भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 150 मीटर लंबी सुरंग मिली- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, ANI
जम्मू के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नीचे सुरक्षा बलों को रविवार को एक सुरंग मिली है.
अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने जम्मू पुलिस के डीजीपी के हवाले से लिखा है कि इसका इस्तेमाल भारत में उन चरमपंथियों को भेजने के लिए किया गया था जो नागरोटा में गुरुवार को मारे गए थे.
इस ऑपरेशन में बीएसएफ़ भी पुलिस के साथ थी. बीएसएफ़ के मुताबिक यह सुरंग 150 मीटर लंबी और तीन फ़ीट चौड़ी है.
जम्मू के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने अख़बार को बताया, "हम जैश के उन आतंकवादियों के भारत में घुसने के रास्ते को जानने के लिए उत्सुक थे. हमने तकनीकी विवरण समेत सभी सूचनाओं को एक साथ रखा. वो सभी उनके पसंदीदा सांबा सेक्टर की ओर इशारा करते हैं. काफी मशक्कत के बाद पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) ने साथ मिल कर एनकाउंटर के केवल 76 घंटे बाद ही सुरंग ढूंढ निकाली. यह पाकिस्तान के चकबुरा पोस्ट से शुरू होती है."
डीजीपी दिलबाग सिंह ने यह भी कहा कि 18 नवंबर की रात को भारत में आए चार घुसपैठियों ने इसका ही इस्तेमाल किया था.
उन्होंने कहा, "(मारे गए चरमपंथियों से) हमें जो कुछ भी मिला, फ़ोन, जूते, दवाइयां सभी पर पाकिस्तान के बने हुए थे. यहां तक की सुरंग को कवर करने के लिए बनाई गई रेत की बोरियां भी पाकिस्तान में ही निर्मित थीं. लिहाजा इस मामले में पाकिस्तान के झूठ बोलने की गुंजाइश ही नहीं है."

इमेज स्रोत, PTI
वीरता पुरस्कार प्राप्त दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ़्तार
द हिंदू की ख़बर के मुताबिक दिल्ली पुलिस के अपने एक सब इंस्पेक्टर को एक बिल्डर से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ़्तार किया है. डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह साउथ-वेस्ट ज़ोन में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात थे जब उन्होंने इस फिरौती की योजना बनाई थी.
पुलिस ने बताया कि एक एफआईआर दर्ज की गई थी जिसके अनुसार हौज़ खास में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी से 28 जून को फ़ोन कर रंगदारी मांगी गई थी. फ़ोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर काला बताया था. कॉल करने वाले ने दो करोड़ रुपये की मांग की थी और इसे नहीं दिए जाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.
जब पुलिस ने मामने की तहकीकात शुरू की तो उसे पता चला कि फ़ोन कॉल में इस्तेमाल सिम और मोबाइल को हरियाणा के रोहतक से 27 जून को छीना गया था. हालांकि कॉल करने में उस हैंडसेट का इस्तेमाल नहीं किया गया था बल्कि सिम को दूसरे हैंडसेट में डाल कर इस्तेमाल किया गया था.
हैंडसेट को मुकेश और सावन नाम के लोगों ने छीने थे. दोनों दिल्ली के पंकज गार्डन के रहने वाले हैं. मुकेश ने उस हैंडसेट को हरियाणा के प्रमोद उर्फ काला को दे दिया. जिससे राजस्थान के भिवाड़ी से फिरौती कॉल की गई.
इसके बाद मुकेश और सावन की जब गिरफ़्तारी हुई तो पता चला कि प्रमोद तीन फ़ोन का इस्तेमाल करता है. उसके नंबरों की जांच हुई तो पता चला कि दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह के साथ वो लगातार संपर्क में था.
सब इंस्पेक्टर को शिकायतकर्ता की जानकारी थी और उन्होंने प्रमोद उर्फ काला को इसकी जानकारी दी. इस बीच राजबीर सिंह ने भी 14 जुलाई को बिल्डर को फ़ोन किया और फिरौती के बारे में बात करनी चाही. इस बीच प्रमोद को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया और उसने राजबीर सिंह के नाम का खुलासा करते हुए बताया कि बिल्डर के डिटेल सब इंस्पेक्टर ने ही उसे मुहैया कराए थे और फिरौती मांगने को कहा था.
डीसीपी ने बताया कि राजबीर इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड निकले और उन्हें गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
राजबीर जब पीसीआर यूनिट में तैनात थे तब उन्हें बहादुरी के लिए वीरता पुरस्कार मिला था. अब उन्हें पुलिस सेवा से बर्खास्त करने के साथ ही उनके मेडल को भी वापस लेने पर विचार किया जा रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
17 साल में सबसे ठंडी नवंबर की रात
देश भर में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज किया जा रहा है. रविवार की रात श्रीनगर में यह माइनस 3 डिग्री दर्ज किया गया तो दिल्ली में इसने बीते 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रविवार को यह 6.9 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.
हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार ने मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के हवाले से लिखा है कि यह 2003 के बाद से नवंबर के महीने में दर्ज न्यूनतम तापमान का नया रिकॉर्ड है. 2003 में नवंबर के महीने में 6.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था.
उन्होंने बताया कि पश्चिमी हिमालय से आ रही बर्फीली हवाएं इसे बढ़ती हुई ठंड के लिए ज़िम्मेदार हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले चार पांच दिनों में नए पश्चिमी विक्षोभ से न्यूनतम तापमान के थोड़ा बढ़ने की उम्मीद है.
रविवार को हिमाचल के मनाली में 0.2 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में 2.6 डिग्री, कूफ़री और डलहौज़ी में 3.6 डिग्री जबकि राजधानी शिमला में 5.1 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा.
उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में तापमान 6.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो न्यूनतम तापमान के मामले में राज्य में सबसे कम था.
वहीं राजस्थान का चूरू जो गर्मी के दिनों में देश भर में अपने सर्वाधिक तापमान के लिए प्रसिद्ध है वहां रविवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. राजस्थान में यह रविवार को दर्ज किया गया सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












