एयर इंडिया का विमान पुल के नीचे कैसे फंस गया?

फंसा हुआ जहाज़

इमेज स्रोत, SCREENGRAB FROM ASHOKERAJ/TWITTER

आपने हवाई जहाज़ को आसमान में उड़ने, रन-वे पर दौड़ते देखा होगा लेकिन शायद ही कभी किसी विमान को किसी पुल के नीचे फंसा हुआ देखा हो.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एयर इंडिया का एक विमान एक ओवरब्रिज के नीचे फंसा हुआ दिख रहा है. यह एक स्क्रैप्ड (कबाड़ हो चुका) प्लेन था.

जानकारी के अनुसार, इस प्लेन को बेच दिया गया था. ख़बरों के मुताबिक़, जब इस प्लेन को ले जाया जा रहा था उसी वक़्त यह प्लेन ओवरब्रिज के नीचे फंस गया.

जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें साफ़ दिख रहा है कि विमान के पास से ही ट्रैफ़िक गुज़र रहा है. प्लेन के पंख नज़र नहीं आ रहे हैं और उसी ओर से ट्रैफ़िक चलता दिख रहा है.

वीडियो को ट्वीट करने वाले एक पत्रकार ने एयर इंडिया का एक बयान साझा करते हुए कहा है कि एयर इंडिया एयरलाइन का अब इस विमान से कोई संबंध नहीं है.

बयान में कहा गया है, "यह एयर इंडिया का एक स्क्रैप्ड विमान है जिसे बेच दिया गया था. इसे ख़रीदने वाले इसे बीती रात लेकर गए थे. एयर इंडिया का इस विमान और इससे जुड़ी किसी भी परिस्थिति से कोई संबंध नहीं है."

दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार को बताया, "विमान निश्चित रूप से दिल्ली हवाई अड्डे के बेड़े से संबंधित नहीं है."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

वीडियो को ट्विटर और यूट्यूब पर हज़ारों बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करके जानना चाहा है कि आख़िर यह विमान फंसा कैसे.

विमान

इमेज स्रोत, Twitter

इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही कुछ लोग कहने लगे कि यह विमान बीते कुछ दिनों से फंसा हुआ है.

कुछ लोगों ने कहा कि विमान को ले जाने से पहले उसके रूट की जांच कर लेनी चाहिए थी.

विमान

इमेज स्रोत, Twitter

कई लोग इस घटना की तुलना पश्चिम बंगाल के साल 2019 की घटना से कर रहे हैं जब इंडिया पोस्ट का एक बेकार घोषित कर दिया गया विमान पुल के नीचे फंस गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)