मध्यप्रदेश: आदिवासी लड़की को एक युवक के साथ रस्सी से बांधकर पीटा गया

मध्यप्रदेश

इमेज स्रोत, Shurai Niyazi

    • Author, शुरैह नियाज़ी
    • पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिंदी के लिए

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर में एक मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की को एक युवक के साथ रस्सी से बांधकर मारपीट की गई और जुलूस निकाल कर घुमाया गया. युवक पर आरोप है कि उसने लड़की के साथ बलात्कार किया है. लेकिन पीड़िता को भी उसके लिए सज़ा दी गई और उसे भी पूरे गाँव में घुमाया गया.

जानकारी के मुताबिक़ ये सब कुछ करने वाले लड़की के परिवार के ही लोग थे. यह घटना उस समय सामने आई जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस ने फ़ौरन कारवाई की. इस दौरान जुलूस में मौजूद कुछ लोग भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे थे.

ज़िले के पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने बीबीसी को बताया कि इस घटना के सभी अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया, "इस मामलें में जितने भी अभियुक्त हैं सब पुलिस की हिरासत में है. इसमें कुल छह अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. लड़की के परिवार के उन सदस्यों को गिरफ़्तार किया जा चुका है जिन्होंने इस पूरी घटना को अंजाम दिया. वहीं युवक पर रेप का मामला दर्ज किया गया है."

पुलिस के मुताबिक़ मामला अलीराजपुर के जोबट थाने के छोटी खट्टाली चौकी का है जहाँ पर 16 साल की लड़की के साथ 21 साल के एक युवक को रविवार को रस्सी से बांध कर घुमाया गया.

पुलिस के अनुसार दोनों गुजरात में काम करते थे और लौट कर अपने-अपने गाँव आए थे. इसके बाद युवक उस लड़की से मिलने के लिए गाँव में आया था. उसी दौरान उसे लड़की के घर वालों ने उसे पकड़ लिया और रस्सी से बांध कर उनका जुलूस निकाला. इस पूरी घटना को उन्होंने मोबाइल में क़ैद भी कर लिया जिसे सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया.

नाबालिग़ पीड़िता ने पहला मामला झीरी गांव के 21 साल के एक व्यक्ति पर दर्ज कराया है. वहीं दूसरा मामला पीड़िता और अभियुक्त को रस्सी से बांधकर मारपीट करने और उनका जुलूस निकालने के मामलें में दर्ज किया गया है. बलात्कार के अभियुक्त को गिरफ़्तार किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि वो पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.

दूसरी शिकायत के सभी अभियुक्तों को भी गिरफ़्तार किया जा चुका है. ये सभी अभियुक्त पीड़िता के क़रीबी रिश्तेदार हैं. उसने उन पर मारपीट करने, बंधक बनाने, अपमानजनक व्यवहार करने ओर जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कराया है.

घटना के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक विजय भागनानी और पुलिस के दूसरे आधिकारी मौक़े पर पहुँचे और पीड़िता से बात की.

विजय भागवानी ने दावा किया है कि पीड़िता युवक को पहले से जानती थी और उसकी मुलाक़ात गुजरात में हो चुकी थी और युवक उसी से मिलने गाँव में गया जब यह घटना हुई.

यूनाइटेड नेशंस डेवेलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) और ऑक्सफ़ोर्ड ग़रीबी एवं मानव विकास पहल (ओपीएचआई) की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ मध्यप्रदेश का अलीराजपुर ज़िला आदिवासी बहुल होने के साथ ही देश के सबसे ग़रीब ज़िलों में से एक है. ग़रीब होने के साथ ही शिक्षा के मामले में भी ज़िला बहुत पिछड़ा हुआ है. यहाँ की ज़्यादातर आबादी अपने जीवनयापन के लिए काम करने के लिए गुजरात की फ़ैक्ट्रियों में या फिर खेतों में जाती है.

इससे पहले भी यहाँ ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं जिसमें आदिवासी समाज के लोगों ने महिलाओं को ख़तरनाक सज़ा दी है.

ऐसे ही एक मामले में एक लड़की को दूसरी जाति के आदिवासी युवक से प्रेम करने पर परिवार के लोगों ने ही ख़ूब मारा और उसका वीडियो वायरल कर दिया था.

वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने उस वक़्त भी कार्रवाई की थी. अशिक्षा के चलते आदिवासी समाज के लोगों ने अपने क़ानून बना कर रखे हैं और उसी के मुताबिक़ वो सज़ा देते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)