भारत और चीन में लड़ाई छिड़ने ही वाली थी, ले. जनरल ने बताया हाल - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, ANI
भारतीय सेना के लेफ़्टिनेंट जनरल वाईके जोशी का कहना है कि लद्दाख़ में भारत और चीन के बीच तनाव के दौरान दोनों देशों के बीच लगभग युद्ध की नौबत आ गई थी.
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार के अनुसार, उत्तरी कमांड के प्रमुख लेफ़्टिनेंट जनरल जोशी ने लेह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि साल 2020 में अगस्त के आख़िर में लद्दाख़ के कैलाश रेंज में यह स्थिति पैदा हो गई थी.
उन्होंने कहा, "हम एकदम उस स्थिति में पहुंच चुके थे... युद्ध असल में टाला गया है."
साथ ही उन्होंने कहा कि गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 15 जून को जो घटना घटी उसमें हताहतों की संख्या 45 तक हो सकती थी.
गलवान घाटी में दोनों देशों के जवानों के बीच झड़प में भारत के 20 जवान मारे गए थे जबकि चीन ने अपने मारे गए जवानों की संख्या सार्वजनिक नहीं की थी.
उन्होंने कहा कि 29-30 अगस्त को पैंगोग त्सो झील के दक्षिण में कैलाश रेंज हाइट्स पर क़ब्ज़ा करके भारतीय जवानों ने पीएलए (चीनी सेना) को चौंका दिया था और यहां तक कि वहां पर टैंक भी ले जाए गए थे जिससे 'सशस्त्र संघर्ष भी हो सकता था.'
इसके बाद पीएलए भी ऊंचाइयों पर टैंक्स लेकर गया लेकिन भारतीय जवान टॉप पर टैंकों और रॉकेट लॉन्चर्स के साथ थे. हालांकि, इस दौरान संयम बरता गया.
लेफ़्टिनेंट जनरल जोशी ने कहा, "वे हमारे लिए बेहद कठिन और चुनौतीपूर्ण समय था."
फ़ेसबुक और ट्विटर राज्य विधानसभाओं के लिए जवाबदेह नहीं: केंद्र

इमेज स्रोत, Reuters
केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर किए हलफ़नामे में कहा है कि फ़ेसबुक और ट्विटर किसी भी राज्य की विधानसभा के प्रति जवाबदेह नहीं हो सकते हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार, केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के पास 'देश को अस्थिर करने की शक्ति है' और 'क़ानून-व्यवस्था की समस्याओं को खड़े करने की ओर झुकाव होता है.'
केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सिर्फ़ संसद और उसकी समितियों के पास ही सोशल मीडिया से जुड़े मुद्दों से निपटने का अधिकार है.
उन्होंने कहा कि अगर भारतीय संघ की हर एक इकाई इन जैसी चीज़ों की जांच करने लगेगी तो यह ख़तरनाक होगा.
दरअसल, दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति ने पिछले साल फ़रवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों में सोशल नेटवर्किंग पोर्टल की भूमिका को लेकर भारत में फ़ेसबुक प्रमुख अजित मोहन को समन जारी किया था.
इस समन को अजित मोहन ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिस पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाख़िल किया है.
राहुल गांधी ने कहा, उन्होंने अपने पिता के हत्यारों को माफ़ किया

इमेज स्रोत, ANI
पुडुचेरी के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान कहा कि पिता को खोना उनके लिए एक मुश्किल वक़्त था लेकिन इसको लेकर उनमें कोई ग़ुस्सा नहीं है और उन्होंने माफ़ कर दिया है.
द इंडियन एक्सप्रेस अख़बार के अनुसार, राहुल गांधी से एक शख़्स ने पूछा कि वो पूर्व प्रधानमंत्री और उनके पिता राजीव गांधी के हत्यारों को लेकर क्या सोचते हैं, इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि उनमें किसी को लेकर कोई ग़ुस्सा नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा, "मुझे किसी को लेकर कोई ग़ुस्सा नहीं है. मैंने अपने पिता को ज़रूर खोया है और मेरे लिए वह बहुत मुश्किल वक़्त था. यह ऐसा था जैसे किसी ने आपका दिल निकाल लिया हो. मैंने बहुत बड़ा दुख सहन किया है. लेकिन मुझमें किसी को लेकर कोई ग़ुस्सा या नफ़रत नहीं है, मैंने उन्हें माफ़ कर दिया है."
राहुल ने कहा कि उनके अंदर उनके पिता राजीव गांधी अभी भी ज़िंदा हैं.
राजस्थान में पेट्रोल 100 रुपये के पार

इमेज स्रोत, ANI
तेल के लगातार बढ़ते दामों के बीच राजस्थान में पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है.
द हिंदू अख़बार के अनुसार, राजस्थान के श्रीगंगानगर ज़िले में बुधवार को पेट्रोल के दाम 100.13 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 92.13 रुपये प्रति लीटर हो गया.
राजस्थान भारत के उन राज्यों में शामिल है जहां पर सबसे अधिक वैट की दरें हैं. कई राज्यों ने पिछले महीने पेट्रोल-डीज़ल पर 2 फ़ीसदी वैट घटाया था लेकिन राजस्थान ने ऐसा नहीं किया था.
श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में बड़ी भूमिका परिवहन लागत की भी है क्योंकि यह ज़िला उत्तरी राजस्थान में है और यहां पर जोधपुर और जयपुर डिपो से तेल आता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















