मोदी और जिनपिंग आज फिर होंगे आमने-सामने, ब्रिक्स की बैठकः प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, GRIGORY SYSOYEV
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अध्यक्षता में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन में आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमने-सामने होंगे.
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेता ब्रिक्स-सहयोग बढ़ाने और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इनमें कोरोना महामारी को रोकने के प्रयास भी शामिल हैं.
बीते एक महीने में ये दूसरी बार है जब मोदी और जिनपिंग वीडियो कॉल पर आमने-सामने होंगे.
सम्मेलन से पहले रूस की ओर से कहा गया है कि इसमें द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा नहीं की जाएगी.
रूस ने कहा है कि हालांकि भारत और चीन दोनों ही सम्मेलन में भागीदारी से फ़ायदा उठा सकते हैं.
इससे पहले ब्राज़ील में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी ने आतंकवाद को विकास की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बताया था.
इस बार भी मोदी इसी मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं.
वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में अभियुक्तों ने लिया कमलनाथ के बेटे का नाम

इमेज स्रोत, LEONARDO COMPANY
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के अभियुक्त राजीव सक्सेना ने पूछताछ के दौरान दिए गए अपने बयान में कमल नाथ के भांजे रतुल पुरी के अलावा उनके बेटे बकुल नाथ, कांग्रेस नेता सलमान ख़ुर्शीद और अहमद पटेल का भी नाम लिया है.
फिलहाल ज़मानत पर जेल से बाहर राजीव सक्सेना को अगस्त 2019 में दुबई से भारत प्रत्यर्पित किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी क़रीब 385 करोड़ रुपए की संपत्ति भी ज़ब्त की है. इंडियन एक्सप्रेस ने करीब एक हज़ार पन्नों के राजीव सक्सेना के बयान को पढ़ा है.
सीबीआई ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में सितंबर में सहायक चार्जशीट दायर की है.
अरब सागर में भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाएं

इमेज स्रोत, indiannavy.nic.in
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की नौसेनाएं मंगलवार को अरब सागर में मालाबर तट के पास युद्धाभ्यास करेंगी. ये अभ्यास ऐसे समय हो रहा है जब चीन इन चारों देशों की गतिविधियों पर नज़दीकी नज़र रखे हुए है.
17-20 नवंबर को होने जा रहे मालाबार युद्धाभ्यास के दूसरे चरण में अमेरिका और भारत के विमानवाहक युद्धपोत भी हिस्सा लेंगे.
भारतीय नौसेना के मुताबिक भारत के विक्रमादित्य बैटल ग्रुप और अमेरिका का नीमित्ज़ स्ट्राइक ग्रुप इस अभ्यास में हिस्सा लेगा. इसके अलावा पनडुब्बियां और दूसरे युद्धक जहाज़ भी चार दिन चलने वाले इस अभ्यास का हिस्सा होंगे.
ये युद्धाभ्यास ऐसे समय हो रहा है जब लद्दाख में भारत और चीन के बीच सैन्य तनाव बढ़ा हुआ है.
रद्द हो सकता है संसद का शीत सत्र
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय संसद का शीत सत्र इस बार रद्द हो सकता है. संसदीय रिकार्ड के मुताबिक अब तक ऐसा सिर्फ़ तीन बार हुआ है- 1975, 1979 और 1984 में.
अख़बार ने सूत्रों के हवाला से बताया है कि इस बार कोविड महामारी की वजह से संसद का शीत्र सत्र रद्द हो सकता है. आमतौर पर शीत सत्र नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होता है.
राजनीतिक मामलों पर संसदीय समिति (सीसीपीए) सत्र की तारीख़ें तय करने के लिए बैठक करती है और सांसदों को कम से कम दो सप्ताह पहले जानकारी देती है. अब तक सीसीपीए की बैठक भी नहीं हुई है.
भारतीय संविधान के मुताबिक संसद के दो सत्रों में छह महीनों से अधिक समय का अंतराल नहीं होना चाहिए.
मॉनसून सत्र के दौरान हुई कोविड जांच में 40 सांसद कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए थे.
कोरोना की वजह से अब तक तीन सांसदों की मौत भी हो चुकी है. इनमें कन्याकुमारी से सांसद एच वसंथकुमार, तिरूपति सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद और राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती शामिल हैं. इनमें से कोई भी सत्र में शामिल नहीं हुआ था.
14 सितंबर को बुलाया गया मानसून सत्र यूं तो 1 अक्तूबर तक चलना था लेकिन इसे 24 सितंबर को ही समाप्त कर दिया गया था.
इससे पहले हुआ बजट सत्र भी कोरोना की ही वजह से 23 मार्च को अचानक समाप्त कर दिया गया था. अब चर्चा है कि शीत सत्र और बजट सत्र एक साथ ही करा लिया जाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













