You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में भारी बारिश, अब तक 20 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य में भारी बारिश के कारण सड़कों ने तेज़ बहाव वाली नदियों का रूप ले लिया है. चक्रवात के कारण हो रही तेज़ बारिश से कई जगहों पर ज़मीन खिसक गई है.
मूसलाधार बारिश के कारण हैदराबाद में अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और आंध्र प्रदेश में सात लोगों के जान जा चुकी है.
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मंगलवार दोपहर से ही तेज़ बारिश हो रही है, जिसके कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी ज़िले का घाटकेसर क्षेत्र बुरी तरह बारिश की चपेट में है. जहां मंगलवार सुबह से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह पांच बजे तक होती रही.
हैदराबाद में पिछले 20 सालों से ऐसी मूसलाधार बारिश नहीं हुई थी. हैदराबाद की हुसैन सागर झील अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है.
हैदराबाद के कई निचले इलाक़े में पानी भर गया है और इन इलाक़ों के कई घरों में भी पानी भर चुका है. खैराताबाद, टोली चौकी, बोरबंदा, सिकंद्राबाद, अंबेरपेट, एल्बीनगर, वनस्थलीपुरम, हयातनगर और अब्दुल्लापुर इलाक़ों में तेज़ बारिश से हालात काफी ख़राब हैं.
तेज़ बारिश को देखते हुए शहर के कई हिस्सों में सुरक्षा के लिहाज़ से बिजली आपूर्ति को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है.
हैदराबाद-विजयवाड़ा यातायात पर भी पड़ा है असर
भारी बारिश के कारण हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी बाधित हुआ था. तेज़ बारिश के कारण वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहे थे जिसके कारण कई-कई किलोमीटर तक जाम लग गया था.
ट्रैफ़िक पुलिस, नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी और स्टाफ़ मौके पर मुस्तैद हैं और यातायात को सुचारू बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर भारी मात्रा में बाढ़ के पानी से शहर के जलाशयों का स्तर भी बढ़ गया है. हिमायत सागर झील भी उच्चतम स्तर तक पहुंच चुकी है. अधिकारियों के मुताबिक़, हिमायत सागर में अभी पानी का स्तर 1762.867 फ़ुट है. अधिकारियों ने मंगलवार मध्यरात्रि घोषणा की कि क़रीब 1300 क्यूसेक पानी मुसी नदी में छोड़ा जाएगा.
जलमंडी के एमडी दानाकिशोर ने जीएचएमसी, हैदराबाद पुलिस और रंगारेड्डी ज़िले के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
वहीं दूसरी ओर राज्य मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. उन्होंने लोगों से परेशान ना होने की अपील की है और सभी अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है.
निचले इलाक़ों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजने का आदेश जारी किया गया है.
आंध्र प्रदेश में सात लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में मंगलवार सुबह नरसापुरम-काकीनाडा के पास तट से होकर चक्रवात गुज़रा. जिसके कारण कृष्णा, उभाया गोदावरी और उत्तरांचल ज़िलों में जलभराव को लेकर निर्देश जारी किये गए हैं.
सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक 129 क्षेत्रों में 11.56 सेमी और 20.44 सेमी बारिश दर्ज की गई. पश्चिम गोदावरी ज़िले में औसतन 18 सेमी बारिश हुई.
पश्चिम गोदावरी के तामिलेरु और एररकालुवा ज़िलों में एलुरु शहर सहित कई स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
पूर्वी गोदावरी ज़िले में एलरू नदी दूसरे ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है.
सरकारी दावों के मुताबिक़, राज्य भर में भारी बारिश और उससे पैदा हुई परिस्थितियों के कारण कम से कम सात लोगों की जान जा चुकी है. उप-मुख्यमंत्री अल्ला नानी ने लोगों को पूरी सहायता देने का आश्वासन दिया है.
कई इलाक़ों में पेड़ गिर गए हैं, जिससे चावल की फसल को बहुत नुकसान हुआ है.
काकीनाड़ा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक भी पानी में डूब गया है. निदादावोलु में भी ऐसी ही स्थिति है.
विजयवाड़ा में कृष्णा नदी के बढ़ते जल-स्तर को देखते हुए अधिकारियों ने 30 घरों को आपातकालीन चेतावनी जारी की है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का भी घर शामिल है.
भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को रात आठ बजे एक बुलेटिन जारी करके बताया कि तेलंगाना में चक्रवात का असर अभी 12 घंटों तक बना रहेगा.
एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की टीमें तैनात
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ प्रभावित ज़िलों के कलेक्टरों को 24 घंटे संचालित नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया है. राज्य के आपदा प्रबंधन आयुक्त कन्नबाबू ने बताया है कि दवाओं और आवश्यक चीज़ों को स्टॉक करने के आदेश जारी कर दिये गए हैं.
सड़कों, नहरों और पुलों को युद्धस्तर पर दुरुस्त करने का आदेश दिया गया और उन इलाकों में यातायात बहाल कर दिया गया जहाँ यातायात बाधित था.
विशाखापत्तनम में राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) को तैनात किया गया है. एनडीआरएफ़ की एक टीम काकीनाडा में स्टैंडबाय पर है.
प्रभावित इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित पुनर्वास शिविरों में भेजा जा रहा है.
राजनेताओं ने जतायी संवेदना
तेलुगु राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति पर उप-राष्ट्रपति ने चिंता ज़ाहिर की है और मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.
इसके अलावा असदउद्दीन ओवैसी ने भी हैदराबाद की मौजूदा स्थिति पर ट्वीट किया है.
उन्होंने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है. उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए यह भी कहा है कि अगर वे किसी तरह की मुश्किल का सामना कर रहे हैं तो सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं.
हालांकिअभी इस स्थिति से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि आंध्र प्रदेश में अभी अगले दो दिन तक बारिश होती रहेगी. अमरावती मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात का असर अभी और बढ़ सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)