चिराग पासवान: मोदी के हनुमान केंद्र में एनडीए के साथ रहेंगे या अलग हो जाएँगे?

रामविलास पासवान

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, सरोज सिंह
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

बिहार चुनाव के नतीजों के बाद, दिल्ली के 12 जनपथ वाले बंगले की चर्चा राजनीतिक गलियारों में खूब हो रही है.

12 जनपथ बंगला वर्षों से एलजेपी नेता रामविलास पासवान के नाम पर था. वे 9 बार सांसद रहे और केंद्र में मंत्री भी थे. इस नाते इतना बड़ा बंगला उन्हें मिला हुआ था. लेकिन अगर चिराग पासवान को केंद्र में पिता वाला मंत्री पद नहीं मिलता है तो 12 जनपथ बंगले से हाथ धोना पड़ सकता है.

यानी 12 जनपथ बंगले और चिराग दोनों की किस्मत केंद्र में एनडीए सरकार के साथ से जुड़ी है. इसलिए ये सवाल और भी अहम हो जाता है कि चिराग केंद्र की एनडीए सरकार में बने रहेंगे या फिर चले जाएँगे?

वैसे ये बात किसी से छुपी नहीं है कि नीतीश कुमार बिहार चुनाव के नतीजों के बाद से चिराग से कितने नाराज़ हैं.

गुरुवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश से जब पूछा गया कि लोजपा का साथ नहीं होना आपको नुकसान पहुंचाया, तो उन्होंने कहा, "हम लोगों के ऊपर कोई प्रहार किया गया है तो उसके बारे में वो ही जानते हैं. इसका आंकलन करना या कोई कार्रवाई करना बीजेपी का काम है. हम लोगों की कोई भूमिका नहीं है. इसका प्रभाव जेडीयू की कई सीटों पर हुआ है, बीजेपी की कुछ सीटों पर भी हुआ."

चर्चा है कि नतीजे आने के घंटों बाद तक नीतीश कुमार और जेडीयू खेमे में चिराग की वजह से ही खामोशी छाई थी. पार्टी के नेता चाहते हैं कि चिराग को बीजेपी की तरफ़ से सख़्त संदेश दिया जाए.

चिराग पासवान

इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES via Getty Images

एलजेपी को केंद्र से भी बाहर का रास्ता?

आख़िर वो सख़्त संदेश क्या होगा और कैसे दिया जाएगा?

एक विकल्प हो सकता है कि बिहार में सरकार बनने से पहले या तुरंत बाद, घोषणा कर दी जाए कि, चूँकि चिराग ने एनडीए के मुख्यमंत्री पद के दावेदार नीतीश कुमार का ख़ुल कर विरोध किया, इसलिए केंद्र में एनडीए से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.

ऐसा करके नीतीश कुमार के ग़ुस्से को बीजेपी थोड़ा शांत कर सकती है और चिराग को संदेश भी मिल जाएगा. लेकिन इस तरीक़े से सख़्त संदेश देने पर बीजेपी में थोड़ी हिचकिचाहट दिख रही है.

चिराग पासवान और नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, Hindustan Times/ Getty Images

केंद्रीय मंत्री और बिहार के बीजेपी के बड़े नेता रविशंकर प्रसाद ने एक टीवी चैनल पर साक्षात्कार में कहा, "एलजेपी, राष्ट्रीय पार्टी तो है नहीं. एक बिहार बेस्ड पार्टी है. चिराग ने बिहार में एनडीए गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार नीतीश कुमार का खुला विरोध किया. इसलिए ये उन्हें तय करना है कि उनको आगे क्या करना है. लेकिन एक बात साफ़ है बीजेपी अपने गठबंधन के साथियों को ख़ुद नहीं भगाती. चाहे शिवसेना हो या फिर अकाली दल दोनों हमसे ख़ुद अलग हुए. ऐसे में चिराग को पिता वाला ख़ाली मंत्री पद मिलेगा या नहीं या वो ख़ुद एनडीए से केंद्र में अगल हो जाएँगे, ये मामला ऊपर के स्तर पर तय होगा."

वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह के मुताबिक़ नीतीश कुमार भी इस तरीके से चिराग के विरुद्ध जाना नहीं चाहेंगे. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार, चिराग पासवान की वजह से ग़ुस्से में ज़रूर हैं. लेकिन 'बदले वाली डिश' को गर्म खा कर मुँह जलाने वाली ग़लती नीतीश नहीं करेंगे. वो अनुभवी नेता हैं. खाना ठंडा करके ही खाना पसंद करेंगे."

दूसरी तरफ़ बीजेपी भी बिहार में ऐसा कुछ नहीं करेगी की नीतीश कुमार नाराज़ हों. बिहार में बीजेपी का लॉन्ग टर्म एजेंडा हैं अति पिछड़ों को पार्टी के साथ जोड़ना. उनके इस एजेंडे में चिराग पासवान से ज़्यादा नीतीश कुमार उनको सूट करते हैं."

वीडियो कैप्शन, चिराग पासवान ने नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर क्या-क्या बोला?

बीजेपी और नीतीश के लिए 'पासवान' वोट के मायने

बिहार में 'पासवान' जाति का 4-5 फ़ीसद वोट हैं.

सीएसडीएस लोकनीति के सर्वे के मुताब़िक इस बार के चुनाव में 'पासवान' का 32 फ़ीसद वोट एलजेपी को मिला, 17 फ़ीसद एनडीए को मिला और 22 फ़ीसद महागठबंधन को मिला.

चुनाव में चिराग पासवान भले एक ही सीट जीत पाएँ हों, पर वोट शेयर 5 फ़ीसद से भी थोड़ा ज़्यादा ही रहा. साल 2000 में एलजेपी के गठन के बाद से बिहार चुनाव 2020 से पहले तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 फ़ीसद वोट शेयर का रहा था. इतना ही नहीं, उनका थोड़ा प्रभाव दूसरी दलित जातियों पर भी पड़ा.

लिहाजा बीजेपी और नीतीश नहीं चाहेंगे कि सीधे तौर पर चिराग पासवान को केंद्र में एनडीए से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए.

बीजेपी चिराग के बजाए उनके 'पासवान' वोट बैंक को साथ रखने की कोशिश करेगी, ताकि उन्हें ये समझाया जा सके कि आपके नेता ने ग़लती की है, वो ज़्यादा महत्वकांक्षी हो गए. उसके लिए उनके वोटर को सज़ा देना सही नहीं है.

चिराग पासवान की रैली

प्रदीप सिंह कहते हैं कि बहुत मुमकिन है कि ऐसा करने पर एलजेपी में दरार पड़ जाए और पार्टी ही टूट जाए. कुछ नेता बीजेपी के समर्थन में खुल कर सामने आ जाएँ.

शायद इस बात का अहसास चिराग पासवान को भी है. और इसलिए पूरे चुनाव में वो ख़ुद को मोदी का हनुमान बताते रहे.

राम विलास पासवान के न रहने पर चिराग पासवान के लिए अकेले पार्टी को चलाना और एकजुट रखना सबसे बड़ी चुनौती है.

लेकिन सीएसडीएस के संजय कुमार दूसरी बात कहते हैं. बीबीसी से उन्होंने कहा, "पासवान या नीतीश? अगर सवाल इस पर आ जाए तो बीजेपी जाहिर है कि नीतीश के साथ ही जाएगी. नीतीश कुमार का जनाधार भी चिराग पासवान से कहीं ज़्यादा है. 6 सांसदों के साथ एलजेपी के साथ जाना कोई समझदारी वाला फैसला नहीं होगा."

वे कहते हैं, "पॉलिटिकल प्रोमिनेंस की बात करें तो बीजेपी को चिराग पासवान को साथ रखना चाहिए. नीतीश कुमार बीजेपी पर किसी भी वक़्त हावी हो सकते हैं , लेकिन चिराग का हावी होना थोड़ा मुश्किल होगा. बड़े परिपेक्ष में देखें तो चिराग बीजेपी के लिए एक दलित चेहरे के तौर पर काम कर सकते हैं."

चिराग पासवान नरेंद्र मोदी के साथ

इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES

एलजेपी का मंत्रीपद चिराग को ना मिले

एलजेपी को सख़्त संकेत देने का एक तरीका ये भी हो सकता है कि राम विलास पासवान के निधन के बाद, केंद्र में एलजेपी के कोटे का एक ख़ाली पड़ा मंत्री पद बीजेपी चाहे तो एलजेपी को न दे.

डेढ़ साल पहले केंद्र में एनडीए की सरकार बनी. उनके दो पार्टनर शिवसेना और अकाली दल बाद में उससे अलग हो गए. हाल ही में रामविलास पासवान का निधन हो गया. इन वजहों से केंद्र में कई मंत्री पद ख़ाली पड़े हैं.

बिहार चुनाव के बाद इन मंत्री पदों को भरने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा काफ़ी दिनों से चल रही है.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

ऐसे में एक संभावना ये बनती दिख रही है कि नीतीश की नाराज़गी को दूर करने के लिए रामविलास पासवान की ख़ाली जगह चिराग को या पार्टी के दूसरे सांसद को न देकर बीजेपी के किसी नेता को दे दिया जाए.

जानकार इस संभावना से भी इनकार नहीं करते कि जेडीयू, जो अब तक केंद्र में सरकार में शामिल नहीं है उनके कोटे से कोई मंत्री बन जाए.

दोनों ही सूरत में एलजेपी को बिना कुछ कहे एक संदेश मिल जाएगा कि बिहार में नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ जाने की सज़ा उन्हें केंद्र में मंत्री पद गंवा कर मिली है.

प्रदीप सिंह कहते हैं कि इस बात की संभावना ज़्यादा है कि चिराग को केंद्र में मंत्री पद न मिले. ऐसा करके बीजेपी नीतीश कुमार को थोड़ा 'कम्फर्ट ज़ोन' में ले जाने की कोशिश कर सकती है. इससे चिराग भी एनडीए का दामन छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इस बात का इशारा ख़ुद रविशंकर प्रसाद टीवी चर्चा में दे चुके हैं.

चिराग पासवान, रामविलास पासवान और नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, VIPIN KUMAR/HINDUSTAN TIMES VIA GETTY IMAGES

रामविलास पासवान वाली राज्यसभा सीट भी गंवा सकते हैं चिराग?

प्रदीप सिंह एक तीसरे तरीके की भी बात करते हैं. उनके मुताबिक़ अगर नीतीश थोड़ा और इंतज़ार करने के मूड में हों तो हो सकता है रामविलास पासवान वाली राज्य सभा सीट के लिए जब उपचुनाव हों तो भी उम्मीदवार एलजेपी का न उतारा जाए.

दरअसल एलजेपी को एक राज्यसभा सीट देने का फै़सला लोकसभा चुनाव के दौरान 'सीट शेयरिंग फॉर्मूले' के तहत तय हुआ था.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू दोनों 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और एलजेपी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. साथ ही राज्यसभा की एक सीट एलजेपी के खाते में देने के लिए बीजेपी-जेडीयू तैयार हुए थे.

अगर आने वाले दिनों में रामविलास पासवान वाली ख़ाली राज्य सभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी एलजेपी के उम्मीदवार को नहीं उतारेगी तो ये उस फॉर्मूले का उल्लंघन होगा.

लेकिन ऐसा करके बीजेपी चिराग पासवान को इतना मजबूर कर सकती है कि वो ख़ुद ही एनडीए से बाहर हो जाएँ.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)