नवजोत सिद्धू का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा: अमरिंदर सिंह ने लिया निशाने पर

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

हालांकि उन्होंने साफ़ तौर पर ये कहा है कि वे पार्टी में बने रहेंगे.

नवजोत सिंह सिद्धू को इसी साल 23 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी.

जुलाई-अगस्त में पार्टी में छिड़े अंदरूनी घमासान के बाद उन्हें पीसीसी चीफ़ के पद पर नियुक्त किया गया था.

ये अभी साफ़ नहीं हो पाया है कि आख़िर नवजोत सिंह सिद्धू ने पीसीसी चीफ़ के पद से इस्तीफ़ा क्यों दिया.

सोनिया गांधी को इस्तीफ़ा भेजा

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को संबोधित किए गए इस त्यागपत्र में उन्होंने लिखा है, "व्यक्ति के ज़मीर का पतन समझौते करने से होता है. मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के लोगों के वेलफ़ेयर के एजेंडे पर कभी समझौता नहीं कर सकता. इसलिए मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देता हूं. मैं कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा."

इससे पहले पंजाब कांग्रेस के प्रभार हरीश रावत ने कहा था कि राज्य विधानसभा के आने वाले चुनाव पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

कैप्टन क्या बोले

इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह 18 सितंबर को इस्तीफ़ा देने के बाद पहली बार दिल्ली आ रहे हैं.

सिद्धू के इस्तीफ़े पर कैप्टन ने बिना उनका नाम लिए कहा कि वे पहले से ही कहते रहे हैं कि सिद्धू इस पद के लिए फिट नहीं हैं.

अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के इस्तीफ़े पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैंने बताया था न....ये व्यक्ति संतुलित नहीं है और पंजाब जैसे बॉर्डर वाले राज्य के लिए ठीक नहीं है."

इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर के बीच काफी तनाव भी रहा था.

कैप्टन के इस्तीफा के बाद पंजाब के नए मुख्यमंत्री की घोषणा को लेकर काफी ड्रामा हुआ. कभी सुनील जाखड़ का नाम आया तो कभी सुखजिंदर रंधावा का नाम मीडिया में आया. चरणजीत सिंह चन्नी को आख़िरकार पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया.

क्या कहा चरणजीत सिंह चन्नी ने?

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू के इस्तीफ़े पर कहा, ''हम बैठ कर सिद्धू साहब से बात करेंगे. वे एक अच्छे नेता हैं. मुझे अभी तक नहीं पता कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया. नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. मैंने उनसे अभी तक बात नहीं की है. मुझे नवजोत सिंह सिद्धू पर पूरा भरोसा है."

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिल्ली आने और अमित शाह से मिलने की अटकलों पर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "अमरिंदर सिंह हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं, वह पंजाब के अधिकारों के लिए बोलेंगे."

सिद्धू के बाद चरणजीत सिंह चन्नी सरकार की मंत्री रज़िया सुल्ताना ने भी दिया इस्तीफ़ा

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी से सिद्धू् के इस्तीफ़े के कुछ ही घंटों के भीतर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार की महिला मंत्री रज़िया सुल्तान ने इस्तीफ़ा दे दिया.

उन्होंने कहा कि ये इस्तीफ़ा वो नवजोत सिंह सिद्धू के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए दे रही हैं.

इस्तीफ़े के बाद रज़िया सुल्ताना ने कहा, "मैं इतना कहना चाहूंगी कि सिद्धू साहब उसूलों वाले आदमी हैं. उनको कोई लालच नहीं है. वो पंजाबियत के लिए लड़ रहे हैं."

उधर, पंजाब कांग्रेस में सिद्धू के करीबी नेता उनके घर पर जमा हो रहे हैं.

रज़िया सुल्ताना को आज ही वाटर सप्लाई और महिला एंव परिवार कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया था.

पंजाब में आज ही मंत्रालयों का वितरण हुआ था.

आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने कहा, "ना पंजाब की चिंता, ना किसान की चिंता, ना मजदूर की जिंता, ना व्यापारी की चिंता, कांग्रेसियों को सिर्फ़ अपनी कुर्सी की चिंता."

आप के नेता अमन अरोड़ा ने कहा, "कांग्रेस ने 15 दिन पहले कप्तान को हटा दिया. तब हर दो घंटे में पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के लिए नए नाम सामने आ रहे थे. तभी कांग्रेस में गिरावट देखी गई. आज जो हो रहा है उसका नाम बदलकर इंडियन नेशनल सर्कस कर दिया जाना चाहिए."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)