You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दक्षिण भारत में भारी बारिश, कम-से-कम 30 लोगों की मौत
तेलंगाना में बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. राजधानी हैदराबाद के कई इलाक़ों में पानी भर गया है और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. नदियां ख़तरे के निशान से ऊप बह रही हैं.
आंध्र प्रदेश के कम से कम छह ज़िले पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में गंभीर चक्रवात की चपेट में आ गए हैं. भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से तीन सौ से अधिक गाँव प्रभावित हुए हैं. आंध्र प्रदेश में सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है और कई जगहों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है.
तेलंगाना में भी हालात काफ़ी ख़राब हैं. हैदराबाद में पिछले दो दिनों में भारी वर्षा के कारण हुए हादसों में क़रीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है.
हैदराबाद के आसपास के बांध लबालब भरे हुए हैं. राज्य सरकार ने शहर में अधिकतम चौकसी के लिए रेड अलर्ट घोषित कर दिया है और निचले इलाकों, नदियों और तालाबों के आसपास रहने वालों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की है.
इसके अलावा महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक और केरल में भी तेज़ बारिश हो रही है.
बंगाल की खाड़ी में बने कम हवा के दबाव के कारण ओडिशा के ज़्यादातर हिस्से में बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने 14 अक्टूबर को अलर्ट जारी करते हुए महाराष्ट्र में दो-तीन दिन तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.
मुम्बई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा उत्तरी कर्नाटक के बीदर, कलबुर्ग, यादगिरी, रायचूर, बल्लारी, विजयपुरा और बागलकोट ज़िलों में भारी वर्षा हुई है.
केरल में भी तेज़ बारिश हो रही है.
महाराष्ट्र में तेज़ बारिश के कारण भीमा नदी पर बने सोना बैराज से 2,23,000 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा है. महाराष्ट्र में एनडीआरएफ़ के दो दलों को तैनात किया गया है. एक टीम लातुर में और दूसरी टीम सोलापुर में तैनात की गई है.
महाराष्ट्र के बारामती में तेज़ और लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
कर्नाटक के भी कई हिस्सों में भी तेज़ बारिश के कारण जलभराव हो गया है.
राज्य सरकार और केंद्र सरकार स्थिति पर नज़र बनाए हुई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बताया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तेज़ बारिश के कारण पैदा हुई स्थिति के संदर्भ में उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि गृह मंत्रालय तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हो रही तेज़ बारिश और उससे पैदा हुई स्थिति पर नज़र बनाए हुए है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)