भारत-चीन सीमा पर पैगोंग सो, डेपसांग में अब भी हैं चीनी सैनिक: प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, TAUSEEF MUSTAFA/AFP via Getty Images
लद्दाख में चल रही डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया के प्रारंभिक वेरिफ़िकेशन के बाद भारतीय एजेंसियों को पता चला है कि हॉट स्प्रिंग्स, पैंगोंग सो और डेपसांग की अहम जगहों पर अभी भी चीनी सैनिक मौजूद हैं.
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक ख़बर के अनुसार सूत्रों से अख़बार को पता चला है कि कई जगहों से चीनी सैनिकों की पहले के मुकाबले संख्या कम हो गई है लेकिन कुछ जगहों पर चीनी दावों और ज़मीनी हकीकत में फर्क देखा गया है.
अख़बार कहता है कि वेरिफ़िकेशन करने पर पता चला है कि हॉट स्प्रिंग के पास पट्रोल पॉइंट 15 पर चीनी तंबू और ढांचे लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल के कम से कम दो किलोमीटर भीतर तक अभी भी बने हुए हैं.
एक अधिकारी ने अख़बार को बताया कि, "पट्रोल पॉइंट 15 से पीछे हटने पर चीनी सैनिक राज़ी हुए थे लेकिन ज़मीनी हकीकत की जांच करने पर पता चला कि वो अभी भी लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल के दो किलोमीटर भीतर मौजूद हैं."
उन्होंने बताया कि हाल में कमांडर-लेवल की बातचीत के चौथे दौर में भारत ने डेपसांग और पैंगोंग सो के मुद्दे पर बात की है.
भारत चीन के बीच सीमा विवाद सुलझाने को लेकर दोनों देशों के नेताओं की हाल में बात हुई थी जिसमें दोनों देशों के बीच डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी थी.
अख़बार कहता है कि उसे पता चला है कि डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया अपने आप में जटिल काम है और इस कारण इसमें कुछ देरी हो सकती है. हालांकि आपसी भरोसा बढ़ाने के लिए दोनों देश हॉट स्प्रिंग्स पर अपने सैनिकों की संख्या पचास-पचास तक करने और बाक़ी सैनिकों को पीछे हटाने पर सहमत हुए हैं.
अख़बार कहता है कि अधिकारियों का कहना है कि गलवान घाटी और गोगरा में चीनी सैनिकों की संख्या में बड़ी कमी देखी गई है.

इमेज स्रोत, TAUSEEF MUSTAFA/AFP via Getty Images
5 अगस्त को रखी जा सकती है अयोध्या राम मंदिर की नींव
अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखने और इसका निर्माण कार्य शुरू करने के लिए राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने औपचारिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का फ़ैसला किया है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक ख़बर के अनुसार शनिवार को ट्रस्ट ने 5 अगस्त को मंदिर के भूमि पूजन ओर नींव रखने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने का फ़ैसला किया है. राम मंदिर को लेकर आए सप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद ट्रस्ट द्वारा आयोजित ये पहली हाई लेवल बैठक थी.
अख़बार कहता है कि भूमिपूजन की तारीख को लेकर अहम बैठक हुई थी जिसमें दो तारीखों 3 अगस्त और 5 अगस्त को लेकर बात हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव और मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा भी शामिल हुए थे.
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के हवाले से अख़बार लिखता है कि ये काम किस तारीख को होगा इसका फ़ैसला प्रधानमंत्री का दफ्तर करेगा.
उन्होंने कहा इसके बाद मंदिर निर्माण के लिए देशव्यापी अभियान छेड़ा जाएगा और इसके लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए 10 करोड़ परिवारों से संपर्क किया जाएगा.

इमेज स्रोत, SHAMIM A ARZOO
शिखर अग्रवाल के साथ दिखे बीजेपी नेता
बीजेपी ने बुलंदशहर में आयोजित प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना अभियान को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद इससे दूरी बनाते हुए ज़रूरी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना अभियान की एक बैठक के दौरान बीजेपी के बुलंदशहर ज़िला अध्यक्ष अनिल सिसौदिया बुलंदशहर हिंसा मामले में अभियुक्त शिखर अग्रवाल के साथ नज़र आए थे. दोनों की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सिसौदिया अग्रवाल को एक पत्र देते हुए दिख रहे हैं.
अख़बार के अनुसार इस पत्र में अग्रवाल को प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना अभियान का महासचिव बनाए जाने का ज़िक्र था. इसके साथ ही पत्र में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, गिरिराज सिंह और धर्मेंद्र प्रधान आदि बीजेपी नेताओं का नाम भी लिखा हुआ है.
सिसौदिया ने इस मामले में विवाद खड़ा होने के बाद कहा है कि उन्हें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बुलाया गया था और अग्रवाल को चेहरे से नहीं जानते थे.
अख़बार के अनुसार बुलंदशहर की बीजेपी यूनिट के महासचिव संजय गुर्जर ने अग्रवाल को दिए गए पत्र में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बयान होने पर कहा है कि सभी विकल्प खुले हैं जिनमें क़ानूनी विकल्प भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, SAURABH SHARMA/SUMIT SHARMA
दो महिलाओं के आत्मदाह मामले में तीन गिरफ़्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने अमेठी की रहने वालीं पचास वर्षीय माँ और 28 वर्षीय बेटी के आत्मदाह करने की कोशिश के मामले में एआईएमआईएम नेता कादीर ख़ान समेत दो अन्य लोगों को गिरफ़्तार किया है.
गिरफ़्तार किए जाने वाले तीन में से दो लोग पीड़ित महिलाओं के परिचित हैं. कादीर ख़ान एआईएमआईएम के सदस्य हैं. वहीं, पुलिस एक अनूप पटेल नाम के एक शख़्स की तलाश भी कर रही है जो कि एक पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता हैं.
अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के मुताबिक़, पुलिस ने दावा किया है कि ख़ान ने महिलाओं को विधानसभा के सामने आत्महत्या करने की कोशिश करने के लिए उकसाया ताकि पुलिस उनके मामले को गंभीरता से ले.
जांचकर्ताओं के मुताबिक़, दोनों महिलाओं का अमेठी में अपने पड़ोसी के साथ पानी से जुड़ा विवाद था. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ एफआईआर भी करवा रखी थी लेकिन महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके लिए कुछ नहीं किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















