बंगाल हिंसा पर राजनेताओं और सेलिब्रिटीज़ ने पूछे ममता से सवाल

इमेज स्रोत, ANI
बीते महीनों में पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए लेकिन सबसे अधिक चर्चा रही पश्चिम बंगाल की. और अब नतीजे आने के दो दिन बाद एक बार फिर पश्चिम बंगाल ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर #BengalViolence हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.
सोशल मीडिया पर हिंसा की कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो हैं जिन्हें पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है. बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस उनके कार्यकर्ताओं पर हमले कर रही है.

इमेज स्रोत, Sanjay Das/BBC
राज्य में दो बार से सत्ता में रही तृणमूल कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने वाली और इस चुनाव के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोबारा सत्ता में आई तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा का आरोप लगाया है.
बीजेपी का आरोप है कि जीत के बाद से ही तृणमूल हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रही है और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है.
पार्टी ने ये आरोप लगाते हुए पाँच मई को देशव्यापी धरने की भी घोषणा की है.
बीजेपी का बयान
बीजेपी ने एक बयान में कहा है, ''बंगाल में तृणमूल सरकार के संरक्षण में चल रही हिंसा के तांडव के मद्देनज़र वस्तुस्थिति का जायज़ा लेने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार, 04 मई से दो दिवसीय दौरे पर बंगाल में रहेंगे जहाँ वे हिंसा से प्रभावित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उनके परिजनों से मुलाक़ात करेंगे और प्रजातांत्रिक तरीक़े से हिंसा का विरोध करेंगे.''
तमाम राजनेताओं और ख़ास लोगों ने बंगाल से आ रही हिंसा की ख़बरों पर अपनी राय ज़ाहिर की है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबीत पात्रा ने ट्वीट किया है और आरोप लगाया है कि यह सब कुछ प्रायोजित है.
उन्होंने लिखा है, "ये संयोग नहीं, प्रयोग है, प्रायोजित है. ममता जी ने चुनाव से पहले भाषण देते हुए कहा था कि चुनाव समाप्त होने के बाद सीआरपीएफ़ तो वापस चली जाएगी, उसके बाद का समय टीएमसी का होगा, हम भी देखेंगे. आज पूरा हिंदुस्तान और विश्व देख रहा है कि बंगाल में क्या हो रहा है."

इमेज स्रोत, Sanjay Das/BBC
इससे एक दिन पूर्व ही पश्चिम बंगाल में बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "पुलिस के सामने हिंसा हुई. हम गृह मंत्रालय को ज्ञापने दे रहे हैं."
बीजेपी की मीडिया पैनलिस्ट और वकील चारू प्रज्ञा ने ट्वीट किया है,"ममता दीदी, आप पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं. सिर्फ़ टीएमसी के मतदाताओं की नहीं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
हालांकि बंगाल से आ रही हिंसा की कुछ ख़बरें भ्रामक भी हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक ट्वीट करके एक ट्वीट को फ़ेक बताया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
प्रतिक्रिया
वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भी हिंसा की इन घटनाओं और अपने ऊपर लग रहे आरोपों को झूठा बताया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया है, "बीजेपी की फ़ेक ट्रोल आर्मी देशभर में ये झूठी ख़बर फ़ैला रही है कि पश्चिम बंगाल कैसे जल रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है. झूठ बोलना बंद कीजिए. इसी की क़ीमत आपने बंगाल में चुकाई है. आगे अब आप इसकी क़ीमत पूरे भारत में चुकाएंगे."
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया है, "पश्चिम बंगाल के डीजीपी को बंगाल हिंसा पर पत्र लिखा और बात की है. उनसे कहा कि राज्य में महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहे अत्याचारों पर उन्हें मूक नहीं बने रहना चाहिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
पश्चिम बंगाल हिंसा के मुद्दे पर लेफ़्ट के नेताओं ने भी मुखर होकर अपनी राय ज़ाहिर की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया है, "क्या बंगाल में हिंसा की ये ख़बरें टीएमसी की जीत का जश्न है? हम इसका विरोध करेंगे. कोरोना महामारी से निपटने पर ध्यान देने के बजाय इस तरह की तबाही फैलाई जा रही है. हम हमेशा की तरह लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए उनके साथ हैं."
अभिनेत्री और शिवसेना की नेता उर्मिला मातोंडकर ने भी बंगाल हिंसा पर ट्वीट करके सलाह दी है कि इस समय प्राथमिकता कोरोना महामारी होनी चाहिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
उन्होंने लिखा है, "#BengalViolence के जो विज़ुअल आ रहे हैं, वो काफ़ी परेशान कने वाले हैं. मुझे उम्मीद है कि इसे जल्द से जल्द प्रभावी ढंग से निपटा जाएगा."
अभिनेता रणवीर शौरी ने भी #BengalViolence पर ट्वीट किया है.
वो लिखते हैं, "यह क्रूरता और हिंसा राज्य के सत्तारुढ़ उदारवादी कुलीन बुद्धिजीवियों के पाखंड का एक शानदार उदाहरण है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
अभिनेता ज़ीशान अय्यूब ने भी ट्वीट कर इन हिंसक हमलों को बंद करने की अपील की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है, "आख़िर बंगाल में हो क्या रहा है? इसे तुरंत रोकने की ज़रूरत है. यह क्रूरता है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
स्वरा भास्कर ने ममता बनर्जी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए अपील की है कि इन सभी राजनीतिक हिंसा को तुरंत रोका जाए. उन्होंने जाँच बिठाने और दोषी को सज़ा की अपील भी की है.
हालाँकि एक वर्ग ऐसा है जो इसे बीजेपी का ही षड़यंत्र बता रहा है.
जाने-माने राजनीतिक इतिहासकार इरफ़ान हबीब ने ख़ुद तो #BengalViolence पर कोई ट्वीट नहीं किया है, लेकिन उन्हें सुचेता डे के एक ट्वीट को री-ट्वीट ज़रूर किया है.
जिसके अनुसार, "बीजेपी आईटी सेल बंगाल में चुनावों के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा से जुड़ी झूठी ख़बरे फैला रहा है. वे मुसलमानों का हिंदुओं पर हमला कहकर तनाव भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी यह राजनीति अभी ही ख़ारिज हुई है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा नई बात नहीं है.
विधानसभा चुनावों के दौरान भी बीजेपी और टीएमसी दोनों ही पार्टियाँ एक-दूसरे पर कार्यकर्ताओं की हत्या करने जैसे आरोप लगाती रही हैं.
उत्तर बंगाल के सीतलकुची में मतदान वाले दिन ही यानी 10 अप्रैल को कम से कम पाँच लोगों की हत्या हुई थी. दोनों दलों ने अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का दावा किया था.
एक दिन पहले ही यानी तीन मई को राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंपने से पूर्व टीएमसी प्रमुख और तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रही ममता बनर्जी ने एक प्रेस कांफ्रेस की थी.
ममता ने राज्य में हो रही हिंसक घटनाओं के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया था. हमलों पर उन्होंने कहा था कि नतीजों के बाद बीजेपी हताशा में टीएमसी समर्थकों पर हमले कर रही है.
उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












