मेट्रोमैन श्रीधरन बीजेपी के साथ, कहा दशकों से हूँ मोदी प्रशंसक; केरल से लड़ेंगे चुनाव

श्रीधरन

इमेज स्रोत, Getty/Hindustan Times

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
अपनी पसंदीदा इंडियन स्पोर्ट्सवुमन को चुनने के लिए CLICK HERE

दिल्ली मेट्रो के प्रमुख सलाहकार का अपना पद छोड़कर ई. श्रीधरन यानी भारत के 'मेट्रो मैन' अगले कुछ महीनों में केरल में होने वाले विधान सभा में चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं.

89 साल के इंजीनियर श्रीधरन की पहचान भारत में सार्वजनिक परिवहन की पहचान बदलने वाले शख़्स की रही है. उनकी यह पहचान कोंकण रेलवे को पश्चिमी तटीय इलाकों से जोड़ने के बाद बनी थी.

श्रीधरन ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि वो केरल में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं. उन्होंने बीबीसी हिंदी से कहा, "मैंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है और पार्टी चाहती है कि मैं विधानसभा का चुनाव लड़ूं. अभी विधानसभा सीट तय नहीं हुई है."

राजनीति में आने की वजह के बारे में श्रीधरन ने कहा, "अगर आप देश की अच्छी तरह से सेवा करना चाहते हैं तो राजनीति एक आदर्श ज़रिया है. आप एक टेक्नोक्रेट की तुलना में ज़्यादा सेवा कर सकते हैं. मुझे यह पहले इसलिए नहीं महसूस हुआ क्योंकि मैं तब सरकारी सेवा में था. लेकिन वह समय बीत चुका है. मुझे लगता है कि मैं अब भी देश के लिए कुछ कर सकता हूं."

दिल्ली मेट्रो के प्रमुख सलाहकार के तौर पर श्रीधरन का कार्यकाल जून में पूरा होने वाला है लेकिन वे इससे पहले ही यह पद छोड़ सकते हैं क्योंकि केरल में अप्रैल-मई में चुनाव हो सकते हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

उन्होंने कहा, "पिछले तीन-चार महीनों के दौरान ही मैंने बीजेपी ज्वाइन करने का फ़ैसला किया क्योंकि मैं नरेंद्र मोदी से तबसे सहानुभूति रखता आया हूं जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. मैं मोदी और बीजेपी से सहानुभूति रखने वाला उत्साही प्रशंसक हूं."

क्या बीजेपी ज्वाइन करने से पहले श्रीधरन की भारतीय प्रधानमंत्री से कोई बातचीत हुई है, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "नहीं, उन्होंने मुझे बीजेपी ज्वाइन करने के लिए नहीं मनाया है. ना ही उन्होंने मुझसे बातचीत की है."

ऐसे में सवाल यही है कि विधानसभा चुनाव अभियान में उनका फोकस किन मुद्दों पर रहेगा?

उन्होंने कहा, "मैं केरल में आधारभूत ढांचे को बेहतर करने को मुद्दा बनाऊंगा. इसके बाद राज्य में उद्योग धंधों के विकास को मुद्दा बनाऊंगा. बीते 30 सालों से केरल में एक भी इंडस्ट्री स्थापित नहीं हुई है, क्योंकि श्रमिकों और ट्रेड यूनियनों का व्यवहार लड़ाके जैसा हो गया और इसके चलते राज्य में लंबे समय से बेरोज़गारी है."

ई श्रीधरन

इमेज स्रोत, @OfficialDMRC

केरल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्ता में आने की उम्मीद कितनी है, ये सवाल पूछे जाने पर श्रीधरन ने कहा, "बीजेपी सत्ता में आ सकती है. जब मैंने बीजेपी ज्वाइन की है तो ढेरों लोग बीजेपी को ज्वाइन करेंगे, समर्थन करेंगे. वे लोग जानते हैं कि किस प्रशासन में सुधार हो सकता है. यहां शासन व्यवस्था पंगु हो चुकी है. यहां एक अच्छी सरकार की ज़रूरत है और बीजेपी एक स्थायी सरकार देने में सक्षम है."

श्रीधरन ने जब दिल्ली मेट्रो के लिए काम शुरू किया था तब वे चार बजे सुबह उठकर मेडिटेशन करते थे. क्या अब भी वे पुराने रुटीन का पालन कर रहे हैं?

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "उतनी सख्ती से तो नहीं करता हूं. मैं पांच बजे सुबह जग जाता हूं. खुद को पूरी तरह व्यस्त रखता हूं. लंच के बाद एक घंटे सोता हूं और शाम में टहलता हूं. सुबह में योगा करता हूं."

राष्ट्रीय स्तर के आधारभूत ढांचों के निर्माण के अनुभव का बेहतर इस्तेमाल विधानसभा का सदस्य न बनकर बल्कि संसद में जाकर हो सकता था, इस बारे में उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय स्तर के चुनाव तो तीन साल बाद ही होंगे. उससे पहले यह चुनाव है."

BBC ISWOTY

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)