तनिष्क: सोशल मीडिया पर हंगामे के बाद कंपनी ने हटाया विज्ञापन

विज्ञापन का एक स्क्रीनशॉट

इमेज स्रोत, Tanishq

इमेज कैप्शन, इस वीडियो को तनिष्क की वेबसाइट से अब हटा दिया गया है

लोकप्रिय भारतीय आभूषण ब्रैंड तनिष्क ने सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी अकाउंट्स से लगातार हो रही आलोचनाओं के बाद अपना विज्ञापन वापस ले लिया है.

ये विज्ञापन अलग-अलग समुदाय के शादीशुदा जोड़े से जुड़ा था.

विज्ञापन में मुस्लिम ससुराल में एक हिंदू लड़की की गोदभराई की रस्म दिखाई गई थी.

आलोचकों ने इसे 'लव जिहाद' को बढ़ावा देना वाला बताया.

सोशल मीडिया पर कई हैंडल इस विज्ञापन की आलोचना कर रहे थे और कुछ ही देर में ये ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बन गया. हालांकि कई लोगों ने इस विरोध और इससे जुड़े कई अपमानजनक पोस्ट की आलोचना भी की.

तनिष्क

इमेज स्रोत, INDRANIL MUKHERJEE/AFP via Getty Images

यूट्यूब पर इस विज्ञापन के डिस्क्रिप्शन में लिखा था, "उसकी शादी एक ऐसे परिवार में हुई है जो उसे अपनी बच्ची की तरह प्यार करता है. सिर्फ उसके लिए वो एक ऐसा समारोह आयोजित करते हैं, जो आमतौर पर उनके यहां नहीं होता. दो अलग-अलग धर्म, परंपराओं और संस्कृतियों का एक सुंदर संगम."

43 सेकंड का ये विज्ञापन - "एकत्वम" (यानी एकता) नाम की एक ज्वेलरी रेंज के प्रचार-प्रसार के लिए तनिष्क के सोशल मीडिया चैनलों पर पोस्ट किया गया था.

इस मुद्दे पर बीबीसी के सवालों का जवाब कंपनी ने खबर लिखे जाने तक नहीं दिया.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

पहले कंपनी ने यूट्यूब और फ़ेसबुक पर लाइक/ डिस्लाइक और कमेंट के ऑप्शन बंद किए, फिर वीडियो को डटा दिया.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने ट्विटर पर इस विज्ञापन को पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा, "हिंदुत्व की बात करने वाले लोगों ने हिंदू-मुस्लिम एकता को उजागर करने वाले एक खूबसूरत विज्ञापन के बॉयकॉट की अपील की है."

"अगर उन्हें हिंदू-मुस्लिम 'एकत्वम' से इतना गुस्सा आता है, तो वो सबसे लंबे समय से चले आ रहे हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक -भारत का विरोध क्यों नहीं करते."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

इंडिया ह्यूमन डेवेलपमेंट सर्वे के मुताबिक, भारत में होने वाली कुल शादियों में सिर्फ 5 प्रतिशत दो अलग अलग जातियों के बीच होती है, दो समुदायों के बीच का आंकड़ा और भी कम है.

साल 2016 में सोशल एटीट्यूड रिसर्च ऑफ़ इंडिया के एक सर्वे के मुताबिक दिल्ली, मुंबई उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ज़्यादातर लोग दो समुदायों या जातियों के लोगों के बीच शादी के ख़िलाफ़ थे.

यहां तक कि ऐसे लोग ऐसी शादियों पर कानूनन रोक लगाने के पक्ष में थे.

ये पहली बार नहीं है, जब दो समुदायों के बीच लोगों के रिश्तों को लेकर ऐसी पोस्ट की गई हो. साल 2018 में एक फ़ेसबुक पेज ने 102 मुसलमान पुरुषों के ख़िलाफ हिंसा की मांग की थी, जिनके हिंदू महिलाओं से रिश्ते हैं.

इस पेज को बाद में हटा दिया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)