खेल पुरस्कारों की घोषणा, रोहित शर्मा-विनेश फोगाट समेत 5 को खेल रत्न पुरस्कार - आज की बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Ashley Allen
खेल पुरस्कारों की शुक्रवार शाम को घोषणा हो गई. शीर्ष खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार इस बार कुल पांच खिलाड़ियों को दिया गया है.
खेल रत्न पुरस्कार क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा, पैरा एथलेटिक्स मरियप्पन टी, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट और हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल को दिया गया है.
वहीं, अर्जुन पुरस्कार इस बार 27 खिलाड़ियों को दिया गया है. इसमें तीरंदाज़ी, एथलेटिक्स, फ़ुटबॉल, गोल्फ़, घुड़सवारी, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो, नौकायान, टेनिस, टेबल-टेनिस, शीतकालीन खेलों, पैरा स्विमिंग, पैरा एथलेटिक्स और पैरा शूटिंग के एक-एक खिलाड़ी को यह पुरस्कार दिया गया है.
वहीं, बैडिमंटन, बॉक्सिंग, क्रिकेट, हॉकी, शूटिंग, कुश्ती के 2-2 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया गया है.
एथलेटिक्स में धावक दुती चंद और क्रिकेट में इशांत शर्मा और दीप्ति शर्मा को अर्जुन पुरस्कार मिला है.
द्रोणाचार्य पुरस्कार लाइफ़ टाइम श्रेणी में 8 लोगों और रेगुलर कैटेगरी में 5 लोगों को दिया गया है.
तीरंदाज़ी में धर्मेंद्र तिवारी को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया है. खेल पुरस्कारों की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
सुशांत सिंह राजपूत केस: सीबीआई टीम ने मुंबई में शुरू की पूछताछ

इमेज स्रोत, Prodip Guha/Hindustan Times
फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई पहुँच गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, गुरुवार को दिल्ली से मुंबई पहुँचे सीबीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह सांताक्रूज़ में एक बैठक की.
इसके कुछ देर बात सीबीआई टीम पूछताछ के लिए एक अज्ञात शख़्स को गाड़ी में बिठाकर उस गेस्टहाउस में ले गई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सीबीआई की एक दूसरी टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुँची और जाँच से जुड़ी कुछ जानकारियां हासिल की. उम्मीद है कि सीबीआई को मुंबई पुलिस इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज़ भी आज हवाले कर देगी.
सीबीआई की एक टीम सुशांत सिंह के घर भी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुशांत सिंह की मौत की जाँच सीबीआई के हवाले की थी.
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे. पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की थी. मुंबई पुलिस इस मामले की जाँच कर रही थी.
इस मामले में सुशांत के क़रीबी दोस्तों और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है. लेकिन फिर सुशांत के पिता की माँग पर बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से सीबीआई जाँच की सिफ़ारिश की. केंद्र सरकार ने सीबीआई को जाँच सौंप दी लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँचा.
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जाँच का ज़िम्मा सौंपा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















