कश्मीरः धरती के स्वर्ग में 30 बरस की रिकॉर्ड बर्फ़बारी तस्वीरों में देखें

कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

इमेज कैप्शन, शोपियां की एक सड़क पर एक अकेला लड़का, बर्फ़ और चिकनी सड़क के कारण वहां गाड़ियां कम चल रही हैं
    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी के लिए

भारत प्रशासित कश्मीर में हालिया दिनों में हुई भारी बर्फबारी के बाद कश्मीर के लोगों को सख्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कश्मीर के कई इलाकों में पांच फ़ीट से भी ज़्यादा बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है.

कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

इमेज कैप्शन, राशन वो चीज़ है जिसके लिए घर से निकलना ज़रूरी होता है, ऐसा ही एक शख़्स जो घर के ज़रूरत की चीज़ें लाने के लिए निकला हुआ है
कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

इमेज कैप्शन, शोपियां में भोजन की तलाश में निकला एक कौआ

कई दिनों तक लोग सड़कों पर जमा बर्फ के कारण घरों से बाहर नहीं आ सके.

कश्मीर के कई इलाकों में अभी तक बर्फ नहीं हटाई गई है.

कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

इमेज कैप्शन, बर्फ़ पर चलती एक लड़की अपने लिए रास्ता बनाते हुए
कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

इमेज कैप्शन, शोपियां का एक रेस्तरां जो अब ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है, दिख रही है तो केवल बर्फ़ और बर्फ़

बर्फबारी के बाद अब लोगों को चलने-फिरने में दिक्तें आ रही हैं. गाड़यों का आवागम भी प्रभावित हुआ है.

लोग इस बात को लेकर नाराज़ है कि प्रशासन ने बर्फ़ हटाने में मुस्तैदी नहीं दिखाई दी है.

कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

इमेज कैप्शन, छह जनवरी को बडगाम के नरबाल इलाके में खूब बर्फ़बारी हुई थी, ये तस्वीर उसी दिन की है
कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

इमेज कैप्शन, शोपियां का एक गांव जो चारों तरफ़ से बर्फ़ से घिरा हुआ है

दूसरी तरफ़ जमा देने वाली ठंड से आम लोग ठिठर रहे हैं. पानी से लेकर पहाड़ तक सब जम गया है.

लोगों ने सर्दी से खुद को बचाने के लिए ज़्यादा मात्रा में गर्म कपड़ों की खरीददारी शुरू कर दी है.

कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

इमेज कैप्शन, शोपियां के बर्फीले और फिसलन भरे रास्तों से होकर गुजरता एक ऑटोवाला
कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

इमेज कैप्शन, कहते हैं कि पिछले 30 बरस में इतनी ठंड नहीं पड़ी थी जितनी इस बार पड़ी है, श्रीनगर के लवायपुरा इलाके की एक इमारत से झूलती बर्फ़

इस केंद्र शासित प्रदेश में ठंड फिलहाल अपने इंतेहां पर है.

मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फ़बारी लगातार हो रही है.

कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

इसे देखते हुए मफलर, टोपियों और दस्तानों की मांग बढ़ गई है.

श्रीनगर के एक दुकानदार बशीर अहमद ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सभी तबकों के लोग गर्म कपड़ों के लिए आ रहे हैं.

कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

उन्होंने बताया, "चाहे वो ऑटोवाला हो या फिर कोई और, सभी लोग टोपियां खरीद रहे हैं."

अब्दुल हमीद नाम के एक ग्राहक ने बताया कि ठंड कई बार ज़ीरो डिग्री से कम होता है, ऐसे में बिना टोपी के घर से बाहर निकलना नाममुकिन हो जाता है.

कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

इमेज कैप्शन, नरबाल में एक आदमी की कार पर इतनी बर्फ़ गिरी कि उसके मालिक को इसे हटाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी

उन्होंने बताया, "टोपी और मफलर के बिना घर से निकलना सेहत के लिहाज से ठीक नहीं है. ठंड के कारण कोई बीमार पड़ सकता है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने रिपोर्ट दी है कि बर्फ़बारी से प्रभावित इलाकों में कोविड वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रशासन ने हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली हैं.

कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

इमेज कैप्शन, शोपियां में प्रशासन ने रास्तों से बर्फ़ नहीं हटाए हैं, आम लोग इसी बर्फ़ के बीच से रास्ता बनाकर आ-जा रहे हैं
कश्मीर

इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

इमेज कैप्शन, शोपियां की एक मस्जिद

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के वित्त कमिश्नर अटल-डुल्लो ने बताया कि गुरेज़ इलाके में वैक्सीन हेलीकॉप्टर से पहुंचाए जा रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)