महाराष्ट्र: नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से 22 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
महाराष्ट्र में नासिक के डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने के कारण 22 मरीज़ों की मौत हो गई है क्योंकि ऑक्सीजन लीक हो गई है.
नासिक नगर निगम आयुक्त ने 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. उनके अनुसार अस्पताल में कुल 150 लोग भर्ती हैं और उनमें से 23 लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया था.
ऑक्सीजन लीक होने के कारण अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई क़रीब आधे घंटे तक बाधित रही.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यह हादसा उस वक़्त हुआ जब टैंकरों के ज़रिए ऑक्सीजन भरा जा रहा था.

इमेज स्रोत, Getty Images
नासिक नगर निगम के आयुक्त कैलाश जाधव ने बताया, "तकनीकी इंजीनियर की मदद से लीकेज को बंद किया जा चुका है. लेकिन अब अस्पताल में केवल 25 प्रतिशत ऑक्सीजन बचा है. 10-11 लोगों की मौत हो चुकी है. कम ऑक्सीजन आपूर्ति से लोग ज़िंदा रह सकते हैं, लेकिन जो लोग वेंटिलेटर पर होते हैं वो कम ऑक्सीजन से जीवित नहीं रह सकते. हम हादसे की जाँच करेंगे और दोषियों पर सख़्त कार्रवाई करेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है, "ऑक्सीजन टैंक के लीक होने से नासिक में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है. इस कारण लोगों की हुई मौत से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में परिजनों को मेरी संवेदनाएं."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नासिक अस्पताल में मरने वाले लोगों के परिजनों को अपनी संवेदना व्यक्त की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने ट्वीट किया है, "नासिक के ज़ाकिर हुसैन हॉस्पीटल में मरीज़ों की मौत की ख़बर अत्यंत दुखद है. मैं मृतकों के परिजनों को दिल की गहराइयों से अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. मैं राज्य सरकार और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि उनकी हर संभव सहायता की जाए."
नासिक को रोज़ाना 139 मेटरिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत है लेकिन उसे रोज़ाना 84 मेटरिक टन ऑक्सीजन ही मिल पा रहा है.
अस्तपाल में मरने वालों के परिजन शोक मना रहे हैं.
अमोल की 60 साल की दादी भी इस हादसे की शिकार हुईं हैं. अमोल ने कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई क़रीब दो घंटे बंद रहने के कारण उनकी दादी की मौत हुई.
विक्की जाधव ने भी इस हादसे में अपनी दादी को खोया है. उन्होंने कहा कि जब उनकी दादी का ऑक्सीजन लेवल नीचे गिरने लगा तो उन्होंने अस्पताल के स्टाफ़ से इसका कारण पूछा तो उन्हें बताया गया कि अस्पताल में ऑक्सीजन ख़त्म हो गया है.
सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य
भारत में इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है और महाराष्ट्र सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य है.
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हज़ार से भी अधिक रह रही है. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी और अस्पतालों में बेड की कमी से महाराष्ट्र सबसे ज़्यादा जूझ रहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
सरकार ने महामारी पर क़ाबू पाने के लिए कई सख़्त पाबंदियां लगाईं हैं लेकिन सरकार अभी भी पूर्ण लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं दिख रही है.
हालाँकि महाराष्ट्र के कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से गुज़ारिश की है कि हालात को देखते हुए पूरे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















