दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली ख़ान, रकुल प्रीत सिंह को ड्रग्स मामले में एनसीबी का समन- आज की बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद तथाकथित बॉलीवुड-ड्रग्स नेक्सस की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को इस मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली ख़ान को पूछताछ के लिए समन भेजा है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई और पीटीआई ने इसकी पुष्टि की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
पीटीआई के मुताबिक एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया गया है.
दीपिका पादुकोण को उनका बयान रिकॉर्ड करने के लिए 25 सितंबर को जबकि सारा अली ख़ान और श्रद्धा कपूर को 26 सितंबर जबकि रकुल प्रीत सिंह, सुशांत की मैनेजर रहीं श्रुति मोदी और डिजाइनर सिमोन खम्बाटा को गुरुवार को पेश होने के लिए कहा गया है.
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में टैलेंट मैनेजर जय साह ने कुछ महत्वपूर्ण सूचना दी है.
इससे पहले पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को भी जांच के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने तबीयत ख़राब होने की वजह से इसके लिए कुछ वक्त मांगा. अधिकारी ने बताया कि उन्हें शुक्रवार तक के लिए पेशी से छूट दी गई है. एनसीबी के सूत्र के मुताबिक प्रकाश के व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स के बारे में बातचीत मिली है.
ड्रग्स ख़रीदने के मामले में अब तक कई बॉलीवुड सितारों के कई नाम सामने आ चुके हैं.
इससे पहले नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आठ सितंबर को रिया चक्रवर्ती को ड्रग केस में गिरफ़्तार किया था.
मीडिया रिपोर्टस में अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने ड्रग्स मामले में नाम आने पर इस बात से इंकार किया है कि उन्होंने कभी ड्रग्स का सेवन किया है. इसके अलावा उन्होंने इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है.

इमेज स्रोत, AMER HILABI/AFP VIA GETTY IMAGES
भारत से सऊदी आने-जाने वाली उड़ान पर पाबंदी
सऊदी अरब ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर पाबंदी लगा दी है.
भारत के अलावा सऊदी अरब ने ब्राज़ील और अर्जेंटीना से आने-जाने वाली उड़ानों पर भी पाबंदी लगाई है.
सऊदी अरब की ओर से जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है कि भारत, ब्राज़ील और अर्जेंटीना से आने और जाने वाली उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है. यह पाबंदी उन सभी यात्रियों पर लागू होता है जो सऊदी के प्रस्तावित यात्रा के दिन से 14 दिन पहले तक वहां रहे हैं. हालांकि सरकारी निमंत्रण पर आने वाले यात्रियों को इन पाबंदियों से अलग रखा गया है.
सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय अप्रवासियों की अच्छी संख्या रहती है.

इमेज स्रोत, TWITTER PROFILE AJIT MOHAN
फ़ेसबुक को जवाब देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिया एक हफ़्ते का वक़्त
सुप्रीम कोर्ट ने फ़ेसबुक विवाद मामले में सुनवाई के बाद फ़ेसबुक को जवाब के लिए एक हफ़्ते का वक्त दिया है.
कोर्ट ने इस दौरान दिल्ली विधानसभा की कमिटी को अगले आदेश तक कोई बैठक नहीं करने को कहा है और अगली सुनवाई के लिए 15 अक्तूबर का समय तय किया है.
कोर्ट ने 15 अक्तूबर तक फ़ेसबुक और फ़ेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अजीत मोहन के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई तीन जजों की बेंच कर रही है, जिसमें जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस कृष्ण मुरारी शामिल हैं.
फ़ेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अजीत मोहन ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली विधानसभा की ओर से जारी नोटिस को लेकर याचिका डाली थी.
दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव पैनल ने फ़ेसबुक को नोटिस जारी किया था. यह पैनल इसी साल दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की कथित भूमिका की जाँच कर रही है.
इसी सिलसिले में पैनल ने फ़ेसबुक से भी सवाल जवाब करने के लिए नोटिस जारी किया है और उन्हें 23 सितंबर को पैनल के सामने पेश होने के लिए कहा था.
फ़ेसबुक की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने फ़ेसबुक का पक्ष रखते हुए कहा कि यह पूरी तरह से मौलिक अधिकार का हनन है. मैं कोई सरकारी कर्मचारी नहीं हूँ, जिसके बयान की ज़रूरत है. मैं एक अमरीकी कंपनी हूँ.
उन्होंने कोर्ट से कहा कि उनके क्लाइंट के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए.
इस पर दिल्ली विधान सभा की शांति एवं सद्भाव पैनल की ओर से पक्ष रख रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का मक़सद फ़ेसबुक के ख़िलाफ़ किसी दंडात्मक कार्रवाई की मांग करने का नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें इस मामले में सलाह की ज़रूरत है कि कैसे फ़ेसबुक का दुरुपयोग रोका जाए या फिर उसके दुरुपयोग को कम किया जाए.
उन्होंने कहा कि फ़ेसबुक को किसी अभियुक्त की तरह समन नहीं किया गया है. फ़ेसबुक अभियुक्त नहीं है लेकिन इसका दुरुपयोग किया गया है.
हरीश साल्वे ने अपनी दलील में कहा डिप्टी सेक्रेट्री यह तय नहीं कर सकते हैं कि विशेषाधिकार का हनन क्या है. उन्होंने पूछा कि किस तरह के विशेषाधिकार की बात की जा रही है.
उन्होंने अपनी दलील में कहा कि अनुच्छेद 19 के तहत मुझे अधिकार प्राप्त है और उसके मुताबिक मुझे अधिकार है कि मैं कुछ न बोलूं.
फ़ेसबुक की तरफ से साल्वे ने कहा कि मैं एक बाहरी हूँ और मैं आपके काम करने के तरीके और कमिटी में दखल नहीं दे रहा हूँ. हम विधायिकी कर्तव्य में कोई दखल नहीं दे रहे हैं. यह राजनीति का मसला है.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES/HINDUSTAN TIMES
राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित
राज्यसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही समय से पहले अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है.
इस बीच विपक्षी दलों ने राज्यसभा और लोकसभा में पारित कृषि विधेयक के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन जारी रखा हुआ है.
बुधवार को पांच बजे कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात करेंगे.
विधेयक के ख़िलाफ़ विपक्ष ने सदन के बाहर धरना भी दिया.
हालांकि इस दौरान राज्यसभा में तीन लेबर कोड बिल को पारित कर दिया गया है. इन्हें मंगलवार को ही लोकसभा में पारित किया गया था. हालांकि कांग्रेस पार्टी और कई अन्य श्रमिक संगठन इसका विरोध भी कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, EPA
भारत में कोरोना से मौतों की संख्या 90 हज़ार के पार
भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56 लाख से ज़्यादा हो गई है.
पिछले 24 घंटे में 83,347 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,085 लोगों की मौत हुई.
भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 5,646,011 हो गई है. अब तक कुल 90,020 लोगों की मौत हो चुकी है.
कुल मामलों में से 9,68,377 मामले अभी भी सक्रिय हैं यानी जिनका इलाज चल रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना से अमरीका में मौत का आँकड़ा दो लाख के पार
अमरीका में कोरोना संक्रमण से मौत का आँकड़ा दो लाख पार कर गया है.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ अमरीका में संक्रमण के कुल मामले 68 लाख से ज़्यादा हो चुके हैं. दुनिया में सबसे ज़्यादा संक्रमण की संख्या अमरीका में ही है.
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मृतकों की संख्या दो लाख से ऊपर होने को डरावना बताया है मगर उन्होंने साथ ही दावा किया है कि उनके हस्तक्षेप के कारण ये संख्या कम रही.
मार्च में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि अगर अमरीका में मौत का आँकड़ा एक से दो लाख के बीच रहता है तो मतलब देश ने कोरोना से निपटने में अच्छा काम किया है.
पिछले महीने जब देश में 15 ही नए मामले आए थे तब उन्होंने कहा था कि कुछ दिनों में ही ये आँकड़ा शून्य के क़रीब होगा.
लेकिन हाल के दिनों में नॉर्थ डकोटा और यूटा समेत कई राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं.
अमरीका में कोरोना का पहला केस जनवरी में सामने आया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












