दिल्ली के कोविड सेंटर में नाबालिग से रेप, वीडियो बनाने का आरोप

इमेज स्रोत, DIBYANGSHU SARKAR
- Author, भूमिका
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
भारत की राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े कोविड सेंटर 'सरदार पटेल कोविड सेंटर' में कोविड पॉज़ीटिव नाबालिग के साथ कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है.
सेंटर में ही इलाज करा रहे 19 साल के एक युवक पर रेप करने का आरोप है और उसके एक अन्य साथी पर रेप का वीडियो बनाने का.
कथित तौर पर रेप की घटना उस समय हुई जब युवती देर रात वॉशरूम जा रही थी. इस मामले के दोनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
साउथ दिल्ली के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस परविंदर सिंह ने घटना की पुष्टि की है.
बीबीसी से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह मामला 15 जुलाई का है और उनके संज्ञान में 16 जुलाई को आया.
उन्होंने बताया, “यह मामला हमारे संज्ञान में 16 जुलाई को आया. लड़की की उम्र 14 साल है. मुख्य अभियुक्त और उसका साथी 18-19 साल के हैं.”
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 376 व पॉक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ़ चल्ड्रेन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफ़ेस) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जाँच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि पीड़िता को दूसरी जगह शिफ़्ट कर दिया गया है. दोनों अभियुक्तों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है.
घटना की सूचना
चूंकि पीड़िता और अभियुक्त कोविड पॉज़ीटिव हैं इसलिए प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
लेकिन कोविड सेंटर में तो सिर्फ़ मरीज़ ही मौजूद होते हैं, तो उन्हें इस घटना की सूचना कैसे मिली?
इस सवाल के जवाब में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस परविंदर सिंह ने बताया कि सेंटर की तरफ़ से ही उन्हें इस घटना की सूचना दी गई थी.
सेंटर से जुड़े एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बीबीसी को बताया कि यह मामला क़रीब एक सप्ताह पुराना है और इस मामले में जाँच चल रही है.
उन्होंने कहा, "यह मामला 15-16 जुलाई की रात का है. लड़की वॉशरूम जा रही थी और तभी यह घटना हुई."
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अगले दिन सेंटर में मौजूद डॉक्टरों को इसकी सूचना दी. जिसके तुरंत बाद डॉक्टरों ने पुलिस को इस बारे में अवगत करा दिया था.
उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की और दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है और एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है.
तो क्या कोविड सेंटर में महिला-पुरुष एक साथ रहते हैं?

इमेज स्रोत, ANI
इस सवाल के जवाब में वो कहते हैं कि ये खुले इलाक़े हैं, जहाँ कोविड मरीज़ों के लिए बेड की व्यवस्था की गई है.
महिला और पुरुष के वर्गीकरण पर वो कहते हैं कि इस संबंध में व्यावहारिक दृष्टि से एक सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित हैं तो वे चाहते हैं कि उनके बेड साथ-साथ हों.
मसलन, माँ-बेटा या बहन-भाई हैं, तो वे चाहते हैं कि साथ रहें. कई मरीज़ ऐसे आते हैं, जो कभी अकेले नहीं रहे तो वे परिवार के साथ ही रहने की ज़िद करते हैं.
हालाँकि वे इस बात पर भी ज़ोर देते हैं कि सुरक्षा के सभी इंतज़ाम किए गए हैं और इस घटना के सामने आने के बाद इसे और बढ़ा दिया गया है.
राजधानी दिल्ली में किसी कोविड सेंटर में आया यह अपने तरह का पहला मामला है. लेकिन इससे पूर्व बिहार में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें एक युवती ने अपने साथ रेप की शिकायत की थी.
बिहार के ही एक अन्य मामले में एक महिला के परिवार वालों ने कोविड सेंटर के वॉर्ड ब्वॉय पर दुराचार करने का आरोप लगाया था. इस मामले में बाद में महिला की मौत हो गई थी.
सबसे अधिक क्षमता वाला कोविड सेंटर

इमेज स्रोत, Getty
साउथ दिल्ली के छत्तरपुर इलाक़े में बना यह कोविड सेंटर भारत का सबसे अधिक क्षमता वाला कोविड सेंटर है.
सरदार पटेल कोविड सेंटर राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर में बना है और इसके संचालन की ज़िम्मेदारी आईटीबीपी के हवाले है. आईटीबीपी ही इसकी नोडल एजेंसी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इससे पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 28 जून को छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बनाए गए सरदार पटेल कोविड सेंटर का दौरा कर इसकी तैयारियों की समीक्षा की थी.
अमित शाह ने कहा था कि 10,000 बिस्तर वाला यह कोविड केयर सेंटर दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत प्रदान करेगा.
इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, गृह सचिव अजय भल्ला सहित केंद्र और दिल्ली सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना महामारीः क्या है रोगियों में दिख रहे रैशेज़ का रहस्य
- कोरोना वायरसः वो शहर जिसने दुनिया को क्वारंटीन का रास्ता दिखाया
- कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच इतनी मुश्किल क्यों है?
- कोरोना संकट: गूगल, फ़ेसबुक, ऐपल और एमेज़ॉन का धंधा कैसे चमका
- कोरोना वायरसः वो छह वैक्सीन जो दुनिया को कोविड-19 से बचा सकती हैं
- कोरोना वायरस: संक्रमण से बचने के लिए इन बातों को गाँठ बांध लीजिए
- कोरोना वायरस: सरकार का आरोग्य सेतु ऐप कितना सुरक्षित


(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















