छत्तीसगढ़: दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान तेज़ रफ्तार कार ने लोगों को कुचला, एक की मौत

छत्तीसगढ़ में कार ने लोगों को कुचला

इमेज स्रोत, CG Khabar

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारी में जुटे श्रद्धालुओं को एक तेज़ रफ्तार कार ने कुचल दिया है.

इस घटना में अभी तक एक व्यक्ति की मौत की ख़बर है, जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हैं. गंभीर रुप से घायलों को पड़ोसी ज़िले रायगढ़ में भर्ती कराया गया है.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी को बताया कि कार ने प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस से पहले, एक व्यक्ति पर कार चढ़ा दी थी और जब भीड़ कार के पीछे भागी तो कार चालक ने उसकी रफ़्तार तेज़ कर दी. इसके बाद 16 से अधिक लोग इस कार की चपेट में आ गए.

इस घटना से जुड़े वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें पीछे से आती कार श्रद्धालुओं को कुचलती हुई आगे बढ़ती दिखती है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ की घटना पर ट्वीट कर लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश सरकार घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था करेगी.

उन्होंने लिखा, "छत्तीसगढ़ के जनपद जशपुर में एक धार्मिक जुलूस पर अनियंत्रित वाहन द्वारा लोगों की कुचले जाने की दुर्घटना में हुई मृत्यु अत्यंत दुःखद है. छत्तीसगढ़ सरकार से घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपेक्षा है."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

वीडियो कैप्शन, गांजे से भरी कार ने पूजा में शामिल लोगों को कुचला

दोषियों को मिलेगी सज़ा- सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि दोषियों को तुरंत गिरफ़्तार कर लिया गया है और जाँच के आदेश दिए गए हैं.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. जाँच के आदेश दिए गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा."

मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपये देने की घोषणा की है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

इधर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि लखीमपुर में 50 लाख बांटने वाले भूपेश बघेल को फौरन मृतकों को 50 लाख और घायलों को 10-10 लाख मुआवज़े की घोषणा करनी चाहिए.

छत्तीसगढ़ में कार ने लोगों को कुचला

इमेज स्रोत, CG Khabar

कार में था गाँजा

इस घटना के बाद भीड़ ने कार में सवार दो लोगों को पकड़ा, जिन्हें बाद में पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों आरोपी 26 साल के शिशुपाल साहू और 21 साल के बबलू विश्वकर्मा से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों मध्यप्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

इस बीच ज़िले के पुलिस अधीक्षक ने पत्थलगांव इलाके के एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में शामिल कार में गांजा लदा था. दुर्घटना के बाद आरोपियों ने कुछ ही दूरी पर जा कर कार में आग लगा दी.

इधर इस घटना से नाराज़ लोगों ने पत्थलगाँव राजमार्ग को जाम कर दिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)