बिहार चुनाव: मोदी से राहुल ने फिर किया सवाल, चीनी सेना को कब खदेड़ेगी सरकार

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, INC

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज नावादा की एक चुनावी रैली में कहा कि जब बिहार के युवा सैनिक शहीद हुए उस दिन हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने क्या कहा और क्या किया ये महत्वपूर्ण हैं.

भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव को लेकर उन्होंने कहा, "लद्दाख में हिंदुस्तान की सीमा है जहां बिहार, उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों से आए सैनिक देश की रक्षा करते हैं. चीन की सेना हिंदुस्तान के अंदर है. हमारे वीरों का अपमान करते हुए उन्होंने ये क्यों बोला कि हिंदुस्तान के अंदर कोई नहीं आया."

उन्होंने मोदी पर झूठ कहने का आरोप लगाया और कहा कि "आज कहते हैं कि वो सिर झुकाते हैं लेकिन उन्होंने झूठ बोला कि चीन का कोई सैनिक हिंदुस्तान के अंदर नहीं आया. चीन के सैनिक जो हिंदुस्तान में बैठे हैं उन्हें आप बाहर कब निकालेंगे. आप ये बताइये."

"यहां बिहारियों को झूठ मत बोलिए. आप उन्हें ये समझाइये की रोज़गार कितना दिया. पिछले चुनाव में बोले थे कि दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. क्या किसी को मिला?"

"सेना, मज़दूर, छोटे व्यापारियों के सामने मैं सिर झुकाता हूं. घर जाते हैं तो अंबानी अदानी का काम करते हैं.. भाषण देंगे, सिर झुकाएंगे आपके सामने लेकिन काम करने का समय आएगा तो काम किसी और क्या करेंगे."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

राहुल ने नोटबंदी और अर्थव्यवस्था को हुए नुक़सा का ज़िक्र करते हुए कहा, "नोटबंदी का फायदा हुआ आपको. आपने अपना पैसा बैंक में डाला वो पैसा कहां गया? आपका पैसा छीना और उनका कर्ज़ माफ़ किया. हमने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में सरकारें बनाई वहां के किसानों का कर्ज़ माफ़ किया."

"किसानों को मज़दूरों, छोटे दुकानदारों को परे कर रहे हैं और अंबानी, अडानी जैसों की जेबें भर रहे हैं."

"बिहार में ये पहले कर चुके हैं. मंडी, एमएसपी ख़त्म कर चुके हैं अब तीन नए क़ानून बनाए हैं जिससे समूचे देश में मंडियों और एमएसपी को ख़त्म कर रहे हैं. किसानों के साथ खड़ा हूं बोलते हैं मगर काम केवल उन लोगों का होता है."

मोदी

इमेज स्रोत, Bjp

मोदी ने किया कश्मीर का ज़िक्र, कहा 370 के फ़ैसले से पीछे नहीं हटेगा देश

बिहार विधानसभा चुनाव की अपनी पहली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां आरजेडी और कांग्रेस पर हमला किया वहीं लोगों को स्वामित्व कार्ड की योजना और इससे मिलने वाले लाभ की जानकारी दी.

अपने भाषण की शुरुआत में मोदी ने कहा, "बिहार विकास की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है अब उसे कोई बीमारू राज्य नहीं कह सकेगा. लालटेन का जमाना ख़त्म हुआ. बिजली की खपत तीन गुना बढ़ गई है."

उन्होंने कहा, "आज बिजली, सड़कें, लाइटें हैं और वो माहौल है जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता है."

केंद्र के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, "मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, नीतीश जी बिहार के मुख्यमंत्री थे. नीतीश जी उनको बार बार कहते थे कि बिहार के काम में रोड़े मत अटकाइए. लेकिन इन लोगों ने बिहार में दोबारा सत्ता नहीं हासिल करने का गुस्सा 10 साल तक दिल्ली में यूपीए की सरकार में रहते हुए बिहार के लोगों पर निकाला."

उन्होंने कहा, "देश आगे बढ़ रहा है ये लोग देश के संकल्प के सामने रोड़ा बन कर खड़े हैं. बिचौलियों से किसानों को बचाने का हमने फ़ैसला लिया तो ये दलालों और बिचौलियों को बचाने के अभियान में लगे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे दिए गए तब भी ये भ्रम फ़ैलाते रहे. रफ़ाल विमानों को ख़रीदा गया तब भी बिचौलियों और दलालों की भाषा बोल रहे थे."

पीएम ने कहा, "जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का फ़ैसला हमने किया. ये लोग कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 के फ़ैसले को वापस कर देंगे. बिहार के लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि देश अपने फ़ैसलों से पीछे नहीं हटेगा."

अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि वो राम विलास पासवान के अंतिम साँस तक साथ रहे. इस पर जेडीयू के कद्दावर नेता अजय आलोक ने प्रतिक्रिया दी कि पुत्र के जाते ही अलग रास्ता कर लिया. साथ ही उन्होंने मोदी के कुछ लोग भ्रम फ़ैला रहे हैं वाली बात पर भी इशारों इशारों में अपनी प्रतिक्रिया दी.

इसके बाद मोदी ने स्वामित्व योजना की लोगों को जानकारी दी और कहा कि "टेक्नोलॉजी की मदद से, ड्रोन की मदद से गांव के घरों की मैपिंग कराई जा रही है. सारी कार्रवाई के बाद, गांव के लोगों को उनके घर का, ज़मीन का स्वामित्व कार्ड दिया जा रहा है. छह राज्यों में पायलट योजना शुरू हो गई है. 1 लाख लोगों को यह कार्ड दिया जा चुका है. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद बहुत जल्द ही यह योजना यहां भी शुरू की जाएगी. इस कार्ड की बदौलत लोग आसानी से कर्ज़ ले सकेंगे."

"बिहार के लोग दिवाली छठ ठीक से मना सकें इसके लिए मुफ़्त अनाज की व्यवस्था भी की गई है. रेहड़ी चलाने वालों के लिए बैंकों से आसान ऋण की सुविधाएं करवाई जाएंगी. किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं हैं. 74 लाख किसानों के खाते में 6 हज़ार करोड़ रुपये सीधे जमा कराए गए हैं."

नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, ANI

वहीं राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर कहा कि कोरोना हो या बेरोज़गारी, बीजेपी के झूठे आँकड़ों से पूरा देश परेशान है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

इसके बाद उन्होंने बिहार में चल रही विकास परियोजनाओं की बात की. उन्होंने कहा, "बिहार की नदियों पर नए और आधुनिक पुल बन रहे हैं. सोन नदी पर ही अनेक पुल केवल हवा में ही बने रहे थे, अब इस दिशा में पूरी ईमानदारी से काम चल रहा है. बिहार को झारखंड से कनेक्ट करने के लिए सोन नदी पर पुल बनाया जा रहा है."

"नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों, पुल बनाने का काम चल रहा है. रेल लाइन का बिजलीकरण, स्टेशनों का सौदर्यीकरण किया जा रहा है. सासाराम समेत कई ज़िलों में बाइपास बन रहे हैं. बक्सर के चौसा में बिजली के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. गांव के पास ही कृषि से उद्योग लगाने का लक्ष्य है."

मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया

अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि वो राम विलास पासवान के अंतिम साँस तक साथ रहे. इस पर कद्दावर नेता अजय आलोक ने प्रतिक्रिया दी कि पुत्र के जाते ही अलग रास्ता कर लिया.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)