असम राइफ़ल्स के काफ़िले पर हमला, ममता ने कहा- देश इंसाफ़ का इंतज़ार कर रहा है

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में शनिवार को असम राइफ़ल्स के एक काफ़िले पर हुए हमले में एक कर्नल, उनकी पत्नी और आठ साल की उनके बेटे समेत चार जवानों की मौत हो गई है.

चरचंदपुर में हुए इस हमले में मारे गए कर्नल विप्लव त्रिपाठी 46 असम रायफल्स में कमांडिंग ऑफिसर थे.

आधिकारिक तौर पर अब तक किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

अधिकारियों ने बताया कि हमला दिहेंग इलाके से तीन किलोमीटर दूर हुआ है.

साथ ही यह भी बताया गया है कि चार अन्य जवान इस हमले में घायल भी हुए हैं.

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

इस हमले के बाद जहां केंद्र सरकार की तरफ़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत मणिपुर के मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदना प्रकट की वहीं विपक्षी पार्टियों की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं भी आईं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया.

उन्होंने लिखा, "मणिपुर में सेना के काफ़िले पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर साबित होता है कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है. शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि व उनके परिवारजनों को शोक संवेदनाएं. देश आपके बलिदान को याद रखेगा."

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि इस हमले में मारे गए कर्नल के परिजनों से उन्होंने बात की. उन्होंने बताया कि इस "हमले में दैनिक बयार रायगढ़ के सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के पुत्र कर्नल विप्लप त्रिपाठी, बहुत अनुजा त्रिपाठी और इनके बेटे अबी त्रिपाठी की मौत हुई है."

गहलोत और ममता ने क्या कहा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जयराम रमेश समेत कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी इस हमले की निंदा की और मरने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की.

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए इसे जहां कायराना करार दिया वहीं उन्होंने ये भी कहा कि देश इंसाफ़ का इंतज़ार कर रहा है.

उन्होंने ट्वीट किया कि, "मुझे बहुत दुख हो रहा है कि हमने एक सीओ और उनके परिवार के सदस्यों समेत पांच बहादुर सैनिकों को खो दिया है. शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं! समूचा देश इंसाफ़ का इंतज़ार कर रहा है!"

मोदी और राजनाथ की प्रतिक्रिया

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए मरने वालों के परिवारों के लिए अपनी संवेदना जताई. उन्होंने ट्वीट किया कि "उनका बलिदान कभी नहीं भूलेंगे."

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे एक कायरतापूर्ण हमला बताते हुए कहा, "मणिपुर के चूरचंदपुर में असम राइफल्स के काफ़िले पर हमला बेहद कायरतापूर्ण है. देश ने पांच जवानों को खो दिया है जिनमें कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार के दो सदस्य शामिल हैं."

वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बल चरमपंथियों की तलाश में लगे हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, "46 असम राइफल्स के काफ़िले पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं, इसमें सीओ और उनके परिवार समेत कुछ कर्मियों की मौत हो गई. राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बल चरपंथियों की तलाश में लग चुके हैं. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी."

मुख्यमंत्री बीरेन सिंह इस हमले में घायल हुए एक जवान को देखने अस्पताल भी गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)