बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हमला, एक श्रद्धालु की मौत - प्रेस रिव्यू

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

बांग्लादेश में एक इस्कॉन मंदिर में भीड़ ने तोड़फोड़ की है और इस घटना में एक श्रद्धालु मारा गया है. यह गुरुवार के बाद से हिंसा में गई पांचवीं जान है.

अंग्रेज़ी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है. अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने कहा है कि 'समन्वित' और 'योजनागत' रूप से किए जा रहे हमले से सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाया जा रहा है.

अख़बार की अनुसार, भारत सरकार इस बात से चिंतित है कि बांग्लादेश लगातार बढ़ती घटनाओं को रोक पाने या नियंत्रित कर पाने में असमर्थ है जबकि देश के आधे से अधिक प्रशासनिक ज़िलों में अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों की भारी तैनाती है.

नोआखाली के इस्कॉन मंदिर में हुए इस हमले से वहाँ का हिंदू समुदाय सदमे में हैं और इसके कारण सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं.

प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA

अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिख है कि बांग्लादेश में दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक दंगे भड़काने के पीछे इस्लामी चरमपंथी समूहों की भागीदारी की आशंका है जिसकी जाँच की जा रही है.

इस्कॉन मंदिर के पास तालाब से मिला शव

इस्कॉन प्राधिकरण ने घटना के बारे में ट्वीट करते हुए तोड़फोड़ के बाद की तस्वीरें जारी की थीं और लिखा था, "नोआखाली, बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर और श्रद्धालुओं पर हिंसक हमला किया गया. मंदिर को ख़ासा नुक़सान पहुँचा है और एक श्रद्धालु की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

बाद में शनिवार शाम को ट्वीट किया गया, "पार्थ दास उत्साह से भरे हुए श्रद्धालु थे, जिन्हें कल 200 लोगों की भीड़ ने मार डाला. उनका शव मंदिर के पास एक तालाब से बरामद किया गया."

इस्कॉन ने कहा है, "हमने बांग्लादेश की सरकार से सभी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को और साज़िशकर्ताओं को सज़ा देने को कहा है."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

बांग्लादेश प्रशासन ने राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं अधिकारियों ने कहा है कि शुरुआती जांच में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के दुर्गा पूजा उत्सव पर हिंसा के साज़िशकर्ताओं के ख़िलाफ़ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं.

सुरक्षाबल

इमेज स्रोत, EPA

अर्धसैनिक बल बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BCB) को और अधिक ज़िलों में तैनात कर दिया गया है. अब ये बांग्लादेश के 64 में से 34 प्रशासनिक ज़िलों में तैनात है.

अपराध निरोधक बल रैपिड एक्शन बटैलियन (RAB) ने कहा है कि बीते तीन दिनों में जो हिंसा हुई है उसके मुख्य साज़िशकर्ताओं को वो गिरफ़्तार कर सकता है.

गृह मंत्री असद-उज़-ज़मां ख़ान कमाल ने पत्रकारों से कहा, "हमें उम्मीद है कि अगले एक या दो दिनों में जांच में प्रगति होगी."

RAB के कर्नल केएम आज़ाद ने कहा, "यह हिंसा अंतर-धार्मिक सद्भाव के ख़िलाफ़ एक साज़िश का हिस्सा लगती है और साज़िशकर्ता इस तरह की घटनाओं में पहले भी शामिल रहे हैं."

बांग्लादेश

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दुर्गा पूजा स्थल पर क़ुरान के कथित अपमान के फुटेज के बाद बांग्लादेश के कई शहरों में हिन्दू मंदिरों और दुर्गा पूजा स्थलों पर हमले हुए हैं. शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद ढाका में विरोध-प्रदर्शन हुआ. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना की सरकार को भारत का क़रीबी बताया है. यह तस्वीर 15 अक्टूबर की उसी प्रदर्शन की है.

उन्होंने कहा, "हम कड़ी क़ानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं और कुछ लोगों को जल्द ही गिरफ़्तार करेंगे."

चिंताजनक बात यह भी है कि कोमिल्ला ज़िले में हिंदू मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले के बाद प्रधानमंत्री शेख़ हसीन ने कड़ी चेतावनी जारी की थी लेकिन उसके कुछ ही घंटों के बाद हिंसा की यह घटना हो गई.

उन्होंने कहा था, "किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा. यह मायने नहीं रखता है कि वो किस धर्म से संबंध रखते हैं. उनको ढूंढ निकाला जाएगा और सज़ा दी जाएगी."

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

राहुल गांधी हो सकते हैं अगले कांग्रेस अध्यक्ष

दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक में राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की गई है. यह मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी की सीनियर नेता अंबिका सोनी की तरफ से की गई है.

इस बीच पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा कि अध्यक्ष का चुनाव अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा. CWC और दूसरी बॉडीज़ के चुनाव की तारीख़ की घोषणा पार्टी के अधिवेशन के बाद की जाएगी.

'दैनिक भास्कर' अख़बार लिखता है कि अंबिका सोनी ने मीटिंग में कहा कि सभी चाहते हैं कि राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. हालांकि, यह उन पर निर्भर करता है कि वे क्या निर्णय लेते हैं.

इससे पहले बैठक में मौजूद अशोक गहलोत ने भी यह बात उठाई. उन्होंने कहा कि राहुल को कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए और बैठक में मौजूद सभी लोग इस बात का समर्थन करते हैं.

दोनों नेताओं की बात सुनने के बाद राहुल ने कहा कि वे दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनने पर विचार करेंगे.

जयशंकर

इमेज स्रोत, Getty Images

विदेश मंत्री एस. जयशंकर की आज से 5 दिवसीय इसराइल यात्रा

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार से पांच दिवसीय यात्रा पर इसराइल के दौरे पर रहेंगे. 'अमर उजाला' अख़बार लिखता है कि विदश मंत्री इसराइल में द्विपक्षीय संबंधों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि विदेश मंत्री 17-21 अक्तूबर तक इसराइल की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. वह इसराइल के विदेश मंत्री याएर लेपिड के निमंत्रण पर जा रहे हैं.

मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की यह पहली इसराइल यात्रा है. इस दौरान वे अपने इसराइली समकक्ष याएर लेपिड के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

इसराइल में नेफ्ताली बेनेट की सरकार बनने के बाद भारत से यह पहली महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय यात्रा होगी.

जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग, प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट और वहां की संसद नेसेट के स्पीकर से भी मुलाकात करेंगे.

भारत और इसराइल ने जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसराइल यात्रा के दौरान अपने द्विपक्षीय संबंधों को सामरिक गठजोड़ में बदला था.

टीकाकरण

इमेज स्रोत, Getty Images

100 करोड़ कोरोना वैक्सीन टीकों के क़रीब भारत

कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ टीकाकरण अभियान में भारत अगले हफ्ते 100 करोड़ टीके लगा देगा.

'दैनिक जागरण' लिखता है कि अभी टीकाकरण की जो रफ्तार है उससे गुरुवार तक भारत इस आंकड़े को हासिल कर लेगा.

कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ टीकाकरण अभियान में भारत ने शनिवार रात आठ बजे तक 97.52 करोड़ डोज़ लगाए हैं, जिनमें 69.50 करोड़ पहली और 28 करोड़ दूसरी डोज़ शामिल हैं.

भारत में अभी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं और इनकी जनसंख्या करीब 94 लाख है. इस तरह अभी तक क़रीब 70 प्रतिशत लोगों को पहली और लगभग 30 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज़ लगाई जा चुकी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)