जी की पहली रैली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार तीसरी बार सत्ता में आने पर उनका एकमात्र मक़सद उद्योगों को लाना और रोज़गार पैदा करना है.
ममता बनर्जी के लोकसभा चुनाव के दावों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, ''उन्होंने यही बात 2014 और 2019 में भी कही थी और हम सबने देखा कि क्या नतीजे आए.''
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से ममता बनर्जी बीजेपी के ख़िलाफ़ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशों में लगी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में एनसीपी और शिवसेना के नेताओं से भी मुलाक़ात की थी.

इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES
भारत से खोजी पत्रकारिता ख़त्म हो रही है: सीजेआई
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में एक ख़बर मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना के पत्रकारिता के संबंध में दिए गए बयान को लेकर है.
मुख्य न्यायाधीश ने एक किताब के लॉन्च के मौके पर कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत में खोजी पत्रकारिता ख़त्म हो रही है.
उन्होंने कहा, ''पहले हमने देखा कि अख़बारों में घोटालों और ग़लत कामों की ख़बरों से हंगामा हो जाता था और उसके गंभीर परिणाम निकलते थे. लेकिन, एक या दो को छोड़कर मुझे हाल के सालों में आई ऐसी कोई स्टोरी याद नहीं है. हमारे आसपास जैसे सबकुछ अच्छा-अच्छा दिखता है. आप इसका क्या निष्कर्ष निकालते हैं ये मैं आप पर छोड़ता हूं.''
''मीडिया से खोजी पत्रकारिया ख़त्म हो रही है. भारत के संदर्भ में कम से कम ये सच है. जब हम बढ़े हो रहे थे तो हम बड़े घोटालों को उजागर करने वाले अख़बारों का बेसब्री से इंतज़ार करते थे और अख़बारों ने हमें कभी निराश नहीं किया.''

इमेज स्रोत, Getty Images
तमिलनाडु में ओमिक्रॉन का पहला मामला
अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू में ख़बर है कि तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. नाइजीरिया से चेन्नई आने वाले एक 47 साल के शख़्स के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में जानकारी दी. संक्रमति शख़्स को गुइंडी में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उनके परिवार के छह सदस्य भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इनमें से एक की उम्र 16 साल है. प्राथमिक नतीजों से उनके भी ओमिक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है.
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक इन सभी में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और उनकी स्थिति पर नज़र रखी जा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














