हाथरस मामला: अब जांच की कमान सीबीआई के हाथ में -आज की बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, ANI
हाथरस मामले में सीबीआई को आधिकारिक तौर पर एसआईटी से मामले की जांच अपने हाथों में लेने का आदेश मिल चुका है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की घोषणा की थी. 9 अक्टूबर को सरकार ने एसआईटी को जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए दस और दिन का समय दिया था.
हाथरस की घटना के बारे में अब नए-नए तरह के दावे किए जा रहे हैं. अभियुक्तों के परिजनों का कहना है कि वो निर्दोष हैं और उन्हें फँसाया गया है. वहीं, पीड़िता के परिवार कहना है कि उसे किसी भी क़ीमत पर इंसाफ चाहिए.
आनन-फानन में पीड़िता का शव जला दिए जाने के बाद कई तरह के सवाल इस घटना पर उठे हैं. कथित गैंगरेप का शिकार हुई दलित युवती की दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
पीड़िता को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज से सफ़दरजंग अस्पताल लाया गया था. पीड़िता के परिवार का आरोप है कि उसके साथ 14 सितंबर को तब गैंगरेप किया गया, जब वो अपनी माँ और भाई के साथ घास काटने गई थी.
पुलिस और प्रशान पर आरोप हैं कि उसने युवती का अंतिम संस्कार बिना उसके परिजनों की मौजूदगी में देर रात कर दिया. हालाँकि प्रशासन ने इससे इनकार किया है और कहा है कि क़ानून-व्यवस्था की समस्या न हो इसलिए युवती के परिजनों से सहमति लेकर ही उसका अंतिम संस्कार किया गया.

इमेज स्रोत, Sanchit Khanna/Hindustan Times via Getty Images
हिंदू राव अस्पताल के कोरोना मरीजों को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में शिफ़्ट किया जाएगा
दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के कोविड-19 मरीजों को राज्य सरकार के अस्पतालों में शिफ़्ट किया जाएगा. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी है.
हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टरों की ओर से हड़ताल को लेकर नोटिस देने के बाद यह फ़ैसला लिया गया है. हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टर कुछ महीनों से तनख्वाह नहीं मिलने की वजह से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पत्रकारों से कहा, "अस्पताल के कर्मियों को उनकी तनख्वाह मिलनी चाहिए. अगर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हिंदू राव और कस्तुरबा अस्पताल को नहीं चला पा रहा है तो उन्हें राज्य सरकार को सौंप देना चाहिए."
रेजिडेंट डॉक्टरों ने शनिवार को भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा और तनख्वाह देने की मांग की. प्रदर्शन में शामिल एक डॉक्टर ने कहा, "कोविड-19 के फ्रंटलाइनर्स के साथ क्या इस तरह का व्यवहार होना चाहिए? एमसीडी दिल्ली सरकार पर दोष मढ़ रही है और दिल्ली सरकार एमसीडी पर. हम इस राजनीतिक फ़ुटबॉल में पीस रहे हैं."
एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों के एसोसिएशन ने हिंदू राव के डॉक्टरों का साथ देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखा है और उनसे इस मामले में दखल देने की मांग की है.

झारखंड के जमशेदपुर में बंदूक़ की नोक पर लड़की का गैंगरेप
झारखंड की पुलिस ने शनिवार को बताया कि जमशेदपुर शहर में 17 साल की एक लड़की के गैंगरेप के आरोप में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तमिल वानन ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता अपने बॉयफ्रेंड के साथ बागबेड़ा के इलाके में गई थीं जहाँ से अभियुक्त उन्हें जबरदस्ती बंदूक की नोक पर कालियाडीह गौशाला ले गए.
उन्होंने बताया कि वहाँ लड़की के साथ बलात्कार किया गया और उनके बॉयफ्रेंड को बांध कर रखा गया था. पुलिस ने जिन लोगों की गिरफ़्तारी की है, उनमें से एक नाबालिग है, उसे सुधार गृह में भेजा गया है, जबकि बाकियों को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों के पास से एक देसी कट्टा और दो ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है.
तमिल वानन ने बताया, "घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी. लड़की ने शुरू में कहा था कि जब वो डांस स्कूल से लौट रही थी तब उन्हें अगवा किया गया था. हालांकि जांच के दौरान इसे ग़लत पाया गया है."

इमेज स्रोत, Sanjay Das/BBC
पश्चिम बंगाल: बीजेपी की रैली में उतारी सिख की पगड़ी, बढ़ा विवाद
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के 'नवान्न चलो अभियान' के दौरान पुलिस और भाजपाइयों में जगह-जगह हिंसक झड़पें हुईं.
बीबीसी के सहयोगी पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी के मुताबिक़ इन्हीं विरोध-प्रदर्शनों के दौरान एक सिख बलविंदर सिंह (46 साल) की पगड़ी उतारने और उनके क़ब्जे़ से पिस्तौल बरामद होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मुद्दे पर विवाद गरमा रहा है.
भाजपा के अलावा शिरोमणि अकाली दल और क्रिकेटर हरभजन सिंह तक ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
सिख समुदाय के कुछ लोगों ने बलविंदर सिंह के लिए न्याय की मांग करते हुए कोलकाता में एक रैली भी निकाली थी.
बलविंदर सिंह भाजपा नेता प्रियांशु पांडे के निजी सुरक्षाकर्मी हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल पुलिस ने अपने ट्वीट में इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा है, "सिंह के पास हथियार था. पुलिसवालों के साथ धक्कामुक्की में उनकी पगड़ी गिर गई थी. किसी पुलिसवाले ने उनकी पगड़ी नहीं खोली थी. हमारा मकसद किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है. गिरफ्तार करने से पहले उनसे पगड़ी बांधने को कहा गया था."
पुलिस का कहना है कि सिंह के पास जो लाइसेंस था वह जम्मू-कश्मीर के राजौरी से जारी किया था. वह पश्चिम बंगाल में वैध नहीं है. सिंह को शुक्रवार को हावड़ा की एक अदालत में पेश करने के बाद हिरासत में भेज दिया गया है.
राज्य में कानून व व्यवस्था की हालत चरमराने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने राज्य सचिवालय नवान्न चलो अभियान आयोजित किया था.

इमेज स्रोत, Sanjay Das/BBC
हालाँकि, नवान्न सैनिटाइजेशन के लिए दो दिनों के लिए बंद था. लेकिन, हजारों भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह पुलिसवालों के साथ भिड़ गए.
कई जगहों पर पुलिस को लाठी चलानी पड़ी और पानी की बौछार का इस्तेमाल करना पड़ा.
भाजपा का दावा है कि सरकार ने उसके अभियान से डर कर राज्य सचिवालय बंद करने का फैसला किया था.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया है, "सिख व्यक्ति की पगड़ी खोलने की पुलिसिया कार्रवाई से साफ़ है कि ममता बनर्जी सरकार को किसी समुदाय की धार्मिक भावनाओं से कोई मतलब नहीं है."

इमेज स्रोत, NurPhoto
पाकिस्तान में टिक टॉक बैन, 'अश्लीलता' का हवाला
पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने शुक्रवार को चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है.
पाकिस्तान सरकार का कहना है कि ये प्रतिबंध 'अनैतिक और अश्लील' सामग्री को फिल्टर करने में असफल होने के कारण लगाया गया है.
पीटीए के मुताबिक, "वीडियो शेयरिंग एप्लिकेशन पर अनैतिक और अश्लील सामग्री के ख़िलाफ़ समाज के विभिन्न क्षेत्रों से शिकायतें" आने के बाद ये प्रतिबंध लगाया गया है.
पीटीए का कहना है कि वो इस प्रतिबंध की समीक्षा इस स्थिति में कर सकता है जब टिकटॉक अवैध सामग्री को नियंत्रित करने के लिए संतोषजनक तरीका अपनाए.
वहीं, इस मामले पर टिकटॉक ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से कहा, ''जिन जगहों पर ये ऐप इस्तेमाल किया जा रहा है कंपनी वहां के क़ानून का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है.''
कंपनी ने कहा है, ''हम पीटीए के साथ लगातार बातचीत करते रहे हैं. हमें एक नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद है ताकि देश के जीवंत और रचनात्मक ऑनलाइन समुदाय को सेवाएं प्रदान कर सकें.''
टिकटॉक चीनी कंपनी बाइटडांस का ऐप है जिस पर छोटे वीडियो डाले जाते हैं. लोगों के बीच इसकी बढ़ती लोकप्रयिता के साथ ऐप पर दिखाई जाने वाली सामग्री को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं.
इन्हीं कारणों से भारत में भी साल 2019 में टिकटॉक को बैन किया जा चुका है. हालांकि, बाद में वो प्रतिबंध हटा लिया गया था.
वर्तमान में भारत ने टिकटॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा बताते हुए प्रतिबंधित किया हुआ है.
पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि टिकटॉक को आपत्तिजनक सामग्री को लेकर जुलाई में चेतावनी जारी की गई थी. लेकिन, कोई संतोषजनक नतीजे ना आने पर ये कदम उठाया गया है.
पीटीए के प्रवक्ता के मुताबिक पाकिस्तान में टिकटॉक के प्रति माह दो करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं. ये पिछले 12 महीनों में व्हाट्सऐप और फेसबुक के बाद सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया गया तीसरा ऐप है.

इमेज स्रोत, harvard.edu
श्रीकांत दातार होंगे हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल के डीन
यूनिवर्सिटी ऑफ़ बॉम्बे और आईआईएम अहमदाबाद में पढ़ाई कर चुके भारतीय मूल के श्रीकांत दातार अब हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल के डीन बनने जा रहे हैं.
वो 112 साल पुराने इस प्रतिष्ठित बिज़नेस स्कूल के दूसरे डीन होंगे जो भारतीय मूल के हैं. मौजूदा डीन नितिन नोहरिया भी भारतीय मूल के ही हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
अख़बार के अनुसार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष लॉरेंस बैको ने कहा है कि अगले साल जनवरी की एक तारीख को श्रीकांत स्कूल के अगले डीन के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे.
फिलहाल दातार यहां यूनिवर्सिटी मामलों के सीनियर एसोसिएट डीन और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन के प्रोफ़ेसर हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















