गूगल कंपनी भारत में करेगी 75 हज़ार करोड़ का निवेश

इमेज स्रोत, Getty Images
गूगल कंपनी भारत में लगभग 75 हज़ार करोड़ का निवेश करेगी. कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार का गूगल फ़ॉर इंडिया के सालाना कार्यक्रम में इसकी घोषणा की.
कोरोना के कारण इस बार ये कार्यक्रम वर्चुअल हुआ.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
सुंदर पिचाई ने इस अवसर पर कहा कि भारत की डिजिटल अर्थव्यस्था को बढ़ावा देने के लिए गूगल कंपनी 10 अरब अमरीकी डॉलर यानी क़रीब 75 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश करेगी.
पिचाई ने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में ऑनलाइन लाइफ़लाइन बन गई है.
सुंदर पिचाई के अनुसार गूगल कंपनी का ये फ़ैसला दर्शाता है कि विदेशी निवेश के मामले में भारत आकर्षण का एक केंद्र बनता जा रहा है.
पिचाई ने ये भी कहा कि गूगल के निवेश से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजिट इंडिया' परियोजना को पूरा करने में बहुत मदद मिलेगी.
केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने भी कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित किया.
गूगल फ़ॉर इंडिया सबसे पहली बार साल 2015 में आयोजित किया गया था. उसके बाद से हर साल ये कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है. सोमवार को गूगल फ़ॉर इंडिया का छठा कार्यक्रम था.
इन कार्यक्रमों में गूगल कंपनी भारत में अपने भविष्य की योजना के बारे में लोगों को बताती है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुंदर पिचाई से बात की. मोदी ने इस बारे में ट्वीट कर बताया कि उनकी और सुंदर पिचाई की कई मुद्दों पर बात हुई. इनमें कोरोना के साथ तकनीक की महत्ता पर भी चर्चा हुई.
मोदी ने कहा कि उन्होंने पिचाई से भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का किस तरह से इस्तमाल किया जा सकता है, इस तरह के कई मुद्दों पर चर्चा की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
सुंदर पिचाई से बातचीत के बारे में मोदी ने तीन ट्वीट किए.
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने लिखा, "बातचीत के दौरान सुंदर पिचाई और मैंने उस नई कार्यसंस्कृति के बारे में चर्चा की जो COVID-19 के समय में उभर रही है. इस वैश्विक महामारी ने खेल जैसे क्षेत्रों में जो चुनौतियां ला दी है, हमने उनपर चर्चा की. हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व पर भी चर्चा की."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
गूगल की तारीफ़ करते हुए मोदी ने लिखा कि भारत में शिक्षा और डिजिटल भुगतान जैसे क्षेत्रों में गूगल के प्रयासों के बारे में जानकर उन्हें बेहर ख़ुशी हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












