दिल्ली और कई राज्यों में अनलॉक शुरू: क्या खुला और क्या बंद

अनलॉक

इमेज स्रोत, BARCROFT MEDIA/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, अनलॉक

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में आसमान छूते संक्रमण के मामले अब कम होने लगे हैं. इसके साथ ही कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बिहार समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन अब अनलॉक के तहत कुछ रियायतें दी जा रही हैं.

लॉकडाउन में ये छूट सात जून से शुरू हो रही है. यहां जानते हैं कि किस राज्य में आज से कहां क्या खुल गया है और क्या बंद रहेगा.

दिल्ली में अनलॉक

दिल्ली में अनलॉक का दूसरा चरण शुरू हो गया है. कोरोना के सुधरते हालात को देखते हुए पिछले हफ़्ते से ही पहले चरण में कुछ छूटें देनी शुरू हो गई थीं.

अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ और रियायतें देने की घोषणा की है, जो इस प्रकार हैं-

- दिल्ली में मेट्रो सेवा 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी. मेट्रो पांच से 15 मिनट के अंतराल पर अपने निर्धारित रूट पर चलेगी.

दिल्ली मेट्रो

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, दिल्ली मेट्रो

- दिल्ली में बाज़ार, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ऑ़ड-इवन के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे.

- स्टैंडअलोन दुकानें और मोहल्ले की दुकानें रोजाना खुलेंगी. उनके लिए सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक का समय तय किय गया है. शराब की दुकानें भी ऑ़ड-इवन आधार पर खुलेंगी.

- प्राइवेट ऑफ़िस अपनी 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जा सकेंगे.

- सरकारी दफ़्तरों में ग्रेड-1 के 100 प्रतिशत कर्मचारी और बचे हुए स्टाफ में 50 प्रतिशत कर्मचारी दफ़्तर आ सकेंगे.

- इमरजेंसी सेवाओं में लगे सरकारी दफ़्तर 100 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम करेंगे.

कनॉट प्लेस

इमेज स्रोत, SANCHIT KHANNA/HINDUSTAN TIMES VIA GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, कनॉट प्लेस, दिल्ली

इसके अलावा कुछ चीजों को अब भी पूरी तरह बंद रखने का फैसला किया गया है. जैसे-

- सभी धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक सभाएं बंद रहेंगी.

- धार्मिक स्थान खोले जा सकते हैं लेकिन किसी को आने की इजाज़त नहीं होगी.

- सार्वजनिक जगहों पर शादी नहीं होगी. घर पर शादी या शादी का पंजीकरण करा सकेंगे.

- सिनेमा, थियेटर, रेस्टोरेंट और बार बंद रहेंगे लेकिन होम डिलीवरी होगी और खुद जाकर ऑर्डर ले सकेंगे.

- जिम, स्पा, नाई की दुकानें, ब्यूटी पार्लर्स, स्वीमिंग पूल, पब्लिक पार्क बंद रहेंगे.

- मनोरंजन से संबंधित दुकानें और सेवाएं बंद रहेंगी.

- शिक्षण संस्थान और कोचिंग नहीं खुलेंगे. साप्ताहिक बाज़ार बंद रहेंगे.

महाराष्ट्र

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में अनलॉक

महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ा दिया गया है. लेकिन, अनलॉक प्रक्रिया के तहत ज़िलों को पांच स्तरों में बांटा गया है जिनमें अनलॉक के चरण के अनुसार छूट दी जाएगी.

सात जून से स्तर-1 के ज़िलों को सबसे ज़्यादा छूट दी गई है. वहीं, स्तर-5 के ज़िलों में सभी प्रतिबंध बरकरार रखे गए हैं.

- अनलॉक के तहत मुंबई में आम जनता के लिए बस सेवा फिर से शुरू हो गई है. बीएमसी ने कहा है कि किसी भी बस में यात्रियों की संख्या सीटों की संख्या से ज़्यादा नहीं होगी और फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

- जिन इलाक़ों में संक्रमण की दर पांच प्रतिशत या उससे कम है और ऑक्सीजन बेड पर मरीजों की संख्या 25 प्रतिशत से कम है, उन्हें पहली श्रेणी में रखा जाएगा और वहां सब कुछ खोल दिया जाएगा.

महाराष्ट्र

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र

- 20 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर वाले क्षेत्रों को पांचवी श्रेणी में रखा जाएगा, जिनमें ज़रूरी सामान की दुकानें हर दिन शाम चार बजे तक खुलेंगी. दफ़्तरों में 15 प्रतिशत से अधिक कर्मियों के आने पर पाबंदी होगी.

- रेस्टोरेंट, गैर-ज़रूरी सामानों की दुकानें और सार्वजनिक जगहें खुलेंगी. मुंबई में लोकल ट्रेन मेडिकल सेवाओं, कुछ अन्य ज़रूरी सेवाओं और महिलाओं के लिए चलेंगी.

- पार्सल, होम डिलीवरी और टेकअवे सेवाएं जारी रहेंगी.

- मॉल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे.

दिल्ली

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, दिल्ली

उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू में ढील

उत्तर प्रदेश में 75 ज़िलों में से 71 में आर्थिक गतिविधियों में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक प्रतिबंधों में छूट दी गई है.

- लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में कर्फ़्यू जारी रहेगा.

- 71 ज़िलों में हफ़्ते में पांच दिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकान और बाज़ार खोलने की अनुमति होगी.

- स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई नहीं होगी लेकिन कर्मचारी ऑफिस के कार्य के लिए जा सकते हैं.

- कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम, स्विमिंग पूल ,क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूरी तरह बंद रहेंगे.

- रात को और सप्ताहांत में कर्फ़्यू लागू रहेगा.

दिल्ली

इमेज स्रोत, Reuters

हरियाणा में अनलॉक

हरियाणा में वैसे तो लॉकडाउन को सात जून से बढ़ाकर 14 जून (सुबह पांच बजे) तक कर दिया गया है लेकिन कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए कई गतिविधियों में छूट दी है.

- दुकानें ऑ़ड-इवन आधार पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुल सकेंगी.

- मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगे.

- रेस्टोरेंट और बार को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलने की अनुमति होगी.

- धार्मिक स्थानों को 21 लोगों के साथ खुलने की अनुमति होगी.

- घर के बाहर शादी करने की इजाज़त दी गई है लेकिन बारात निकालने की अनुमति नहीं होगी.

- किसी भी शादी और अंतिम संस्कार में 21 लोग शामिल हो सकेंगे. साथ ही धार्मिक स्थान भी एक समय पर 21 लोगों के साथ खुल सकते हैं.

- इसके अलावा कॉर्पोरेट कार्यालयों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए 50 फीसदी कर्मियों के साथ खोलने की इजाज़त होगी.

राजस्थान

राज्य में आठ जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लेकिन, अनलॉक प्रक्रिया के तहत दो जून से कुछ रियायतें दी गई हैं.

- जिन इलाक़ों में पॉज़िटिविटी दर 10 प्रतिशत से कम है या ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटिलेटर बेड का 60 प्रतिशत से कम इस्तेमाल हो रहा है, वहां लॉकडाउन में दी गईं छूट लागू होंगी.

- सभी सरकारी दफ़्तर सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक 50 प्रतिशत स्टाफ़ के साथ खुलेंगे.

- निजी दफ़्तर 25 प्रतिशत स्टाफ के साथ दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे.

- आठ जून के बाद पूरे राज्य में शाम 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक वाहन चल सकेंगे.

- कोरोना के मामले 10 हज़ार से कम होने तक शुक्रवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार सुबह पांच बजे तक सप्ताहांत कर्फ़्यू लागू रहेगा.

बिहार

- राज्य सरकार ने 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. हालांकि, कुछ छूट दी गई हैं.

- सभी दुकानें और ज़रूरी सामानों से जुड़े कारोबार सुबह 6 बजे से दोपहर दो बजे तक खुले रहेंगे.

- अन्य दुकानें एक दिन छोड़कर खुल सकती हैं.

- सभी सरकारी दफ़्तर शाम 4 बजे तक 25 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुल सकेंगे.

- सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, धार्मिक स्थान, मॉल, सिनेमा हॉल और जिम बंद रहेंगे.

चेन्नई

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, चेन्नई

तमिलनाडु

करीब 11 ज़िलों में कोरोना के मामले बढ़ने से राज्य में 14 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इन 11 जगहों को छोड़कर बाकी इलाक़ों में प्रतिबंधों से छूट दी गई है.

- सरकारी दफ़्तरों में 30 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम हो सकेगा.

- दफ़्तरों में रोज़ाना के सफाई, मरम्मत और देखभाल के काम सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक हो सकेंगे.

- टैक्सी में तीन और ऑटोरिक्शा में दो यात्री जा सकेंगे.

मध्य प्रदेश

- कुछ रियायतों के साथ राज्य में कोरोना कर्फ़्यू 15 जून तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि यहां एक जून से ही कर्फ़्यू में छूट मिलनी शुरू हो गई थी.

- ज़रूरी सेवाएं जैसे दूध और किराना की दुकानें खुली रहेंगी.

- दुकानें आंशिक रूप से खुलेंगी और शिक्षण संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे.

- मॉल, सिनेमा हॉल, सार्वजनिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक होगी.

- परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी.

गुजरात

- 36 ज़िलों में 4 से 11 जून तक कुछ छूटों के साथ नाइट कर्फ़्यू जारी रहेगा.

- निजी और सरकार दफ़्तरों को सात जून से 100 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुलने की अनुमति होगी.

- सभी दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी.

- रात 10 बजे तक रेस्टोरेंट्स से होम डिलीवरी हो सकेगी.

केरल

- राज्य सरकार ने कुछ छूटों के साथ लॉकडाउन 9 जून तक बढ़ा दिया है.

- केवल राशन की दुकानें और खाने के सामान की दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुल सकेंगी.

- खाने के सामान की डिलीवरी सुबह 9 बजे से शाम 7:30 बजे तक हो सकेगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)