गढ़चिरौली मुठभेड़ में माओवादी कमांडर मिलिंद तेलतुंबड़े की मौत की हुई पुष्टि

माओवादी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, माओवादियों की फाइल तस्वीर
    • Author, सलमान रावी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल गढ़चिरौली ज़िले के धानोरा इलाक़े में महाराष्ट्र पुलिस के विशेष दस्ते C-60 और माओवादी छापामारों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम 26 माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने की है.

गढ़चिरौली पुलिस ने बीबीसी हिंदी से इस हमले में माओवादी कमांडर मिलिंद तेलतुंबड़े की मौत की भी पुष्टि की है.

गढ़चिरौली पुलिस द्वारा साझा की गई सूची में 26 माओवादियों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं जिनमें 50 लाख के इनामी कमांडर तेलतुंबड़े का भी नाम है. इस सूची में बताया गया है कि मुठभेड़ में 20 पुरुष माओवादी और 6 महिला माओवादियों की मौत हुई है.

हमले में इस विशेष पुलिस दल के चार सदस्य भी बुरी तरह घरल हुए हैं.

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि मुठभेड़ सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे अंधेरा होने तक चली. उनका कहना था कि रह रहकर गोलीबारी होती रही और हम ये पता लगा रहे हैं कि कितने छापामार थे.

उन्होंने कहा कि हम ये भी पता लगा रहे हैं कि क्या मुठभेड़ में और भी ज़्यादा माओवादी मरे हैं जिनके शव लेकर दूसरे माओवादी भागने में कामयाब रहे. गोयल का कहना था कि घटनास्थल पर जंगलों में दूर-दूर तक खून के निशान हैं जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मारे गए छापामारों को या घायल हुए छापामारों को माओवादी घसीटकर ले गए हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी तलाश में सघन अभियान जारी है. घायल पुलिसकर्मियों के बारे में बताते हुए गोयल कहते हैं कि समय रहते उन्हें हेलीकाप्टर से नागपुर भेजा जा सका और अब वो ख़तरे से बाहर हैं.

माओवादी कमांडर मिलिंद तेलतुंबडे

मिलिंद तेलतुंबड़े की फ़ाइल तस्वीर

इमेज स्रोत, Maharashtra police

इमेज कैप्शन, मिलिंद तेलतुंबड़े की फ़ाइल तस्वीर

पुलिस ने बीबीसी हिंदी से जो सूची साझा की है उसमें मिलिंद तेलतुंबडे का भी नाम है.

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि महाराष्ट्र पुलिस के C-60 की विशेष दस्ते को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 70 से भी ज़्यादा हथियारबंद माओवादी छापामारों के घुस आने की सूचना मिली थी.

ये ख़बर थी कि माओवादियों का ये दस्ता कोटगुल और ग्यारापत्ति के घने जंगलों के इलाक़े में घुस आया है. C-60 के विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो ने उस इलाक़े को चारों तरफ़ से घेर लिया था.एक पुलिस अधिकारी ने फ़ोन पर बीबीसी से बात करते हुए कहा कि ये मुठभेड़ दिनभर चली जिसके बाद घटनास्थल से "26 हथियारबंद और वर्दी वाले माओवादी छापामारों" के शव बरामद किए गए हैं.

उनका कहना है कि फ़िलहाल शवों की पहचान की जा रही है और रविवार दोपहर को ज़िले के एसपी एक प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी साझा करेंगे.फ़िलहाल इलाक़े में 'कांम्बिंग' ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि बाक़ी के माओवादी छापामारों को भी चुनौती दी जा सके.

गढ़चिरौली में 2019 में हुए एक माओवादी हमले की फ़ाइल तस्वीर
इमेज कैप्शन, गढ़चिरौली में 2019 में हुए एक माओवादी हमले की फ़ाइल तस्वीर

गढ़चिरौली पुलिस ने छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती थानों को भे अलर्ट कर दिया है. छत्तीसगढ़ की तरफ से भी सघन अभियान शुरू कर दिया गया है. चर्चित माओवादी नेता मिलिंद तेलतुंबडे को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में दीपक के नाम से भी जाना जाता है.

उन्हें महाराष्ट्र के कई इलाक़ों में सहयांद्री के भी नाम से भी पहचाना जाता है.पुलिस का कहना है कि उनके और भी कई छद्म नाम थे जैसे ज्योतिराव और श्रीनिवास. अलग अलग इलाक़ों में उन्हें अलग अलग नामों से भी जाना जाता है. वो भीमा कोरेगांव मामले के मुख्य अभियुक्तों में से एक आनंद तेलतुंबड़े के भाई थे. मिलिंद तेलतुंबड़े भीमा कोरेगांव मामले में अभियुक्त भी थे. मिलिंद तेलतुम्बडे की पत्नी एंजेला सोंताके पर भी पुलिसवालों की हत्या जैस कई आरोप हैं और फिलहाल वो ज़मानत पर हैं.

क्या है सी-60?

माओवादी

इमेज स्रोत, Getty Images

गुरिल्ला रणनीति का मुकाबला करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने एक विशेष दल की स्थापना की, जिसमें स्थानीय जनजाति को शामिल किया.

1992 में बने इस विशेष दल में 60 स्थानीय जनजाति समूह के लोगों को शामिल किया गया. धीरे-धीरे दल की ताकत बढ़ती गई और नक्सलियों के ख़िलाफ़ इनके ऑपरेशन भी बढ़ने लगे.

दल में शामिल जनजाति समूह के लोगों को स्थानीय जानकारी, भाषा और संस्कृति की जानकारी के चलते ये गुरिल्ला लड़ाकों से लोहा लेने में सफल रहे.

2014, 2015 और 2016 में में सी-60 के कमांडों को कई ऑपरेशन में सफलता प्राप्त हुई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)