भारत में सीमा पार से चरमपंथी भेजने को बेताब पाकिस्तान: आर्मी चीफ़ नरवणे - प्रेस रिव्यू

जनरल नरवणे

इमेज स्रोत, The India Today Group

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि पाकिस्तान सीमा पार से भारत में चरमपंथियों को भेजने की बेतहाशा कोशिश कर रहा है.

सेना प्रमुख ने शनिवार को केरल में इंडियन नेवल एकेडमी की पासिंग आउट परेड के दौरान यह बात कही.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने और सामान्य लोकतांत्रिक गतिविधियों में खलल डालने की हर कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सर्दियों के मौसम में नियंत्रण रेखा के पास 'आतंकियों' को भेजने की बेतहाशा कोशिशें कर रहा है.

जनरल नरवणे ने कहा, "हमारी पश्चिमी सीमाओं पर मौजूदा हालात में आतंकवाद लगातार एक गंभीर चुनौती बना हुआ है. तमाम कोशिशों के बाद भी यह चुनौती कम नहीं हो रही है."

अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इस ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है.

कोरोना वैक्सीन के लिए दो सप्ताह के भीतर अप्रूवल मांगेगी कंपनी

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के चीफ़ एक्ज़िक्यूटिव अदार पूनावाला ने कहा है कि वो दो सप्ताह के भीरत ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी की बनाई कोरोना वैक्सीन के लिए इमर्जेंसी अप्रूवल के लिए अप्लाई करेंगे.

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा कि "इमर्जेंसी लाइसेंस के लिए हम भारतीय दवाओं के नियामक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (डीसीजीआई) को दर्ख़्वास्त भेजने की तैयारी कर रहे हैं. सब सही रहा तो आने वाले दो सप्ताह में ये काम कर लिया जाएगा. हम डीसीजीआई को विश्लेषण के लिए वैक्सीन टेस्टिंग का डेटा देने की तैयारी कर रहे हैं."

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी की बनाई कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनी एस्ट्राज़ेनिका की भारतीय पार्टनर है.

इससे पहले ऑक्सफ़र्ड और एस्ट्राज़ेनिका ने कहा था कि अब तक ब्रिटेन और ब्राज़ील में किए क्लिनिकल ट्रायल्स में उनकी बनाई वैक्सीन 90 फीसदी तक कारगर पाई गई है.

शनिवार को मोदी ने अहमदाबाद (ज़ाइडस कैडिला), हैदराबाद (भारत बॉयोटेक) और पुणे (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया) में कोरोना वैक्सीन के विकास और उत्पादन के लिए हो रही तैयारियों का जायज़ा लिया था.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

अजित डोभाल

इमेज स्रोत, Hindustan Times

समुद्री सहयोग के लिए साथ आए भारत, श्रीलंका और मालदीव

भारत, श्रीलंका और मालदीव के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने देशों के बीच सहयोग को और मज़बूत बनाने और आपसी हितों के लिए शांति का माहौल सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को एक बार फिर सहमति जताई है.

अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है.

अख़बार के अनुसार अधिकारियों ने एक उच्च स्तरीय त्रिपक्षीय वार्ता में क्षेत्र की वर्तमान समुद्री सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लिया.

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने श्रीलंका के रक्षा सचिव मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) कमल गुणारत्ने और मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी के साथ वार्ता में हिस्सा लिया.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

श्रीलंका, भारत और मालदीव के साथ मिलकर समुद्री सुरक्षा सहयोगी पर चौथी त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन कर रहा है.

यह बैठक छह साल बाद हो रही है. इससे पहले यह बैठक में साल 2014 में नई दिल्ली में हुई थी.

अख़बार कहता है कि श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार, समुद्री सुरक्षा से सम्बन्धित आम मुद्दों पर हिंद महासागर क्षेत्र में सार्थक सहयोग को बढ़ावा देने के इच्छुक तीनों देशों ने क्षेत्र में मौजूदा समुद्री सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लिया.

बयान में कहा गया है कि तीनों देशों ने समुद्री क्षेत्र में जागरूकता, मानवीय सहायता, आपदा राहत, संयुक्त अभ्यास, क्षमता निर्माण, समुद्री सुरक्षा और प्रदूषण जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर चर्चा करेंगे.

वाराणसी घाट

इमेज स्रोत, Hindustan Times

पीएम मोदी के स्वागत में शिक्षकों को दीये जलाने का आदेश

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लगभग 1500 शिक्षकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुँचने पर गंगा नदी के किनारे दीये जलाने के लिए कहा गया है. स्कूल के शिक्षकों को देव दीपावली के उत्सव में शामिल रहने को भी कहा गया है.

कई शिक्षकों ने प्रशासन के इस फ़ैसले का विरोध किया है और कहा है कि उनसे किसी ख़ास पार्टी के कैडर की तरह बर्ताव नहीं कराया जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुँचेंगे. इस मौक़े पर वाराणसी प्रशासन ने गंगा के किनारे राज घाट और अस्सी घाट के बीच सात किलोमीटर की दूरी तक पाँच लाख दीये जलाने का फ़ैसला किया है.

अंग्रेज़ी अख़बार टेलीग्राफ़ ने इस ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है.

इन ख़बरों के अलावा लगभग सभी भारतीय अख़बारों ने किसानों के विरोध प्रदर्शन, कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के पीएम मोदी के दौरे, जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय के चुनाव और उत्तर प्रदेश में अंतरधार्मिक विवाह से जुड़े अध्यादेश को राज्यपाल की मंज़ूरी से जुड़ी ख़बरों को प्रमुखता दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)