चीन ने पहली बार माना, गलवान में उसके सैनिक मरे

इमेज स्रोत, AFP
चीन ने पहली बार माना है कि पिछले साल जून में पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सेना के साथ हुए संघर्ष में उनके पाँच अफ़सर और सैनिक मारे गए थे.
चीन के सरकारी समाचारपत्र ग्लोबल टाइम्स ने चीनी सेना के आधिकारिक अख़बार पीएलए डेली के हवाले से ख़बर दी है कि चीन ने पहली बार 'अपनी संप्रभुता की रक्षा में क़ुर्बानी देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए' उनके नाम और उनके बारे में ब्यौरा दिया है.
पीएलए डेली ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि चीन की सेन्ट्रल मिलिट्री कमीशन ने काराकोरम पहाड़ों में चीन के पाँच अफ़सरों और सैनिकों की पहचान की है और उन्हें पदवियों से सम्मानित किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
रिपोर्ट में पहली बार चीनी सेना ने गलवान संघर्ष का विस्तृत ब्यौरा दिया है और बताया है कि कैसे 'भारतीय सेना ने वहाँ बड़ी संख्या में सैनिक भेजे जो छिपे हुए थे और चीनी सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर रहे थे'.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कैसे 'चीनी सैनिकों ने स्टील के डंडों, नुकीले डंडों और पत्थरों से हमलों के बीच अपने देश की संप्रभुता की रक्षा की'.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
पीएलए डेली की रिपोर्ट में लिखा है, "अप्रैल 2020 के बाद से विदेशी सेना ने पिछले समझौतों का उल्लंघन किया, वो रोड और पुल बनाने के लिए सीमा पार करने लगे और सीमा पर यथास्थिति बदलकर जान-बूझकर उकसाया. उन्होंने चीनी सैनिकों पर हमला भी किया जिन्हें बात करने भेजा गया था."
अख़बार ने चीन के एक सैनिक चेन शियांगरॉन्ग का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि 'सैनिक ने अपनी डायरी में लिखा कि दुश्मनों की संख्या बहुत ज़्यादा थी, पर हमने घुटने नहीं टेके. पत्थरों से उनके हमलों के बावजूद हमने उन्हें भगा दिया'.
गलवान संघर्ष
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले साल 15 जून को हुए संघर्ष को भारत-चीन सीमा पर पिछले चार दशकों में सबसे गंभीर संघर्ष बताया गया है.
इसमें भारत के 20 सैनिकों की मौत हो गई थी. भारत ने अपने सैनिकों के हताहत होने की घोषणा उसी समय कर दी थी मगर चीन ने अब तक कभी भी अपने सैनिकों को हुए नुक़सान का कोई ब्यौरा नहीं दिया था.
हालाँकि भारत कहता रहा था कि चीन की सेना को भी अच्छा-ख़ासा नुक़सान हुआ है.

इमेज स्रोत, Getty Images
रूसी समाचार एजेंसी तास ने 10 फ़रवरी को ख़बर दी कि संघर्ष में चीन के 45 सैनिक मारे गए थे.
शिन्हुआ यूनिवर्सिटी के नेशनल स्ट्रैटिजी इंस्टिट्यूट के निदेशक चियान फ़ेंग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि चीन ने संघर्ष में हुए नुक़सान का ब्यौरा उन्हीं भ्रामक सूचनाओं का जवाब देने के लिए दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि चीन को भारत की तुलना में ज़्यादा नुक़सान हुआ था.
चीनी सेना ने गलवान संघर्ष में अपने सैनिकों के मारे जाने की बात ऐसे समय की है जब पैन्गॉन्ग लेक के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों से दोनों ही देशों के सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू हुई है.
पिछले साल मई में दोनों देशों के बीच शुरू हुए तनाव में इस जगह को लेकर सबसे ज़्यादा विवाद रहा है.

- गलवान घाटी पर भारत-चीन सीमा विवाद से जुड़े अहम सवाल का जवाब
- भारत-चीन के बीच ताज़ा विवाद की तीन बड़ी वजहें
- क्या आपके सैनिक भी मारे गए हैं? चीन ने इस सवाल का कुछ यूं दिया जवाब
- भारत-चीन सीमा पर झड़प: भारतीय सैनिकों ने क्यों नहीं किया हथियारों का इस्तेमाल, बताया विदेश मंत्री एस जयशंकर ने
- गलवान घाटी को लेकर क्यों है भारत-चीन में तनाव


(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















