चीन का नाम लिए बिना राष्ट्रपति कोविंद ने संबोधन में साधा निशाना

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

इमेज स्रोत, DD NEWS

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संबोधन में गलवां घाटी में चीन के साथ हुए संघर्ष का ज़िक्र करते हुए बिना नाम लिए चीन पर निशाना साधा.

राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसे समय जब जब विश्व कोरोना महामारी की चुनौती से जूझ रहा है, तब पड़ोसी ने चालाकी की.

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा," आज जब विश्व समुदाय के समक्ष आई सबसे बड़ी चुनौती से एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है, तब हमारे पड़ोसी ने अपनी विस्तारवादी गतिविधियों को चालाकी से अंजाम देने का दुस्साहस किया."

राष्ट्रपति ने साथ ही गलवां घाटी में हुए संघर्ष में मारे जाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

उन्होंने कहा,"उनके शौर्य ने यह दिखा दिया है कि यद्यपि हमारी आस्था शांति में है, फिर भी यदि कोई अशांति उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा. हमें अपने सशस्त्र बलों, पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों पर गर्व है जो सीमाओं की रक्षा करते हैं, और हमारी आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं."

राजस्थान: गहलोत सरकार ने विश्वास मत किया हासिल

पायलट-गहलोत

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़ाइल तस्वीर

राजस्थान में शुरू हुए विधानसभा सत्र में अशोक गहलोत सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. इसके साथ ही सरकार पर मंडरा रहा संकट ख़त्म हो गया है.आज से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरु हो गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधानसभा को 21 अगस्त तक स्थगित कर दिया हैं. 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 107 विधायक हैं. उसे कुछ निदर्लीय विधायकों का समर्थन भी प्राप्त हैं. वहीं, बीजेपी की सदन में 72 सीटे हैं. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावती तेवर दिखाने के बाद से राजस्थान सरकार पर ख़तरा बना हुआ था. लेकिन, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के दखल के बाद सचिन पायलट की नाराज़गी को दूर कर दिया गया. गुरुवार को अशोक गहलोत के जयपुर स्थित निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी. इसमें सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ शामिल हुए थे.

सचिन पायलट और अशोक गहलोत

इमेज स्रोत, ANI

बैठक में गहलोत ने कहा, "हम लोग उन 19 विधायकों (सचिन पायलट और उनके 18 समर्थक) के बग़ैर भी सदन में बहुमत साबित कर देते, लेकिन उससे हमें ख़ुशी नहीं होती, क्योंकि अपने तो अपने होते हैं."गहलोत ने विधायकों से पुरानी बातों को भूलने के लिए कहा. सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने एक दूसरे से मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया.राज्य सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि सरकार के द्वारा लाया गया विश्वास मत प्रस्ताव बहुत अच्छे बहुमत के साथ पारित हो गया. विपक्ष की कई कोशिशों के बावजूद नतीजा सरकार के पक्ष में आया. उन्होंने कहा, "सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया जा रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि रोडमैप की जल्दी घोषणा होगी."

प्रणब मुखर्जीः हालत गंभीर, पर सेहत और नहीं बिगड़ी है - बेटी ने दिया अपडेट

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

इमेज स्रोत, TWITTER@CITIZNMUKHERJEE

इमेज कैप्शन, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया है कि उनके पिता की हालत अब भी गंभीर है लेकिन बिगड़ी नहीं है.

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर लिखा, “बिना चिकित्सकीय शब्दावलियों में जाते हुए मैंने पिछले दो दिनों में जो समझा है वो ये है कि मेरे पिता की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, वो बिगड़ी नहीं है. रोशनी के सामने उनकी आंखें थोड़ी प्रतिक्रिया कर रही हैं, उनमें सुधार दिख रहा है.”

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, “मैं सामूहिक प्रार्थनाओं से मिलने वाली ऊर्जा पर विश्वास करती हूं. इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े रहने वालों को मेरा आभार. अपनी प्रार्थनाएं ज़ारी रखें.”

इस दौरान, आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने शुक्रवार सुबह जानकारी दी है कि प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं आया है. पूर्व राष्ट्रपति इस अस्पताल में भर्ती हैं.

गुरुवार को शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता की सेहत को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज किया था.

उन्होंने ट्वीट किया था, “मेरे पिता को लेकर चल रहीं अफवाहें गलत हैं. कृप्या मुझे फोन ना करें क्योंकि मुझे अपने पिता के बारे में अस्पताल से मिल रही जानकारी के लिए अपना फोन फ्री रखना है.”

प्रणब मुखर्जी की हालत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वो कोरोना पॉज़िटिव भी पाए गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)