हाथरस मामला: योगी सरकार का फ़ैसला, अब होगी सीबीआई जांच

इमेज स्रोत, Raj K Raj/Hindustan Times via Getty Images
हाथरस में हुए कथित गैंगरेप पर बढ़ रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने इस घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है.
आज परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने न्यायिक जांच की मांग की थी. मृतका के परिवार ने अभी तक की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पुलिस मामले की लीपापोती करने की कोशिश कर रही है.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
आज ही परिजनों से मिलने आए उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि परिजनों ने न्याय दिलाने की मांग की है और सरकार निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेगी.
दिल्ली से करीब 160 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के हाथरस के चंदपा थानाक्षेत्र के इस गांव में 14 सितंबर को एक दलित युवती के साथ कथित तौर पर ठाकुर जाति के चार लोगों ने बलात्कार किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
थाने मे दी गई अपनी पहली एफ़आईआर में परिवार की ओर से बलात्कार के आरोप नहीं लगाए गए थे.
बाद में अस्पताल में दिए गए पीड़िता के बयान के आधार पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करके चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया था.
मृतका का परिवार अभियुक्तों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रहा है.

इमेज स्रोत, ANI
पीड़िता के परिवार से राहुल-प्रियंका की हुई मुलाकात
हाथरस में कथित गैंगरेप का शिकार हुई दलित युवती के परिवार से आज प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने मुलाकात की.
उन्होंने बंद कमरे में परिजनों से बात की. बाहर मीडिया की भारी भीड़ थी. प्रियंका गांधी पीड़िता की मां के गले लगीं.
उन्होंने फेसबुक पर लाइव वीडियो शेयर भी किया. इस दौरान पीड़िता के घर पत्रकारों की भारी भीड़ रही.
मीडिया के कैमरे उनकी एक झलक हासिल करने की कोशिशें करते रहे.
पीड़िता के परिजनों ने प्रियंका गांधी को बताया कि सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराए जाते समय उसकी हालत ठीक थी.
उन्होंने बिना चेहरा दिखाए अंतिम संस्कार किए जाने की पीड़ा भी जाहिर की. इस दौरान प्रियंका गांधी पीड़िता की मां को गले लगाए रहीं.

पीड़िता की मां ने कहा, मेरी बेटी को न्याय दिलाओ. एक और महिला ने उनसे कहा, जब वो अस्पताल में थी, तब ठीक थी. वेंटिलेटर पर थीं तो कोई डॉक्टर वहां नहीं था. उसका शरीर भी परिवार को नहीं सौंपा गया. एक तरह से उसे श्मशान ले जाकर फेंक दिया गया.

इमेज स्रोत, ANI
हाथरस मामले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर
इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर अदालत के सामने हाथरस गैंग रेप पीड़ितों के परिजनों के पेश होने की तारीख को पीछे करने की मांग की गई है ताकि वो बिना किसी दबाव को अपने साथ हुए दर्दनाक हादसे के बारे में बात कर सकें.
ये पत्र याचिका सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कुलदीप राय ने दायर की है.
उन्होंने पीड़िता के परिजनों की जान के ख़तरे के मद्देनज़र उनके लिए सुरक्षा की मांग भी की है.
इस पत्र में हाई कोर्ट के पीड़िता के परिजनों को प्रभावित न करने के निर्देश का उल्लंघन करने के लिए ज़िलाधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ अदालत की अवहेलना का मामला चलाने की सिफारिश भी की गई है.
पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीड़िता का रेप नहीं हुआ है. पत्र में इस बयान की आलोचना भी की गई है.

इमेज स्रोत, The India Today Group
बसपा ने सीबीआई जांच की मांग की
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा नेता मायावती ने हाथरस की घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उधर, महाराष्ट्र के दलित नेता रामदास अठावले ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो हाथरस मामले में राजनीति कर रही हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार उनके पास नहीं है. रामदास अठावले ने हाथरस मामले को 'मानवता पर कलंक' बताते हुए चारों अभियुक्तों की मौत की सज़ा की मांग की.
लखनऊ में उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "हाथरस मामला मानवता पर कलंक है. अभियुक्तों को फांसी की सज़ा होनी चाहिए ताकि पीड़िता के परिवार को न्याय मिल सके."
मायावती ने इससे पहले ट्वीट किया, "हाथरस जघन्य गैंगरेप कांड को लेकर पूरे देश में ज़बरदस्त आक्रोश है. इसकी शुरुआती आई जाँच रिपोर्ट से जनता सन्तुष्ट नहीं लगती है. अतः इस मामले की सीबीआई से या फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जाँच होनी चाहिए, बीएसपी की यह माँग है."
इसके अलावा बीएसपी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में राष्ट्रपति शासन की मांग की गई थी. बीएसपी ने मांग की थी कि यूपी की बहन-बेटियों और जनता के हित में यही बेहतर है कि यहाँ राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.
इस बीच, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कहा है कि हम पीड़ित परिवार से मिले हैं और उन्हें आश्वस्त किया है कि दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसआईटी मामले की जांच कर रही है. परिवार के लोगों का बयान दर्ज किया जा रहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2

इमेज स्रोत, ANI
राहुल और प्रियंका समेत पांच लोगों को पीड़िता के परिवार से मिलने की इजाजत मिली
हाथरस मामले को लेकर पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को प्रशासन ने इजाजत दे दी है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ उनके साथ पांच लोगों को हाथरस जाने की इजाजत दी गई है.
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि दुनिया की कोई ताक़त उन्हें पीड़िता के परिवार से मिलने से नहीं रोक सकती. वे पार्टी मुख्यालय से अपनी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हाथरस के लिए निकल चुके हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
जो वीडियो सामने आये हैं, उनमें प्रियंका गांधी को कार चलाते देखा जा सकता है. जबकि राहुल गांधी अपनी बहन के बगल में बैठे हुए दिख रहे हैं.
उधर, यूपी पुलिस ने दिल्ली-नोएडा सीमा पर पुलिस की भारी तैनाती की है. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर ज़िले में धारा-144 लगा दी गई है. सीमा पर गंभीरता से चेकिंग की जा रही है. यूपी पुलिस के रुख को देखकर लगता है कि वो कांग्रेस नेताओं को उत्तर प्रदेश में दाख़िल होने देने के मूड में नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
नोएडा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रणविजय सिंह ने कहा है कि 'कोविड महामारी के दौर में कांग्रेस नेताओं को धारा-144 का उल्लंघन करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. दिल्ली-नोएडा सीमा पर ग़ैर-क़ानूनी जनसभा को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात है. हम लगातार शांति की अपील कर रहे हैं. हमारी पूरी कोशिश है कि ये समझ जायें और वापस लौट जायें.'
कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि 'यूपी की बीजेपी सरकार ने पीड़िता के परिवार का हक़ छीना है और उनकी बेटी को जो सम्मानित विदाई मिलनी चाहिए थी, वो भी नहीं दी गई.' जबकि उत्तर प्रदेश प्रशासन यह दलील दे रहा है कि 'जो कुछ हुआ, वो परिवार की मर्ज़ी से हुआ.'

पीड़िता के परिवार ने पूछा, यूपी पुलिस की एसआईटी पर कैसे भरोसा करें
हाथरस मामले में पीड़िता के परिवार का कहना है कि "जब तक उन्हें उनके सवालों के जवाब नहीं मिल जाते, तब तक वो यूपी पुलिस द्वारा गठित एसआईटी पर कैसे भरोसा करें."
पीड़िता के परिवार का एक ही सवाल है कि 'पुलिस ने आख़िर उनकी बेटी के शव को बिनी उनकी मर्ज़ी के कैसे जला दिया?'
पीड़िता के भाई ने बीबीसी संवाददाता अनंत प्रकाश से बातचीत में यह शिक़ायत की कि "एसआईटी (विशेष जाँच दल) के गाँव से जाने के बाद डीएम (हाथरस) हमारे घर आये. उन्होंने उल्टी-सीधी बातें की. उन्होंने कहा कि तुम्हारी बेटी अगर कोरोना से मर जाती तो क्या तुम्हें मुआवज़ा मिलता? हम उन्हीं से जानना चाहते हैं कि उनकी इस बात का क्या मतलब है."
पीड़िता के भाई ने बताया, "डीएम ने हमें दलील दी कि तुम्हारी बेटी का शव देखने लायक हालत में नहीं बचा था. हमने उनसे कहा कि हम उन्हें हर हालत में देखने के लिए तैयार थे. पोस्टमॉर्टम के बाद भी हम उन्हें देखने को तैयार थे. हमने उनसे सुबह तक का वक़्त माँगा था. पर पुलिस ने रात में ही पेट्रोल डालकर घर से कुछ दूरी पर शव को आग लगा दी. हमें नहीं मालूम कि किसकी बॉडी को उन्होंने जलाया. हम अगर अपनी बहन के शव को देख लेते तो हमें तसल्ली हो जाती."
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि "बीते दो दिनों में स्थानीय प्रशासन के लोगों ने उनके पिता से ना जाने कितने काग़ज़ात पर हस्ताक्षर करवाये हैं जिनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई."

इमेज स्रोत, ANI
पीड़िता के परिवार को इस बात की तकलीफ़ है कि उनकी बेटी के शव को कथित तौर पर पेट्रोल डालकर जलाया गया, जबकि उनके रीति-रिवाज़ों के अनुसार, बिन-ब्याही लड़की की मौत पर उसे हाथों में मेहंदी लगाकर विदा करने का चलन है.
हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती की मौत और उसके कथित तौर पर जबरन अंतिम संस्कार की घटना से पीड़िता के परिवार में नाराज़गी है. साथ ही इस घटना पर अब जमकर राजनीति भी हो रही है.
शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसदों ने इस पीड़ित परिवार से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें गाँव की ओर नहीं बढ़ने दिया था. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गुरुवार को हाथरस पहुँचे थे और उन्होंने भी परिवार से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन यूपी पुलिस के सिपाहियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें गाँव तक नहीं पहुँचने दिया.
शुक्रवार को बीजेपी नेता उमा भारती ने यूपी सरकार से अपील की थी कि वो विपक्ष के नेताओं और मीडिया वालों को पीड़िता के परिवार से मिलने दे जिसके बाद, शनिवार सुबह मीडियाकर्मियों को पीड़िता के गाँव में एंट्री मिली.

इमेज स्रोत, ANI
स्मृति ईरानी ने कहा, 'कांग्रेस को न्याय नहीं, राजनीति चाहिए'
हाथरस मामले पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी की मंशा पर सवाल उठाया है.
शनिवार को प्रेस से बात करते हुए ईरानी ने कहा कि "जनता यह समझती है कि उनकी (राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी) हाथरस की तरफ कूच राजनीति के लिए हैं, पीड़िता के परिवार को इंसाफ़ दिलाने के लिए नहीं."
स्मृति ईरानी की ओर से हाथरस मामले पर यह पहली टिप्पणी है. शुक्रवार को यह सवाल उठा था कि महिला केंद्रीय मंत्री और महिलाओं के मुद्दों पर मुखर रहीं स्मृति ईरानी ने हाथरस मामले पर कोई टिप्पणी क्यों नहीं की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
इससे पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा यह सूचना दी गई थी कि 'राहुल गांधी, अपनी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ शनिवार को एक बार फिर हाथरस जाने की कोशिश करेंगे क्योंकि वे पीड़िता के परिवार से मुलाक़ात करना चाहते हैं और उनका पक्ष जानना चाहते हैं.'

मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने की इजाज़त
हाथरस मामले में पुलिस ने मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने की इजाज़त दे दी है. पिछले दो-तीन दिन से हाथरस प्रशासन मीडिया और विपक्ष को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दे रहा था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया है कि दुनिया की कोई ताकत उन्हें परिवार से मिलने से नहीं रोक सकती.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
वहीं, प्रियंका गांधी लगातार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के इस्तीफ़े की मांग कर रही हैं. इस मामले में अब तक पांच पुलिसवालों को सस्पेंड किया जा चुका है जिसमें एक पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी शामिल हैं.
इस मामले में गठित विशेष जांच समिति ने अपनी शुरूआती रिपोर्ट के आधार पर इनके निलंबन की सिफ़ारिश की थी. जाँचकर्ताओं ने इस मामले से जुड़े लोगों का यानी अभियुक्तों के साथ-साथ पीड़ित परिवार का भी नार्को टैस्ट करवाने की बात कही है.
14 सितंबर को एक 20 साल की अनुसूचित जाति की लड़की पर हमला हुआ और 29 सितंबर को दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने कहा, रेप की पुष्टि नहीं
उसके बाद पुलिस ने आधी रात को ही आनन-फानन में उसका अंतिम-संस्कार किया.
परिवार का कहना है कि उनकी इजाज़त के बिना मृतक लड़की का प्रशासन और पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया. उन्हें मृतक की मेडिकल रिपोर्ट भी नहीं दी गई है.
परिवार का आरोप है कि लड़की के साथ गैंगरेप किया गया, जबकि उत्तर प्रदेश के एडीजी ने बताया कि पीड़िता के शरीर से सीमन (वीर्य) के सबूत नहीं मिले.
पहले ये बात सामने आ रही थी कि लड़की की जीभ भी काटी गई लेकिन पुलिस ने इस पर कहा कि हमलावरों ने उसका गला घोंटने की कोशिश की और इसी वजह से उसकी जीभ कट गई.
इसके बाद मीडिया में भी इस मामले ने तूल पकड़ा. देश भर में जगह-जगह प्रदर्शन हुए. शुक्रवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन किया गया जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भीम आर्मी के चंद्रशेखर आज़ाद भी शामिल थे.
गुरूवार को भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी पीड़ित परिवार से मिलने की कोशिश की लेकिन पुलिस और प्रशासन ने उन्हें रोक कर हिरासत में ले लिया. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया है और उत्तर प्रदेश के आला अधिकारियों से जवाब मांगा है.
जनसत्ता अख़बार के मुताबिक़ शुक्रवार को मृतक लड़की के गांव से पांच किलोमीटर दूर भागना गांव में सवर्ण समाज के लोगों ने अभियुक्तों के पक्ष में धरना भी किया और निष्पक्ष जांच की मांग की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













