कश्मीर में केमिस्ट माखन लाल समेत तीन हत्याओं से बढ़ा डर

इमेज स्रोत, Riyaz Masroor
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
कश्मीर में संदिग्ध चरमपंथियों ने मंगलवार को तीन लोगों को मार दिया है. इनमें एक ग़ैर-स्थानीय व्यापारी भी हैं.
इससे पहले पिछले हफ़्ते अज्ञात हमलावरों ने दो नागरिकों को मार दिया था. पुलिस का कहना है कि मंगलवार शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने एक जाने-माने केमिस्ट 68 साल के माखन लाल बिंद्रू की गोली मार हत्या कर दी.
जब उनकी हत्या की गई तब वे श्रीनगर के इक़बाल पार्क में अपनी दुकान पर थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती के लिए ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
श्रीनगर में एसएमएचएस हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर कंवलजीत सिंह ने कहा, ''माखन लाल को कई गोलियां लगी थीं. मौत के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था. पुलिस का कहना है कि चरमपंथियों ने माखन लाल की मेडिकल शॉप पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी. पुलिस का कहना है कि पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर ली गई है और चरमपंथियों को खोजने का अभियान जारी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्रीय मंत्रियों का दौरा
इस हत्या के तत्काल बाद संदिग्ध चरमपंथियों ने सड़क किनारे एक कारोबारी को गोली मार दी और उनकी भी मौक़े पर ही मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि यह वारदात श्रीनगर के लाल बाज़ार की है. दो अक्टूबर को अज्ञात बंदूकधारियों ने अब्दुल माजिद गुरु और मुहम्मद शफ़ी डार को गोली मार दी थी.
तीसरी हत्या श्रीनगर से 60 किलोमीटर दूर बांदीपोरा ज़िले में हुई. अधिकारियों का कहना है हमले में सूमो ड्राइवर एसोसिएशन के अध्यक्ष की जान गई है. पुलिस का कहना है कि वे अपने रिश्तेदार से मिलने गए थे, तभी हमला हुआ था. पुलिस ने इलाक़े की घेराबंदी कर ली है और सर्च अभियान जारी है. ये तीनों हत्याएं एक घंटे के भीतर हुई हैं.
नरेंद्र मोदी कैबिनेट के शीर्ष के मंत्री कश्मीर दौरे पर हैं और गृह मंत्रालय का भी एक दौरा होने वाला है. इस दौरे में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. जम्मू-कश्मीर की सभी बड़ी पार्टियों ने इन हत्याओं की भर्त्सना की है. हालांकि सेना दावा करती रही है कि घाटी से हिंसा ख़त्म हो गई है. लेकिन हाल की घटनाओं से एक बार फिर से डर का माहौल बन रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












