चीन बता रहा धमाका तो पाकिस्तान हादसा, अपने 9 नागरिकों के मारे जाने से हैरान चीन

इमेज स्रोत, ASIM ABBASI
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत में एक 'बस हादसे' में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं जिनमें 9 चीनी नागरिक हैं. ये डासू बांध परियोजना पर काम कर रहे थे.
चीन ने इस हादसे को बम धमाका बताया है जबकि पाकिस्तान ने इसे गैस लीकेज की वजह से हुआ धमाका कहा है.
ये धमाका अपर कोहिस्तान ज़िले में हुआ है. डासू के असिस्टेंट कमिश्नर आसिम अब्बास ने बीबीसी से कहा है कि हादसे में मारे गए नौ चीनी नागिरक इंजीनियर थे, इसके अलावा पाकिस्तान की फ्रंटियर कोर के दो जवान और दो आम नागरिक मारे गए हैं.
इस 'बम धमाके' में 27 लोग घायल भी हुए हैं, इनमें से अधिकतर चीनी नागरिक हैं. आसिम अब्बास के मुताबिक] 9 घायलों की हालत गंभीर है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बम धमाके के बाद बस खाई में गिर गई थी. पाकिस्तान में चीन के दूतावास ने एक बयान में बम धमाके में 9 चीनी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
दूतावास की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है, ''दूतावास ने तुरंत इमर्जेंसी प्लान शुरू किया. पाकिस्तान की सेना, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से संपर्क किया और बचाव कार्य शुरू करने और इलाज मुहैया कराने की गुजारिश की. चीन के नागरिकों और संस्थानों की सुरक्षा मज़बूत करने के लिए भी कहा.''
पाकिस्तान की सेना ने मौक़े पर हेलिकॉप्टर भेजकर घायलों को अस्पताल पहुँचाया है.
वहीं चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीजियान ने ख़ैबर पख़्तूनख्वा में हुए इस 'बम धमाके' की आलोचना की है.
उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक सवाल के जवाब में कहा, ''चीन पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख्वा प्रांत में हुए बम धमाके से हैरान है और इसकी निंदा करता है. पाकिस्तानी सैन्य बलों ने हालात को नियंत्रित करने के लिए क़दम उठाए हैं.''
उन्होंने कहा, ''चीन ने पाकिस्तान से कहा है कि वो इसकी गंभीरता से जांच करे और इसके सच की तह तक पहुँचे. इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार करे और उन्हें जल्द से जल्द कठोर सज़ा दे और पाकिस्तान में चीन के नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की रक्षा करे.''

इमेज स्रोत, ASIM ABBASI
बाहर नहीं निकलने की सलाह
इस्लामाबाद स्थिति चीनी दूतावास ने कहा है, ''हम पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को आगाह करते हैं कि वे सतर्क रहें. स्थानीय सुरक्षा बलों के संपर्क में रहें और अपनी सुरक्षा को लेकर कोई कोताही ना बरतें. अगर ज़रूरी ना हो तो बाहर नहीं निकलें.''
कोहिस्तान के अधिकारियों के मुताबिक़ बुधवार की सुबह क़राक़रम हाइवे पर डासू बांध साइट के पास बस हादसे का शिकार हुई है.
कोहिस्तान के डेप्युटी कमिश्नर आरिफ़ ख़ान यूसुफ़ज़ई ने बीबीसी से कहा है कि शुरुआती जाँच में पता चला है कि बस हादसे का शिकार हुई है और ये कोई बम धमाका या आतंकवादी हमला नहीं था. उन्होंने कहा कि जाँच के बाद ही पूरी जानकारी दी जा सकती है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि 'बुधवार को कर्मचारियों को ले जा रही बस एक हादसे का शिकार होकर खाई में गिर गई और गैस लीकेज की वजह से धमाका हो गया. इसकी जांच की जा रही है.'
पाकिस्तान की तरफ़ से जारी बयान में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना ज़ाहिर की गई और घायलों की सेहत के लिए दुआ की गई.
वहीं एक स्थानीय अधिकारी ने समाचार एजेंसी रायटर्स को दिए बयान में कहा है, ''अपर कोहिस्तान में एक बस में बड़ा धमाका हुआ है, इसमें चीनी इंजीनियर सफर कर रहे थे.''

इमेज स्रोत, WAJAHAT ALI
रायटर्स के मुताबिक़ इस अधिकारी का कहना था कि बस में तीस से अधिक चीनी इंजीनियर सफर कर रहे थे जो डासू बांध परियोजना की तरफ़ जा रहे थे.
जहाँ ये धमाका हुआ है वो जगह डासू हेडक्वॉर्टर से 10 किलोमीटर दूर है. इसे बरसीन कहते हैं.
धमाके की जगह डासू बांध की साइट में ही आती है. यहाँ पानी का एक पाइप है जिससे स्थानीय लोग पीने के लिए पानी भरते हैं. आसपास आबादी भी है.
हादसे के वक़्त मौजूद चश्मदीदों ने पत्रकार मोहम्मद ज़ुबैर को बताया है कि बस रोज़ाना की तरह अपने तय समय पर आ रही थी कि अचानक एक बड़ा धमाका हुआ और बस हवा में उछलकर नीचे खाई में जा गिरी. लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें आ रहीं थीं.

इमेज स्रोत, WAJAHAT ALI
एक अन्य चश्मदीद के मुताबिक़ विस्फोट के बाद ऐसा लगा जैसे बस हवा में उड़ रही है. इसके बाद वह ज़ोरदार आवाज़ के साथ खाई में जा गिरी.
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौक़े पर पहुँचे और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की. इस धमाके के बाद ख़ैबर पख़तूनख़्वा सरकार का उच्च प्रतिनिधिमंडल मौक़े पर पहुँचा है.
चीन पाकिस्तान में कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जिनमें महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर भी शामिल हैं. चीन ने इस परियोजना में भारी निवेश किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














