बेगुनाहों के ख़िलाफ़ इस्तेमाल हो रहा है गोहत्या क़ानूनः इलाहाबाद हाई कोर्ट - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में गोहत्या क़ानून का इस्तेमाल बेगुनाहों के ख़िलाफ़ किया जा रहा है.
हाई कोर्ट ने कहा है कि छोड़ दिए गए पशुओं की सुरक्षा के लिए क़दम उठाए जाने चाहिए और क़ानून का इस्तेमाल उसमें निहित भावना से होना चाहिए.
अक्तूबर में गोहत्या क़ानून के तहत गिरफ़्तार किए गए एक अभियुक्त को ज़मानत देते हुए जस्टिस सिद्धार्थ ने कहा, "क़ानून का इस्तेमाल बेग़ुनाहों के ख़िलाफ़ किया जा रहा है. जहां भी मांस मिलता है उसे बिना फोरेंसिक लैब में टेस्ट कराए गाय का मांस बता दिया जाता है. अधिकतर मामलों में मांस को परीक्षण के लिए भेजा तक नहीं जाता. अभियुक्त उस अपराध के लिए जेल में रहते हैं जो हो सकता है हुआ ही ना हो."
आदेश में कहा गया, "जब गायों को ज़ब्त किया हुआ दिखाया जाता है तो रिकवरी का कोई मेमो तैयार नहीं किया जाता और किसी को नहीं पता कि रिकवरी के बाद गायें कहां चली जाती हैं."
उत्तर प्रदेश सरकार के डाटा के मुताबिक राज्य में राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत हुईं कुल 139 गिरफ़्तारियों में से आधी से ज़्यादा (76) गिरफ़्तारियां गोहत्या के मामलों में हुई हैं. इस साल 26 अगस्त तक राज्य में गोहत्या के 1716 मामले दर्ज किए गए हैं और चार हज़ार से अधिक लोग गिरफ़्तार किए जा चुके हैं. डाटा के मुताबिक 32 मामलों में पुलिस कोई सबूत पेश नहीं कर सकी और क्लोज़र रिपोर्ट लगानी पड़ी.
भारत अमरीका के बीच होगा सुरक्षा समझौता

इमेज स्रोत, @SecPompeo
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और अमरीका के विदेश मंत्रियों के बीच मंगलवार को होने वाली बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा समझौता हो सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारत और अमरीका के बीच बेसिक एक्सचेंज एंड को-ऑपरेशन एग्रीमेंट यानी बुनियादी विनिमय और सहयोग समझौता के लिए रास्ता साफ़ कर लिया गया है.
अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा सचिव मार्क टी एस्पर सोमवार को भारत पहुंच गए हैं. उन्होंने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ वार्ता शुरू कर दी है.
अमरीका में राष्ट्रपति चुनावों से एक सप्ताह पहले हो रही इस बैठक को दोनों देशों के बीच रिश्तों के मज़बूत होने के तौर पर देखा जा रहा है. भारत के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि दोनों देशो के बीच इस वार्ता के दौरान रक्षा समझौता होगा. इससे दोनों देशों के बीच सैन्य संबंध और मज़बूत होंगे.
पराली जलाने से रोकने के लिए क़ानून लाने का वादा

अख़बार हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा है कि वायु प्रदूषण की समस्या से निबटने के लिए अध्यादेश के ज़रिए नया क़ानून लाया जाएगा.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में हर दिन हवा की गुणवत्ता गिरती जा रही है.
महाधिवक्ता तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि क़ानून का मसौदा इस सप्ताह के अंत तक तैयार हो जाएगा जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाए जाने की निगरानी के लिए बनाई गई एक सदस्यीय समिति को निलंबित कर दिया.
पर्यावरण मंत्रालय के सचिव आरपी गुप्ता ने द हिंदू से कहा है कि ये नया क़ानून राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और आसपास के इलाक़ों में प्रदूषण को रोकने के लिए लाया जा रहा है.
हालांकि अभी तक इस बारे में कृषि मंत्रालय के साथ कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया है.
फ़रीदाबाद में कॉलेज के बाहर छात्रा की हत्या
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के फ़रीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक 21 वर्षीय छात्रा की कॉलेज के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. छात्रा परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकल रही थी जब उसे गोली मार दी गई.
पुलिस के मुताबिक कार में आए अभियुक्तों ने पहले लड़की का अपहरण करने की कोशिश की, नाकाम रहने पर उसे गोली मार दी. पुलिस इस घटना के सिलसिले में दो अभियुक्तों की तलाश कर रही है.
पुलिस का कहना है कि एक अभियुक्त को लड़की पहले से जानती थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












