चीन ने बताया कहां है अरुणाचल से लापता हुए पांच भारतीय- आज की बड़ी ख़बरें

किरेन रिजीजू

इमेज स्रोत, Getty Images/Hindustan Times

अरुणाचल प्रदेश से लापता पांच भारतीयों की जानकारी अब चीन ने दी है. ये पांच भारतीय चीन की सीमा में पाए गए थे.

केंद्रीय मंत्री और अरूणाचल से सांसद किरेन रिजीजू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया- ''चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने भारतीय सेना के संदेश का जवाब देते हुए ये बताया है कि अरुणाचल से लापता हुए पांच नौजवान चीन की सीमा में पाए गए हैं. उन्हें हमारी अथॉरिटी को सौंपे जाने की पर प्रक्रिया पर काम चल रहा है. ''

सोमवार को इन पांच भारतीयों के लापता होने को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के सवाल का जवाब देते हुए चीन ने कहा था कि वह अरुणाचल को भारत का हिस्सा नहीं मानता, बल्कि यह चीन के दक्षिणी तिब्बत का इलाका है.

एक दिन पहले ही चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिजिएंग ने कहा था, "चीन ने कभी 'कथित' अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी, ये चीन के दक्षिणी तिब्बत का इलाका है. हमारे पास भारतीय सेना की ओर से इस इलाके से पांच लापता भारतीयों को लेकर सवाल आया है लेकिन अभी हमारे पास इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है."

भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी ज़िले से पांच लोगों के 'पीपुल्स लिबरेशन आर्मी' (पीएलए) के सैनिकों द्वारा कथित तौर पर अपहरण किए जाने के मुद्दे को चीनी सेना के समक्ष उठाया था. जिसका जवाब मंगलवार को चीन की ओर से दिया गया है.

रिया चक्रवर्ती हुईं गिरफ़्तार

रिया चक्रवर्ती

इमेज स्रोत, Hindustan Times

रिया चक्रवर्ती को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ़्तार कर लिया है. सुशांत सिंह के मामले में ड्रग्स एंगल के सामने आने के बाद बीते कुछ दिनों से एनसीबी उनसे पूछताछ कर रही थी. उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को एनसीबी पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है.

रिया की गिरफ़्तारी की पुष्टि न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा के हवाले से की है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

5 सितंबर को शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर रहे सैमुएल मिरांडा को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने गिरफ़्तार कर किया था.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ये तीसरी गिरफ़्तारी है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई कर रही है लेकिन यह गिरफ़्तारी एनसीबी ने ड्रग्स के लेन-देन के मामले में की है.

गिरफ़्तार करने के बाद रिया को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

सीबीआई की जांच में ही नशे के कारोबार से जुड़े कुछ नाम सामने आए थे जिसके बाद एनसीबी ने मामले की जांच शुरू की थी.

एनसीबी ने कड़ियों को जोड़ते हुए पहले ड्रग्स के कारोबार से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ की थी और कुछ को कथित तौर पर हिरासत में भी लिया है.

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच तीन केंद्रीय जांच एजेंसियां कर रही हैं. पैसों के लेन-देन का मामला ईडी, मौत का मामला सीबीआई और ड्रग्स से जुड़े मामले की जांच एनसीबी कर रही है.

बेलारूसः विपक्षी नेता मारिया क्लासनिकोव को हिरासत में लिया गया

बेलारुस

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

बेलारूस की विपक्षी नेता मारिया क्लासनिकोव को बेलारूस-यूक्रेन सीमा से कथित तौर पर हिरासत में लिया गया है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ मारिया को मंगलवार की सुबह ही यूक्रेन सीमा पर हिरासत में लिया गया है.

मारिया उन तीन महिलाओं में शामिल हैं जो विद्रोह प्रदर्शनों का हिस्सा हैं और जिन्होंने राष्ट्रपति एलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों का नया दौर शुरू किया है.

भारत, कोरोना संक्रमण

इमेज स्रोत, REUTERS/Francis Mascarenhas

भारतः 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 75,809 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 75,809 नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,80,423 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में देश में महामारी ने 1133 लोगों की जान भी ली है.

भारत में इस समय कोरोना संक्रमण के 8,83,697 सक्रिय मामले हैं और 33,23,951 लोग ऐसे हैं जो संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना महामारी ने देश में अब तक 72,775 लोगों की जानें भी ली हैं.

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 16,429 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 923,641 हो गई है.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2077 नए मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 193526 हो गई है.

इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च का कहना है कि सोमवार को देश में कोरोना टेस्ट के लिए 10,98,621 सैपल्स की जांच की गई. इसके साथ ही अब तक 506,50,128 सैंपल्स का अब तक कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर

इमेज स्रोत, ANI

ईरान होते हुए रूस जाएँगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा में लेने के लिए मंगलवार को रवाना हो रहे हैं.

ये कोरोना महामारी के बाद से विदेश मंत्री जयशंकर का पहला विदेश दौरा है.

इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री थोड़े समय के लिए तेहरान में भी रुकेंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि विदेश मंत्री अपने ईरानी समकक्ष मोहम्मद जवाद ज़ारिफ़ से मिल सकते हैं.

इससे पहले शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मॉस्को की यात्रा की थी जहाँ उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लिया था.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक में रूस ने ये बात दोहराई है कि वो पाकिस्तान को हथियारों की बिक्री नहीं करेगा.

राजनाथ सिंह भी लौटते समय तेहरान होते हुए आए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)