सोनू सूद से प्रेरणा: आदिवासियों ने वो किया जो सरकारें नहीं कर सकीं

सोनू सूद

इमेज स्रोत, Sonu Sood/Facebook

    • Author, पद्मा मीनाक्षी
    • पदनाम, बीबीसी तेलुगू संवाददाता

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना महामारी के इस दौर में जिस तरह से लोगों की मदद की और अब भी जिस तरह से वो अलग-अलग तरीक़े से अलग-अलग ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, वो हम सबके सामने है. लेकिन आंध्र प्रदेश के आदिवासी गांवों के युवाओं ने जो किया है वो भी मिसाल है.

सोनू सूद से प्रेरित होकर गांव के युवाओं ने अपने गांव में सड़क निर्माण का फ़ैसला लिया और वो भी बिना किसी अधिकारी और सरकारी मदद के.

आंध्र प्रदेश राज्य के विज़ियनगरम ज़िले के सालुरू मंडल के आदिवासी गांव कोडामा, चिंतामाला, बारा, सिरीवारा बीते 70 सालों से अलग-थलग और मुख्य भूमि से कटे हुए थे.

गांव वालों को सबसे नज़दीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए भी पांच किलोमीटर का रास्ता पैदल पार करना पड़ता है.

कोडामा गांव समुद्र तल से क़रीब 158 मीटर की ऊंचाई पर है और इसका निकटस्थ कस्बा सालुरू क़रीब 50 किलोमीटर दूर है.

आंध्र प्रदेश

इमेज स्रोत, Appala Naidu

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो जाती थी मौत

ऐसे बहुत से मामले रहे हैं जब गर्भवती महिलाओं और बीमार को डोली में बिठाकर या लिटाकर अस्पताल तक ले जाना पड़ा. कई बार तो मरीज़ या गर्भवती की रास्ते में ही मौत भी हो गई और वो अस्पताल तक नहीं पहुंच सके.

प्रजा चैतन्य वेदिका एक ग़ैर-सरकारी संस्था है. इस संस्था के अध्यक्ष कलिसेट्टी अपाला बताते हैं कि कई बार तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीज़ों ने दम तोड़ दिया.

यह संस्था सड़क बनाने के काम में गांववालों की मदद कर रही है. हालांकि ऐसा नहीं है कि सरकार से गुहार नहीं लगाई गई.

गांव के आदिवासी नेता मालाती डोरा बताते हैं कि सड़क बनाने को लेकर कई याचिकाएं सरकार को भेजी गईं लेकिन इस दिशा में अधिकारियों की ओर से कोई प्रयास होता नहीं दिखा.

वीडियो कैप्शन, सोनू सूद ने खेत जोतने वाली बहनों के लिए भेजा ट्रैक्टर
आंध्र प्रदेश

इमेज स्रोत, Appala Naidu

महिलाओं ने गहने तक गिरवी रखे

कोडामा और चिंतामाला गांवों में क़रीब 250 परिवार रहते हैं और यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती और इससे जुड़े काम-धंधे हैं.

वो कहते हैं, ''तकनीकी ने बहुत तरक्की की है और गांव में स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी बढ़ी है. इसका एक फ़ायदा यह भी हुआ है कि वीडियो आदि देखकर, पढ़कर युवाओं को काफी लाभ हुआ है और उनमें जागरुकता बढ़ी है.''

अपाला नायडू बताते हैं ''बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौर में जिस तरह से प्रवासी मज़दूरों के लिए काम किया उसने यहां के युवाओं को काफी प्रभावित किया. सोनू सूद ने जो भी कुछ किया उससे प्रेरणा लेकर गांव के युवाओं ने फ़ैसला किया कि वो ख़ुद ही अपने गांव की सड़क बनाएंगे और वो भी बिना किसी पर निर्भर हुए.''

नायडू ने बताया कि विचार को हक़ीक़त में बदलने के लिए युवाओं ने गांववालों की मदद से ही फंड जमा करने का फ़ैसला किया. अच्छी बात यह भी रही कि किसी भी गांववाले ने इसका विरोध नहीं किया और सभी इसके लिए तैयार हो गए.

वीडियो कैप्शन, सोनू सूद के लिए पाकिस्तान से आया ख़ास पैग़ाम...

गांववालों ने अपनी तरफ़ से कुल 20 लाख रुपये जमा किये और हर परिवार ने अपनी क्षमता के अनुरूप हज़ार रुपये से लेकर 20 हज़ार रुपये तक का सहयोग किया.

क़रीब 10 लाख रुपये तक की रकम स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों से मिली ताकि जो सोचा उसे अंजाम तक पहुंचाया जा सके. इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 30 लाख रुपये की ज़रूरत थी.

मालाती डोरा बताते हैं कि कुछ महिलाओं ने तो इसके लिए अपने गहने तक गिरवी रख दिये.

गांववालों ने आंध्र प्रदेश के सिरिवारा, चिंतामाला से लेकर ओडिशा के सबकुमारी तक के लिए छह किलोमीटर और कोडामा से बारी तक के लिए पांच किलोमीटर तक की सड़क बिछाई.

वीडियो कैप्शन, सोनू सूद ने मज़दूरों और सरकार पर क्या कहा, क्या अब वो राजनीति में आएंगे?

चूंकि यह रास्ता आरक्षित वन क्षेत्र से होकर जाता है तो ऐसे में किसी भी निर्माण संबंधी काम के लिए वन अधिनियमों में संशोधन की ज़रूरत थी और अधिकारियों ने उन्हें बताया भी इस योजना को कार्यान्वित करने के मार्ग में बहुत सी अड़चनें हैं.

कई बार अपील करने के बावजूद सड़क निर्माण के कार्य में कोई प्रगति होती नहीं दिखी. ऐसे में युवाओं ने ज़िम्मेदारी उठाई और इस पूरे काम को सिर्फ़ दो महीने के समयांतराल में पूरा करके दिखाया.

सोनू सूद ने भी गांववालों के इस प्रयास की सराहना करते हुए ट्वीट किया.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

उन्होंने इसके बाद 24 अगस्त को भी एक ट्वीट किया और लिखा कि वो जल्दी ही गांव आएंगे.

आंध्र प्रदेश पंचायती राज इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की जुलाई साल 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत राज्य के ग्रामीण इलाक़ों में 14,564 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य था, जो 1309 बस्तियों को जोड़ता.

500 से अधिक लोगों को मैदानी और 250 से अधिक लोगों को पहाड़ी इलाक़ों में लाभांवित करता.

हालांकि आंध्र प्रदेश में योजना का क़रीब 90 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है लेकिन फिर भी राज्य की बहुत सी ग्रामीण बस्तियां अब भी इसके तहत जुड़ नहीं सकी हैं.

जुलाई 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक़, क़रीब 47,745 बस्तियों में से क़रीब 10,605 बस्तियां 90 फ़ीसदी काम पूरा हो जाने के बाद भी जुड़ नहीं सकी हैं.

वीडियो कैप्शन, लॉकडाउन में फंसे मज़दूरों को घर भेजने सोनू सूद खुद रेलवे स्टेशन आ गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)