किरण बेदी पुडुचेरी के उप-राज्यपाल पद से हटाई गईं और संकट में कांग्रेस सरकार

इमेज स्रोत, Hindustan Times
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
पुडुचेरी की उप-राज्यपाल किरण बेदी को उनके पद से हटा दिया गया है.
मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निर्देश के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया जिसके बाद तेलंगाना के राज्यपाल डॉक्टर तमिलिसाई सुंदरराजन को उप-राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
किरण बेदी को उप-राज्यपाल के पद से हटाए जाने का आदेश तब आया है जब इस केंद्र-शासित प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बहुमत खो दिया है.
सत्तारुढ़ कांग्रेस के चार सदस्य पार्टी से इस्तीफ़ा दे चुके हैं जबकि एक को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित किया जा चुका है.
पार्टी के एक विधायक ने मंगलवार को इस्तीफ़ा दे दिया था जिसके बाद सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के सदन में बराबर सदस्य हो गए हैं.
33 सदस्यों वाली विधानसाभ में अभी कुल 28 सदस्य हैं जिसमें दोनों पक्षों के पास अब 14-14 विधायक हैं. इनमें 3 मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं.
बीते दो दिनों में दो सदस्य बाहर
कांग्रेस पार्टी के दो सदस्यों ने बीते दो दिनों में इस्तीफ़ा दिया है. पूर्व मंत्री मल्लाडी कृष्ण राव ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था जबकि उनकी तरह ही जॉन कुमार ने मंगलवार को इस्तीफ़ा दे दिया.

इमेज स्रोत, ANI
इससे पहले तीपतन और पूर्व मंत्री ए. नमासिवायम ने इस्तीफ़ा देकर बीजेपी की सदस्यता ले ली थी और कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण धनावेलो को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
फ़िलहाल कांग्रेस के विधानसभा में 10 सदस्य हैं जबकि डीएमके के 3 सदस्य और एक निर्दलीय विधायक का उसे समर्थन प्राप्त है. वहीं, विपक्ष में सात ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस के सदस्य, चार एआईएडीएमके के सदस्य और तीन मनोनीत सदस्य हैं जिनमें सभी को आमतौर पर बीजेपी के सदस्य के रूप में देखा जा रहा है.
विपक्ष ने पहले ही मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के इस्तीफ़े की मांग कर दी है लेकिन उन्होंने इनकार करते हुए कहा है कि उनके पास बहुमत है.
उप-राज्यपाल किरण बेदी और मुख्यमंत्री नारायणसामी में हमेशा से सरकार चलाने को लेकर खींचतान चलती रहती थी. नारायणसामी के आरोप थे कि वह एक चुनी हुई सरकार को काम करने नहीं दे रही हैं.
नारायणसामी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि उनके दबाव के कारण भारत सरकार ने किरण बेदी को पद से हटाया है क्योंकि वह कल्याणकारी योजनाओं को बाधित कर रही थीं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
पुडुचेरी सरकार पर ऐसे समय में संकट के बादल मंडरा रहे हैं जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का चुनाव अभियान शुरू करने जा रहे हैं.
एक कांग्रेस नेता ने नाम न बताने की शर्त पर बीबीसी हिंदी से कहा, "हम राहुलजी के दौरे को रद्द करने की मांग नहीं करने जा रहे हैं. यह बहुत अच्छा होगा और हम इसे बेहतर कार्यक्रम बनाएंगे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















