मॉनसून सत्र के पहले दिन 17 सांसद कोरोना पॉज़िटिव पाये गए

इमेज स्रोत, ANI
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सांसद मीनाक्षी लेखी और अनंत कुमार हेगड़े समेत 17 सांसद कोरोना से संक्रमित पाये गए हैं. इस संबंध में ज़्यादा जानकारी का इंतज़ार है.
मॉनसून सत्र के दौरान संसद भवन में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
बताया गया है कि बिना कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाये, कोई भी सांसद, कर्मचारी या पत्रकार इस सत्र के दौरान संसद में दाखिल नहीं हो सकता.
लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखाये संसद में प्रवेश ना पा सके.
इसीलिए रविवार को अधिकांश सांसदों के कोविड सैंपल लिये गये थे ताकि जब सोमवार को सत्र की शुरुआत हो, तो उनके पास अपनी कोविड की रिपोर्ट हो.
इन सांसदों के कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने की ख़बर से कुछ देर पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन संसद में कोरोना के बारे में सूचना दे रहे थे.
उन्होंने संसद में कहा कि 'चार महीने के लॉकडाउन की वजह से भारत में कोरोना के क़रीब 14 से 29 लाख केस बचे और 37-78 हज़ार लोगों की जान बचाई जा सकी जो कोविड-19 के कारण हो सकती थी.'
उन्होंने सदन में कहा, "लॉकडाउन के चार महीनों से भारत को हेल्थ इंफ़्रास्ट्रक्चर सुधारने का वक़्त मिला, महामारी के लिए ख़िलाफ़ एक रणनीति बनाने का भी समय मिला, हम बेहतर संसाधन जुटा पाये और पीपीई सूट, एन-95 मास्क और वेंटिलेटर जैसी ज़रूरी चीज़ों के उत्पादन व्यवस्थित कर पाये. अब हम इन चीज़ों को तैयार करने के लिए आत्मनिर्भर हो चुके हैं."
स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में वही पुरानी दलील दी कि भारत प्रति दस लाख लोगों पर कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या को सीमित रखने में सफल रहा है. उन्होंने कहा कि यह दर हमारे यहाँ सबसे कम है.
उन्होंने बताया कि कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले और कोविड-19 से सबसे ज़्यादा मौतें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, असम, केरल और गुजरात में हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी राज्य कोरोना संक्रमण के एक लाख से ज़्यादा मामले दर्ज कर चुके हैं.

इमेज स्रोत, ANI
प्रश्नकाल पर नाराज़ विपक्ष को सरकार का जवाब, हम बहस से भाग नहीं रहे हैं
"ये एक असाधारण परिस्थिति है. जब विधानसभाओं की बैठक एक दिन के लिए नहीं हो पा रही है, हम 800-850 सांसद यहां मिल रहे हैं. सरकार से सवाल पूछने के कई रास्ते हैं. सरकार बहस करने से बच नहीं रही है."
प्रश्नकाल के बिना संसद की कार्यवाही चलाने का मुद्दा सोमवार को शुरू हुए मॉनसून सत्र के पहले दिन इतना गर्म रहा कि संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी को विपक्ष को समझाने के लिए सामने आना पड़ा.
लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रश्नकाल ख़त्म करने पर कहा, "प्रश्नकाल तो स्वर्णकाल होता है लेकिन आप कह रहे हैं कि हालात के कारण इसे नहीं किया जा सकता. आप संसद की कार्यवाही तो चला रहे हैं लेकिन प्रश्नकाल को ख़त्म करके. आप लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर रहे हैं."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नाराज़ सदस्यों को भरोसा दिलाने की कोशिश करते हुए संकेत दिया कि शून्य काल का इस्तेमाल सरकार से सवाल पूछने के लिए किया जा सकता है.
उन्होंने कहा, "ज़्यादातर राजनीतिक दलों के नेता इस बात पर सहमत थे कि प्रश्न काल न हो और शून्यकाल के लिए 30 मिनट का समय रहे. हम अध्यक्ष महोदय की इस फ़ैसले के लिए सराहना करते हैं. मेरी अपील है कि वे सत्र चलाने में सहयोग दें क्योंकि इसका आयोजन एक असाधारण समय में किया जा रहा है."

इमेज स्रोत, ANI
मोदी ने संसद सत्र से पहले सांसदों से की अपील
संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है और उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया के सामने आए. उन्होंने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से कहा कि लंबे अंतराल के बाद सब दिखाई दे रहे हैं और पूछा, "आप सब ठीक है ना, आप और आपके परिवार पर कोई संकट तो नहीं आया?
लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ बोलता, नरेंद्र मोदी संसद सत्र के बारे में बताने लगे. उन्होंने कहा कि "कोरोना भी है और कर्तव्य भी. सभी सांसदों ने कर्तव्य को चुना है इसके लिए उनका अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं."
उन्होंने सेना को लेकर सांसदों से आग्रह किया, "इस सत्र की एक विशेष ज़िम्मेदारी है कि आज जब हमारी सेना के वीर जवान सीमा पर डटे हुए हैं, बुलंद हौसलों के साथ दुर्गम पहाड़ियों में डटे हुए हैं और कुछ समय बाद बर्फ़ भी गिरेगी."
"जिस विश्वास के साथ वो खड़े हैं, मातृभूमि की रक्षा के लिए डटे हुए हैं, ये सदन भी, सदन के सभी सदस्य एक स्वर से, एक भाव से ये संदेश देंगे कि सेना के जवानों के पीछे देश खड़ा है, संसद और सांसदों के माध्यम से खड़ा है, ऐसा मेरा विश्वास है."
उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर पत्रकारों से भी कहा कि "ख़बरें तो आपको मिल जाएंगी लेकिन खुद को ज़रूर संभालना, ये मेरी आपको पर्सनल प्रार्थना है."
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
संसद का सत्र
लोकसभा सत्र की शुरुआत में ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश लद्दाख में चीन की घुसपैठ के मुद्दे पर सत्र को स्थगित करने का प्रस्ताव लेकर आए. सत्र की शुरुआत में ही दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्रवाई एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
दोबारा सत्र शुरू होने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और एआईएमआईएम पार्टी के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रश्न काल के ना होने पर सवाल उठाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इसके बाद डीएमके पार्टी के सांसद टीआर बालू ने नीट परीक्षा के दबाव के चलते 12 छात्रों की आत्महत्या का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ये सभी छात्र ग्रामीण परिवेश के थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
बीजेपी सांसद रवि किशन ने देश में फैल रहे ड्रग्स के कारोबार पर बात की और सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी की कार्रवाई की प्रशंसा की.
आज पहले दिन को छोड़कर संसद की कार्रवाई 15 सितंबर से एक अक्तूबर तक दोपहर 3 से 7 बजे तक चलेगी. शनिवार और रविवार को भी सत्र चलाया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












