मलेरकोटला: अमरिंदर बोले, योगी आदित्यनाथ पंजाब के मामलों से दूर रहें

इमेज स्रोत, CAPT.AMARINDER SINGH @TWITTER
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मलेरकोटला को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर कड़ी आपत्ति जताई है.
उन्होंने योगी आदित्यनाथ को पंजाब के मामलों से दूर रहने के लिए आगाह किया है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने योगी के ट्वीट को पंजाब में सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने की बेशर्मी भरी कोशिश बताया.
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को पंजाब के मामलों से दूर रहना चाहिए और यूपी में अपने लोगों को बचाने पर ध्यान देना चाहिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
क्या है मामला?
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 14 मई को ईद के मौक़े पर मलेरकोटला शहर को नया ज़िला बनाने की घोषणा की थी. मलेरकोटला मुस्लिम बहुल शहर है.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था, "ईद के शुभ मौक़े पर मुझे यह साझा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि मेरी सरकार ने मलेरकोटला को नया ज़िला बनाने का फ़ैसला किया है. यह पंजाब का 23वां ज़िला होगा, जिसका ऐतिहासिक महत्व है. मैंने आदेश दिया है कि तत्काल किसी ऐसी जगह की तलाश की जाए, जहाँ ज़िला प्रशासन का दफ़्तर बनाया जा सके."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
अमरिंदर सिंह की इस घोषणा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी आपत्ति जताई थी.
योगी ने 15 मई को ट्वीट कर कहा, "मत और मज़हब के आधार पर किसी प्रकार का विभेद भारत के संविधान की मूल भावना के विपरीत है. इस समय, मलेरकोटला ज़िला (पंजाब) का गठन किया जाना, कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3

इमेज स्रोत, Getty Images
इसका जवाब देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, "वो पंजाब के स्वभाव या मलेरकोटला के इतिहास को लेकर जानते क्या हैं जिस क्षेत्र का सिखों और उनके गुरुओं से संबंध हर पंजाबी जानता है. और वो भारतीय संविधान के बारे में क्या समझते हैं जिसे यूपी में उनकी ही हर रोज़ सरकार पैरों तले कुचल रही है."
संगरूर ज़िला मुख्यालय से मलेरकोटला की दूरी 35 किलोमीटर है. कांग्रेस ने चुनाव के दौरान इस शहर को ज़िला बनाने की वादा किया था.
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मलेरकोटला में 500 करोड़ के एक मेडिकल कॉलेज, एक महिला कॉलेज, एक नया बस स्टैंड और महिला पुलिस स्टेशन बनाने की घोषणा की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















