भारत-नेपाल तनाव के बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने क्या कहा - आज की बड़ी ख़बरें

शाह महमूद क़ुरैशी

इमेज स्रोत, Andrea Verdelli

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने भारत-नेपाल तनाव के बीच एक ट्वीट किया है. हालांकि उनके ट्वीट में भारत-नेपाल तनाव को लेकर कुछ नहीं है लेकिन उन्होंने नेपाल से पाकिस्तान की क़रीबी जताने की कोशिश ज़रूर की है.

क़ुरैशी ने नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन को लेकर ट्वीट किया है लेकिन नेपाल में वैसी भयानक बाढ़ भी नहीं आई है.

क़ुरैशी ने अपने ट्वीट में कहा है, ''बाढ़ और भूस्खलन से उपजे संकट को लेकर हम नेपाल के लोगों के प्रति संवेदना जताते हैं. हम नेपाल की जनता के साथ खड़े हैं और जो परिवार प्रभावित हुए हैं उनके लिए हम दुआ मांगते हैं.''

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

क़ुरैशी के इस ट्वीट का कुछ नेपाली ट्विटर यूज़र ने स्वागत किया है. गोर्खाली ठिटो नाम के एक यूज़र ने लिखा है- शुक्रिया पाकिस्तान.

नेपाल में पिछले दो दिनों में ठीक-ठाक बारिश हुई है और भूस्खलन भी हुए हैं. नेपाली अख़बार काठमांडू पोस्ट के अनुसार इससे एक दर्जन लोगों की मौत हुई है.

भारत और नेपाल में सीमा विवाद के कारण तनाव चल रहा है. नेपाल ने 22 मई को नया नक्शा जारी किया था और लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी को अपना हिस्सा बताया था.

इससे पहले भारत ने भी अपना नक्शा जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद अपडेट किया था. पूरे मामले में पाकिस्तान ने नेपाल का समर्थन किया था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान भी भारत पर नेपाल को लेकर निशाना साध चुके हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

केरल सोना तस्करी मामला: संदिग्ध महिला पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज

केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले की जांच एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) को सौंपे जाने के बाद शुक्रवार को संदिग्ध महिला के ख़िलाफ़ ग़ैरक़ानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया.

एनआईए ने यह जानकारी केरल हाईकोर्ट को दी है.

इस महिला की भूमिका को डिप्लोमैटिक बैगेज के ज़रिए सोने की तस्करी के मामले में संदिग्ध माना जा रहा है और वो इस मामले में वांछित है.

गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी थी और कहा था कि यह एक संगठित तस्करी का अभियान है जिसके राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं.

क्या है मामला

रविवार को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीमा शुल्क अधिकारियों ने क़रीब 30 किलो सोना बरामद किया था. इसकी क़ीमत क़रीब 13.5 करोड़ बताई जा रही है.

यह सोना डिप्लोमैटिक चैनल के ज़रिए राजनयिक बैग में रखकर लाया जा रहा था. लेकिन यह मामला इतना तूल पकड़ता जा रहा है कि इसने कोरोना संक्रमण से सबका ध्यान हटा दिया है.

जो व्यक्ति यह सोना लेने गया था उसकी पूछताछ से एक रहस्यमय लेकिन शक्तिशाली महिला का नाम सामने आ रहा है. ये मामला कितना अहम होता जा रहा है इसका इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री पी. विजयन को अपने प्रधान सचिव एम. शिवशंकर को उनके पद से हटाना पड़ा.

मोदी

इमेज स्रोत, Twitter

रीवा में सोलर पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के रीवा में सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. यह एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट है.

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि इस सोलर प्लांट से मध्य प्रदेश के लोगों को, यहां के उद्योगों को तो बिजली मिलेगी ही साथ ही दिल्ली में मेट्रो रेल तक को इसका लाभ मिलेगा.

इसके अलावा शाजापुर, नीमच और छतरपुर में भी बड़े सोलर पावर प्लांट पर काम चल रहा है.

प्रधानमंत्री ने सोलर एनर्जी का महत्व बताते हुए कहा कि सौर ऊर्जा आज की ही नहीं बल्कि 21वीं सदी की ऊर्जा ज़रूरतों का एक बड़ा माध्यम होने वाला है क्योंकि सौर ऊर्जा, श्योर है, प्योर है और सिक्योर है.

उन्होंने कहा, "जब हम रीन्यूएबल एनर्जी के बड़े प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं, तब हम ये भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि साफ-सुथरी ऊर्जा के प्रति हमारा संकल्प जीवन के हर पहलू में दिखे. हम कोशिश कर रहे हैं कि इसका लाभ देश के हर कोने, समाज के हर वर्ग, हर नागरिक तक पहुंचे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)